Question :

तालाबों द्वारा सिंचित क्षेत्र किस राज्य में सर्वाधिक है?


A) तमिलनाडु
B) उड़ीसा
C) पश्चिमी बंगाल
D) कर्नाटक

Answer : A

Description :


तालाबों द्वारा सिंचित क्षेत्र सर्वाधिक तमिलनाडु में है।


Related Questions - 1


___________से __________की ओर जाते हुए दिन और रात की अवधि में अन्तर बढ़ता जाता है।


A) भूमध्य रेखा, ध्रुवों
B) ध्रुवों, भूमध्य रेखा
C) कर्क रेखा, भूमध्य रेखा
D) मकर रेखा, कर्क रेखा

View Answer

Related Questions - 2


ऐसा माना जाता है कि थार मरुस्थल का विस्तार हो रहा है। मरुस्थल के विस्तार को रोकने का सबसे कारगर उपाय होगा।


A) वन रोपण
B) कृत्रिम वर्षो
C) नहरों द्वारा सिंचाई
D) इस क्षेत्र का पशु चारण के लिए उपयोग

View Answer

Related Questions - 3


गंगा-सिंधु मैदान में कौन सी मिट्टी सबसे अधिक पाई जाती है 


A) पोडजोल
B) जलोढ़
C) लैटराइट
D) रेगुर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से लैटेराइट मिट्टी कहां पायी जाती है?


A) तमिलनाडु
B) कर्नाटक
C) उड़ीसा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


वृक्ष शीत काल में अपने पत्ते क्यों गिरा देते हैं ?


A) उष्मा बचाने के लिए
B) ग्रीष्म कालीन वृद्धि के बाद विश्राम के लिए
C) पानी बचाने के लिए
D) पशुओँ द्वारा खाए जाने से बचने के लिए

View Answer