Question :

इलायची की पहाड़ियों को और किस नाम से जाना जाता है?


A) पालनी की पहाड़ियाँ
B) नीलगिरी पहाड़ियाँ
C) येलागिरी पहाड़ियाँ
D) अन्नामलाई पहाड़ियाँ

Answer : C

Description :


पo घाट पर्वत के दक्षिण में नीलगिरि, अन्नामलाई, पालनी तथा इलायची की पहाड़ियाँ है। इलायची की पहाड़ी को येलागिरि पहाड़ियाँ भी कहते हैं। नीलगिरि के दक्षिण में अन्नामलाई की पहाड़ियाँ है। अन्नामलाई की दो शाखाए है, पहली शाखा पालनी पहाड़ियाँ हैं जो उत्तर-पूर्व की ओर जाती है, दूसरी शाखा इलाइची की पहाड़ियाँ है जो सुदुर दक्षिण में फैली हुई हैं।


Related Questions - 1


रुपांतरित चट्टानों की उत्पत्ति ______चट्टानों से होती है।


A) आग्नेय
B) तलछटी
C) आग्नेय तथा तलछटी दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


जूट का रेशा पौधे के किस भाग से प्राप्त किया जाता है?


A) फूल
B) फल
C) तना
D) पत्ते

View Answer

Related Questions - 3


सूर्य से पृथ्वी की अधिकतम दूरी कब होती है?


A) 4 जुलाई
B) 30 जनवरी
C) 22 सितम्बर
D) 22 दिसम्बर

View Answer

Related Questions - 4


कोपेन का सबसे महत्वपूर्ण योगदान भूगोल के किस क्षेत्र में रहा है?


A) स्थलाकृतियों का अध्ययन
B) जलवायु वर्गीकरण
C) अपरदन चक्र
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


भारतीय प्रायद्वीप में, उष्ण कटिबंधी साल वन पाये जाते हैं-


A) पश्चिमी घाट में
B) ताप्ती और नर्मदा के बीच में
C) गोदावरी के उत्तर पूर्व में
D) माल्वा पठार में

View Answer