Question :
A) डल झील
B) चिल्का झील
C) कोलेरु झील
D) कोई भी विकल्प सही नहीं है।
Answer : D
भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौन सी है?
A) डल झील
B) चिल्का झील
C) कोलेरु झील
D) कोई भी विकल्प सही नहीं है।
Answer : D
Description :
भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील ‘वुलर झील’ है जो जम्मू कश्मीर राज्य में है।
Related Questions - 1
कौन सा सिद्धांत यह मानता है कि एक समय दक्षिणी अमेरिका तथा अफ्रीका महाद्वीप परस्पर जुड़े हुए थे ?
A) महाद्वीपीय विस्थापन का सिद्धान्त
B) चतुष्फलक सिद्धान्त
C) कांट का सिद्धान्त
D) रिटर का सिद्धान्त
Related Questions - 2
भूमध्यसागरीय वर्ग के अंतर्गत ________________ के निवासियों को भी सम्मिलित किया जाता है।
A) अंडमान तथा निकोबार द्वीप समूह
B) पश्चिमी बंगाल तथा उड़ीसा
C) पंजाब तथा उत्तर प्रदेश
D) उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्र
Related Questions - 3
भारत की पहली डाक टिकट 1837 में रिलीज की गई थी। इस टिकट को कहां रिलीज किया गया था ?
A) मुंबई
B) ढाका
C) कराची
D) यांगोन
Related Questions - 4
तीन मन्दिर शिवडाल, विष्णुहाल और देवीडाल असम में किस जगह स्थित हैं?
A) सिलघाट
B) शिवसागर
C) सादिया
D) सारथेबारी
Related Questions - 5
अति उच्च ज्वार (spring tides) कब होते हैं ?
(i) अमावस्या
(ii) चन्द्रमा का पहला चतुर्थक
(iii) चन्द्रमा का तीसरा चतुर्थक
(iv) पूर्णमासी
A) i, ii तथा iv
B) ii , iii तथा iv
C) i तथा iv
D) ii तथा iii