दूसरी हरित क्रांति के विषय में क्या सही हैं?
(i) इसका उद्देश्य उन क्षेत्रों में गेहूं तथा चावल की उत्पादकता बढ़ाना है जो हरित क्रांति से पहले लाभांवित हो चुके हैं।
(ii) इसका उद्देश्य उन्नत बीजों तथा उर्वरकों की तकनीक का उन क्षेत्रों में विस्तार करना है जो हरित क्रांति के लाभ से वंचित रहे हैं।
(iii) इसका उद्देश्य उन फसलों की उत्पादकता को बढ़ाना है जो प्रारंभ में हरित क्रांति में सम्मिलित नहीं थी।
(iv) इसका उद्देश्य कृषि, पशु पालन, सामाजिक वानिकी तथा मत्स्यन का समन्वित विकास करना है।
A) i तथा ii
B) i तथा iv
C) ii तथा iv
D) ii तथा iii
Answer : D
Description :
दूसरी हरित क्रांति- दूसरी हरित क्रांति का उद्देश्य उन्नत बीजों तथा उर्वरकों एवं कृषि तकनीक का उन क्षेत्रों में विस्तार करना है जो हरित क्रांति के लाभ से वंचित रहे हैं साथ ही उन फसलों की उत्पादकता को बढ़ाना है जो हरित क्रांति में या तो सम्मिलित नहीं थे या फिर जिन फसलों को हरित क्रांति का लाभ नहीं मिला।
Related Questions - 1
कोंकण रेलवे किस पर्वत श्रेणी में से होकर गुजरती है?
A) वेस्टर्न घाट
B) ईस्टर्न घाट
C) नीलगिरी पहाड़ियाँ
D) अरावली
Related Questions - 2
कोपेन के वर्गीकरण के अनुसार A प्रकार की जलवायु में न्यूनतम मासिक औसत तापमान कितना होता है?
A) 10° से.
B) 3° से.
C) 22° से.
D) 18° से.
Related Questions - 3
Related Questions - 4
‘विली-विली’ से क्या तात्पर्य है ?
A) आस्ट्रेलिया के निकट विकसित ऊष्णकटिबंधीय चक्रवात।
B) भूकम्प।
C) अत्याधिक उच्च ज्वार।
D) भारत के निकट विकसित ऊष्णकटिबंधीय चक्रवात।
Related Questions - 5
कांगो रिपब्लिक किस खनिज के उत्पादन में अग्रणी देशों में से एक देश है ?
A) कोयला
B) हीरा
C) पैट्रोलियम
D) सीसा