Question :

इलायची की पहाड़ियों को और किस नाम से जाना जाता है?


A) पालनी की पहाड़ियाँ
B) नीलगिरी पहाड़ियाँ
C) येलागिरी पहाड़ियाँ
D) अन्नामलाई पहाड़ियाँ

Answer : C

Description :


पo घाट पर्वत के दक्षिण में नीलगिरि, अन्नामलाई, पालनी तथा इलायची की पहाड़ियाँ है। इलायची की पहाड़ी को येलागिरि पहाड़ियाँ भी कहते हैं। नीलगिरि के दक्षिण में अन्नामलाई की पहाड़ियाँ है। अन्नामलाई की दो शाखाए है, पहली शाखा पालनी पहाड़ियाँ हैं जो उत्तर-पूर्व की ओर जाती है, दूसरी शाखा इलाइची की पहाड़ियाँ है जो सुदुर दक्षिण में फैली हुई हैं।


Related Questions - 1


भारत का पहला सार्वजनिक क्षेत्र का उर्वरक कारखाना कहां स्थापित किया गया था?


A) नंगल
B) कोच्चि
C) ट्रॉम्बे
D) सिंदरी

View Answer

Related Questions - 2


भारत में शुष्क कृषि की फसलों में से सबसे महत्वपूर्ण फसल _______है।


A) धान
B) गेहूं
C) बाजरा
D) कपास

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा किसी पड़ोसी देश को नहीं छूती?


A) बिहार
B) झारखण्ड
C) पश्चिम बंगाल
D) उत्तर प्रदेश

View Answer

Related Questions - 4


मन्नार की खाड़ी कहां स्थित है ?


A) गुजरात के पश्चिम में
B) तमिलनाडु के पूर्व में
C) केरल के दक्षिण में
D) कन्याकुमारी के दक्षिण में

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित कीजिए-

 

सूची I सूची II
 A. थार्नवेट  1. अपरदन चक्र
 B. कांट  2. पृथ्वी की उत्पत्ति
 C. व्हिटलसी  3. जलवायु वर्गीकरण
 D. पैंक  4. कृषि के प्रकार

 

कूट :   A   B   C   D


A) 2 3 4 1
B) 3 2 4 1
C) 1 4 2 3
D) 3 1 2 4

View Answer