Question :

‘साइलैंट वैली’ किस राज्य में स्थित है?


A) तमिलनाडु
B) केरल
C) असम
D) अरुणाचल प्रदेश

Answer : B

Description :


साइलैंट वेली केरल में है जहाँ सर्वाधिक जैव विविधता पायी जाती है। यह शांत क्षेत्र कहलाता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन सी खरीफ फसलें नहीं हैं?


A) बाजरा तथा चावल
B) मक्का तथा ज्वार
C) जौ तथा सरसों
D) ज्वार तथा चावल

View Answer

Related Questions - 2


ग्लोब पर भारत की स्थिति किन उत्तरी अक्षांशों के बीच है?


A) 65’ और 376’
B) 103’ और 401’
C) 84’ और 376’
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


भारतीय जनगणना निदेशालय के अनुसार किसी अधिवास को नगरीय अधिवासों की श्रेणी में रखने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी शर्त आवश्यक नहीं है?


A) कुल जनसंख्या 10,000 से अधिक
B) कुल जनसंख्या 5000 से अधिक
C) जनसंख्या का घनत्व 400 व्यक्ति प्रति वर्ग किo मीo से अधिक
D) कुल कार्यशील पुरुष जनसंख्या का 75 प्रतिशत से अधिक लोगों का गैर कृषि कार्यो में लगा होना।

View Answer

Related Questions - 4


किस राज्य में लिग्नाइट सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है?


A) गुजरात
B) महाराष्ट्र
C) उत्तर प्रदेश
D) तमिलनाडु

View Answer

Related Questions - 5


पवनों के मार्ग में अवरोधों की उपस्थिति के कारण होने वाली वर्षा को __________ वर्षा कहा जाता है |


A) पर्वतकृत
B) चक्रवातीय
C) संवहनीय
D) अभिवहनीय

View Answer