Question :

ग्रीष्मकालीन मानसून से सर्वाधिक वर्षण किस क्षेत्र में प्राप्त होता है ?


A) कोरोमंडल तट
B) उत्तर-पूर्वी का पहाड़ी क्षेत्र
C) मध्य भारत की पहाड़ियां
D) पश्चिमी हिमालय

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


सियाचिन है-


A) भारत और पाकिस्तान के बीच का हिमनदी सीमान्त क्षेत्र
B) भारत और पाकिस्तान के बीच का मरुस्थलीय सीमान्त क्षेत्र
C) चीन और भारत के बीच का सीमान्त क्षेत्र
D) भारत और म्यांमार के बीच का सीमान्त क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 2


भारतीय समुद्र तट की लम्बाई लगभग कितनी है?


A) 7,500 कि.मी.
B) 5,900 कि.मी.
C) 7,000 कि.मी.
D) 6100 कि.मी.

View Answer

Related Questions - 3


पृथ्वी पर ऋतु परिवर्तन के लिए कौन से कारक उत्तरदायी हैं ?

 

(i) पृथ्वी का घूर्णन

(ii) पृथ्वी की सूर्य के चारों ओर परिक्रमा

(iii) पृथ्वी के अक्ष का झुकाव

(iv) सूर्य का घूर्णन


A) i तथा iii
B) ii तथा iii
C) i तथा ii
D) i, ii तथा iv

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A): पॉडजोल मिट्टीयों में क्षारों की कमी होती है।

 

कथन (B): इन मिट्टीयों की उत्पत्ति ऊष्ण कटिबंध में होती है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 5


कर्क रेखा भारत के मध्य भाग से होकर गुजरती है जिसके फलस्वरुप-


A) देश के दक्षिण आधे भाग में उष्णकटिबंधीय जलवायु पाई जाती है
B) देश के उत्तरी आधे भाग में समशीतोष्ण जलवायु पाई जाती है
C) देश के दक्षिणी आधे भाग में समशीतोष्ण जलवायु पाई जाती है
D) देश के उत्तरी आधे भाग में उष्णकटिबंधीय जलवायु पाई जाती है

View Answer