दूसरी हरित क्रांति के विषय में क्या सही हैं?
(i) इसका उद्देश्य उन क्षेत्रों में गेहूं तथा चावल की उत्पादकता बढ़ाना है जो हरित क्रांति से पहले लाभांवित हो चुके हैं।
(ii) इसका उद्देश्य उन्नत बीजों तथा उर्वरकों की तकनीक का उन क्षेत्रों में विस्तार करना है जो हरित क्रांति के लाभ से वंचित रहे हैं।
(iii) इसका उद्देश्य उन फसलों की उत्पादकता को बढ़ाना है जो प्रारंभ में हरित क्रांति में सम्मिलित नहीं थी।
(iv) इसका उद्देश्य कृषि, पशु पालन, सामाजिक वानिकी तथा मत्स्यन का समन्वित विकास करना है।
A) i तथा ii
B) i तथा iv
C) ii तथा iv
D) ii तथा iii
Answer : D
Description :
दूसरी हरित क्रांति- दूसरी हरित क्रांति का उद्देश्य उन्नत बीजों तथा उर्वरकों एवं कृषि तकनीक का उन क्षेत्रों में विस्तार करना है जो हरित क्रांति के लाभ से वंचित रहे हैं साथ ही उन फसलों की उत्पादकता को बढ़ाना है जो हरित क्रांति में या तो सम्मिलित नहीं थे या फिर जिन फसलों को हरित क्रांति का लाभ नहीं मिला।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से किस स्थान का समय GMT से आगे होगा?
A) लिस्बन
B) बगदाद
C) न्यूयार्क
D) ब्यूनस आयर्स
Related Questions - 2
बंगाल में चावल की खेती किस प्रकार की कृषि का उदाहरण है ?
A) वाणिज्यिक खाद्यान्न खेती
B) आत्मनिर्वाही खाद्यान्न कृषि
C) वाणिज्यिक बागाती कृषि
D) मशीनीकृत वाणिज्यिक कृषि
Related Questions - 3
भारत में सर्वाधिक पटसन का उत्पादक प्रदेश कौन-सा है?
A) तमिलनाडु
B) पश्चिम बंगाल
C) बिहार
D) आंध्र प्रदेश
Related Questions - 4
अंगामी किस क्षेत्र के निवासी हैं?
A) मध्य प्रदेश
B) आंध्र प्रदेश
C) तमिलनाडु
D) नागालैंड
Related Questions - 5
किस मिट्टी की ऊपरी परतों में लवणों का संचयन जाता है ?
A) काली मिट्टी
B) जलोढ़ मिट्टी
C) मरुस्थली मिट्टी
D) वनों की मिट्टी