दूसरी हरित क्रांति के विषय में क्या सही हैं?
(i) इसका उद्देश्य उन क्षेत्रों में गेहूं तथा चावल की उत्पादकता बढ़ाना है जो हरित क्रांति से पहले लाभांवित हो चुके हैं।
(ii) इसका उद्देश्य उन्नत बीजों तथा उर्वरकों की तकनीक का उन क्षेत्रों में विस्तार करना है जो हरित क्रांति के लाभ से वंचित रहे हैं।
(iii) इसका उद्देश्य उन फसलों की उत्पादकता को बढ़ाना है जो प्रारंभ में हरित क्रांति में सम्मिलित नहीं थी।
(iv) इसका उद्देश्य कृषि, पशु पालन, सामाजिक वानिकी तथा मत्स्यन का समन्वित विकास करना है।
A) i तथा ii
B) i तथा iv
C) ii तथा iv
D) ii तथा iii
Answer : D
Description :
दूसरी हरित क्रांति- दूसरी हरित क्रांति का उद्देश्य उन्नत बीजों तथा उर्वरकों एवं कृषि तकनीक का उन क्षेत्रों में विस्तार करना है जो हरित क्रांति के लाभ से वंचित रहे हैं साथ ही उन फसलों की उत्पादकता को बढ़ाना है जो हरित क्रांति में या तो सम्मिलित नहीं थे या फिर जिन फसलों को हरित क्रांति का लाभ नहीं मिला।
Related Questions - 1
शीतोष्ण घास भूमि क्षेत्रों की सबसे महत्वपूर्ण फसल कौन सी है ?
A) खजूर
B) रसदार फल
C) खाद्यान्न
D) गन्ना
Related Questions - 2
मोनो कल्चर एक विशिष्ट लक्षण है-
A) स्थानांरित कृषि व्यवस्था का
B) आजीविका कृषि का
C) व्यापारिक अनाज की कृषि
D) विशिष्ट बागवानी
Related Questions - 3
किस फसल के लिए पानी की अधिकता आवश्यक है लेकिन जमाव नहीं?
A) धान
B) जूट
C) चाय
D) मूंगफली
Related Questions - 4
मिट्टी के परतों को _________कहा जाता है।
A) संस्तर
B) परिच्छेदिका
C) हार्ड पैन
D) पेडोकैल
Related Questions - 5
‘आइसोबाथ’ रेखाओं का उपयोग _____ दर्शाने के लिए किया जाता है|
A) वायुदाब
B) वर्षा
C) गहराई
D) हिमपात