भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौन सी है?
A) डल झील
B) चिल्का झील
C) कोलेरु झील
D) कोई भी विकल्प सही नहीं है।
Answer : D
Description :
भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील ‘वुलर झील’ है जो जम्मू कश्मीर राज्य में है।
Related Questions - 1
कोपेन का सबसे महत्वपूर्ण योगदान भूगोल के किस क्षेत्र में रहा है?
A) स्थलाकृतियों का अध्ययन
B) जलवायु वर्गीकरण
C) अपरदन चक्र
D) उपरोक्त सभी
Related Questions - 2
अक्टूबर की गर्मी (October Heat) का प्रमुख कारण क्या होता है ?
A) ऊंचा तापमान तथा ऊंची आर्द्रता
B) शुष्क गर्म मौसम
C) पवनों की अत्यन्त न्यून गति
D) गंगा-सिन्धु मैदान में निम्न वायुदाब का विकास
Related Questions - 3
Related Questions - 4
निम्नलिखित में कौन से देश की सबसे लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखा भारत से जुड़ी है?
A) बांग्लादेश
B) चीन
C) भूटान
D) पाकिस्तान
Related Questions - 5
दूसरी हरित क्रांति के विषय में क्या सही हैं?
(i) इसका उद्देश्य उन क्षेत्रों में गेहूं तथा चावल की उत्पादकता बढ़ाना है जो हरित क्रांति से पहले लाभांवित हो चुके हैं।
(ii) इसका उद्देश्य उन्नत बीजों तथा उर्वरकों की तकनीक का उन क्षेत्रों में विस्तार करना है जो हरित क्रांति के लाभ से वंचित रहे हैं।
(iii) इसका उद्देश्य उन फसलों की उत्पादकता को बढ़ाना है जो प्रारंभ में हरित क्रांति में सम्मिलित नहीं थी।
(iv) इसका उद्देश्य कृषि, पशु पालन, सामाजिक वानिकी तथा मत्स्यन का समन्वित विकास करना है।
A) i तथा ii
B) i तथा iv
C) ii तथा iv
D) ii तथा iii