दूसरी हरित क्रांति के विषय में क्या सही हैं?
(i) इसका उद्देश्य उन क्षेत्रों में गेहूं तथा चावल की उत्पादकता बढ़ाना है जो हरित क्रांति से पहले लाभांवित हो चुके हैं।
(ii) इसका उद्देश्य उन्नत बीजों तथा उर्वरकों की तकनीक का उन क्षेत्रों में विस्तार करना है जो हरित क्रांति के लाभ से वंचित रहे हैं।
(iii) इसका उद्देश्य उन फसलों की उत्पादकता को बढ़ाना है जो प्रारंभ में हरित क्रांति में सम्मिलित नहीं थी।
(iv) इसका उद्देश्य कृषि, पशु पालन, सामाजिक वानिकी तथा मत्स्यन का समन्वित विकास करना है।
A) i तथा ii
B) i तथा iv
C) ii तथा iv
D) ii तथा iii
Answer : D
Description :
दूसरी हरित क्रांति- दूसरी हरित क्रांति का उद्देश्य उन्नत बीजों तथा उर्वरकों एवं कृषि तकनीक का उन क्षेत्रों में विस्तार करना है जो हरित क्रांति के लाभ से वंचित रहे हैं साथ ही उन फसलों की उत्पादकता को बढ़ाना है जो हरित क्रांति में या तो सम्मिलित नहीं थे या फिर जिन फसलों को हरित क्रांति का लाभ नहीं मिला।
Related Questions - 1
भारत और चीन के बीच सीमा रेखा कहलाती है-
A) मैकमोहन रेखा
B) डूरण्ड रेखा
C) लाल रेखा
D) रेडक्लिफ रेखा
Related Questions - 2
निम्नलिखित कृषि कार्य प्रणालियों में से कौन सी एक पारिस्थितिक मित्र है?
A) कार्बनिक खेती
B) स्थानांतरी जुताई
C) उच्च-उत्पाद किस्मों की खेती
D) काँच गृहों (ग्लास हाउस) में पौधे उगाना
Related Questions - 3
जूट सबसे अधिक कहाँ होता है?
A) मुंबई
B) कर्नाटक
C) बंगाल के डेल्टा क्षेत्र
D) आंध्र प्रदेश
Related Questions - 4
भारत के किस भाग में कांटेदार वन पाए जाते हैं ?
A) मालाबार तट
B) असम तथा मेघालय
C) राजस्थान तथा गुजरात
D) तराई प्रदेश
Related Questions - 5
“स्थलाकृतियां संरचना, प्रक्रम तथा अवस्था का परिणाम होती है। ” यह कथन किसका है?
A) डेविस
B) थार्नवेट
C) वैगनर
D) हरबर्टसन