Question :

सूती वस्त्र मिलों की सर्वाधिक संख्या कहां है?


A) महाराष्ट्र
B) गुजरात
C) तमिलनाडु
D) कर्नाटक

Answer : A

Description :


सूती वस्त्र मिलों की सर्वाधिक संख्या महाराष्ट्र में है। यहाँ केवल मुम्बई में 60 मीलें हैं।


Related Questions - 1


भूगर्भ में अत्यंत गहराई पर लावा के ठोस होने से बनने वाली चट्टानों को _________ कहते हैं।


A) प्लूटोनिक चट्टानें
B) लावा चट्टानें
C) रुपांतरित चट्टानें
D) तलछटी चट्टानें

View Answer

Related Questions - 2


पृथ्वी पर किसी भी स्थान से एक निश्चित अवधि में सूर्य ग्रहण की अपेक्षा चन्द्र गुण अधिक देखे जा सकते हैं। क्यों?


A) एक वर्ष में चन्द्र ग्रहणों की संख्या सूर्य ग्रहणों से अधिक होती है।
B) सभी चन्द्र ग्रहण एक पूरे गोलार्द्ध में नजर आते हैं परन्तु सभी सूर्य ग्रहण पूरे गोलार्द्ध में नजर नहीं आतें।
C) चन्द्र ग्रहणों की चर्चा सूर्य ग्रहण से अधिक होती है।
D) चन्द्र ग्रहण हमेशा पूर्ण होते हैं जबकि सूर्य ग्रहण आमतौर पर आंशिक होते हैं।

View Answer

Related Questions - 3


अपरदन चक्र की _______________ का प्रमुख लक्षण अति कम उच्चावच है।


A) युवावस्था
B) प्रौढ़ावस्था
C) वृद्धावस्था
D) पुनर्युवित अवस्था

View Answer

Related Questions - 4


कौन सा सिद्धांत ग्रहों के एक सिगार की आकृति बनाने को अपने पक्ष में साक्ष्य के रुप में उपयोग करता है?


A) ज्वारीय सिद्धांत
B) नेबुलर सिद्धांत
C) गैसीय सिद्धांत
D) चतुष्फलक सिद्धांत

View Answer

Related Questions - 5


लाल सागर एक ______ का उदाहरण है।


A) वलित संरचना
B) भ्रंश संरचना
C) लावा संरचना
D) अवशिष्ट सरंचना

View Answer