Question :

भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौन सी है?


A) डल झील
B) चिल्का झील
C) कोलेरु झील
D) कोई भी विकल्प सही नहीं है।

Answer : D

Description :


भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील ‘वुलर झील’ है जो जम्मू कश्मीर राज्य में है।


Related Questions - 1


कौन सी अक्षांश रेखा भारत के मध्य से होकर गुजरती है?


A) 6612 अक्षांश रेखा
B) 0 अक्षांश रेखा
C) 2312 अक्षांश रेखा
D) 2212 अक्षांश रेखा

View Answer

Related Questions - 2


अति उच्च ज्वार (spring tides) कब होते हैं ?

 

(i) अमावस्या

(ii) चन्द्रमा का पहला चतुर्थक

(iii) चन्द्रमा का तीसरा चतुर्थक

(iv) पूर्णमासी


A) i, ii तथा iv
B) ii , iii तथा iv
C) i तथा iv
D) ii तथा iii

View Answer

Related Questions - 3


पृथ्वी पर किसी भी स्थान से एक निश्चित अवधि में सूर्य ग्रहण की अपेक्षा चन्द्र गुण अधिक देखे जा सकते हैं। क्यों?


A) एक वर्ष में चन्द्र ग्रहणों की संख्या सूर्य ग्रहणों से अधिक होती है।
B) सभी चन्द्र ग्रहण एक पूरे गोलार्द्ध में नजर आते हैं परन्तु सभी सूर्य ग्रहण पूरे गोलार्द्ध में नजर नहीं आतें।
C) चन्द्र ग्रहणों की चर्चा सूर्य ग्रहण से अधिक होती है।
D) चन्द्र ग्रहण हमेशा पूर्ण होते हैं जबकि सूर्य ग्रहण आमतौर पर आंशिक होते हैं।

View Answer

Related Questions - 4


उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन कहाँ पाए जाते हैं ?


A) अण्डमान
B) जम्मू और कश्मीर
C) बिहार
D) हिमाचल प्रदेश

View Answer

Related Questions - 5


भारत के कुल पशुधन में कितने प्रतिशत पशु अच्छी नस्ल के है ?


A) लगभग 15
B) लगभग 25
C) लगभग 50
D) लगभग 35

View Answer