Question :

भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौन सी है?


A) डल झील
B) चिल्का झील
C) कोलेरु झील
D) कोई भी विकल्प सही नहीं है।

Answer : D

Description :


भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील ‘वुलर झील’ है जो जम्मू कश्मीर राज्य में है।


Related Questions - 1


कथन (A): प्रत्येक अमावस्य़ा तथा पूर्णमासी को ग्रहण नहीं होता।

कथन (R): चन्द्रमा पृथ्वी के चारों ओर अण्डाकार पथ पर परिक्रमा करता है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की ठीक व्याख्या करता है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A की व्याख्या नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से लैटेराइट मिट्टी कहां पायी जाती है?


A) तमिलनाडु
B) कर्नाटक
C) उड़ीसा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से प्रति चक्रवात किसे कहते हैं ?


A) एक निम्न वायुदाब का क्षेत्र जिसमें उत्तरी गोलार्द्ध में पवनों की दिशा घड़ी की सुइयों के समकक्ष होती है।
B) एक उच्च वायुदाब का क्षेत्र जिसमें उत्तरी गोलार्द्ध में पवनों की दिशा घड़ी की सुइयों के समकक्ष होती है।
C) एक निम्न वायु दाब का क्षेत्र जिसमें दक्षिणी गोलार्द्ध में पवनों की दिशा घड़ी की सुइयों के समकक्ष होती है
D) एक उच्च वायुदाब का क्षेत्र जिसमें दक्षिणी गोलार्द्ध में पवनों की दिशा घड़ी की सुइयों के समकक्ष होती है।

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A): पॉडजोल मिट्टीयों में क्षारों की कमी होती है।

 

कथन (B): इन मिट्टीयों की उत्पत्ति ऊष्ण कटिबंध में होती है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 5


किस प्रजाति के सदस्यों की संख्या सर्वाधिक है?


A) नीग्रोआयड
B) मंगोलायड
C) ऑस्ट्रालायड
D) कॉकेशियन

View Answer