Question :
A) तमिलनाडु
B) उड़ीसा
C) पश्चिमी बंगाल
D) कर्नाटक
Answer : A
तालाबों द्वारा सिंचित क्षेत्र किस राज्य में सर्वाधिक है?
A) तमिलनाडु
B) उड़ीसा
C) पश्चिमी बंगाल
D) कर्नाटक
Answer : A
Description :
तालाबों द्वारा सिंचित क्षेत्र सर्वाधिक तमिलनाडु में है।
Related Questions - 1
भारत संसार का सातवां बड़ा देश है। इसके अन्तर्गत संसार के कुल क्षेत्रफल का लगभग ______ भाग आता है।
A) 2.4 प्रतिशत
B) 3.4 प्रतिशत
C) 4.2 प्रतिशत
D) 4.3 प्रतिशत
Related Questions - 2
किस राज्य में स्त्रियों की संख्या पुरुषों से अधिक है?
A) तमिलनाडु
B) केरल
C) नागालैंड
D) महाराष्ट्र
Related Questions - 3
निम्न युग्मों में से कौन से युग्म सुमेलित नहीं हैं
(i) ग्रीष्म अयनांत - 21 मार्च
(ii) शीत अयनांत - 22 दिसम्बर
(iii) पतझड़ विषुव - 21 जून
(iv) बसंत विषुव - 23 सितम्बर
A) i,ii तथा iii
B) ii, iii तथा iv
C) i,iii तथा iv
D) i,ii तथा iv
Related Questions - 4
ओस की उत्पत्ति तब होती है जब
A) नम वायु शीतल तल के सम्पर्क में आकर संघनित होती है।
B) वायु का तापमान धरातल के तापमान से कम होता है।
C) रात के समय बादल छाए होते हैं।
D) वायु में वर्षा करने लायक नमी न हो।
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से किस मिट्टी की ऊपरी परत में जैविक पदार्थ का संचयन पाया जाता है?
A) पीट मिट्टी
B) जलोढ़ मिट्टी
C) लैटराईट मिट्टी
D) लाल मिट्टी