Question :

दूसरी हरित क्रांति के विषय में क्या सही हैं?

 

(i) इसका उद्देश्य उन क्षेत्रों में गेहूं तथा चावल की उत्पादकता बढ़ाना है जो हरित क्रांति से पहले लाभांवित हो चुके हैं।

(ii) इसका उद्देश्य उन्नत बीजों तथा उर्वरकों की तकनीक का उन क्षेत्रों में विस्तार करना है जो हरित क्रांति के लाभ से वंचित रहे हैं।

(iii) इसका उद्देश्य उन फसलों की उत्पादकता को बढ़ाना है जो प्रारंभ में हरित क्रांति में सम्मिलित नहीं थी।

(iv) इसका उद्देश्य कृषि, पशु पालन, सामाजिक वानिकी तथा मत्स्यन का समन्वित विकास करना है।


A) i तथा ii
B) i तथा iv
C) ii तथा iv
D) ii तथा iii

Answer : D

Description :


दूसरी हरित क्रांति- दूसरी हरित क्रांति का उद्देश्य उन्नत बीजों तथा उर्वरकों एवं कृषि तकनीक का उन क्षेत्रों में विस्तार करना है जो हरित क्रांति के लाभ से वंचित रहे हैं साथ ही उन फसलों की उत्पादकता को बढ़ाना है जो हरित क्रांति में या तो सम्मिलित नहीं थे या फिर जिन फसलों को हरित क्रांति का लाभ नहीं मिला।


Related Questions - 1


किसी भी देश का समय ग्रीनविच मानक समय से ________________ गुणक से भिन्न होता है।


A) दो घंटे
B) एक घंटे
C) आधे घंटे
D) तीन घंटे

View Answer

Related Questions - 2


सवाना किस जलवायु वर्ग का उपविभाग है? 


A) ऊष्ण कटिबंधीय
B) नम मध्यतापीय
C) शुष्क
D) नम शीत

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन सा हिमालय की नदियों का प्रमुख लक्षण नहीं है ?


A) इनकी अपरदन की विशाल क्षमता है।
B) ये सदावाहिनी है।
C) ये गॉजों का निर्माण नहीं करती
D) इनमें से अनेक नदियां बृहत हिमालय से निकलती हैं।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सी रेलगाड़ी देश के सबसे लम्बे रेलमार्ग पर चलती है?


A) जी.टी. एक्सप्रेस
B) जम्मू-कन्याकुमारी
C) गोरखपुर-कोचीन एक्सप्रेस
D) कर्नाटक एक्सप्रेस

View Answer

Related Questions - 5


सूर्य के संदर्भ में चन्द्रमा की एक परिक्रमा में कितना समय लगता है ?


A) एक सौर मास
B) एक नक्षत्र मास
C) एक संयुति मास
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer