Question :
A) पालनी की पहाड़ियाँ
B) नीलगिरी पहाड़ियाँ
C) येलागिरी पहाड़ियाँ
D) अन्नामलाई पहाड़ियाँ
Answer : C
इलायची की पहाड़ियों को और किस नाम से जाना जाता है?
A) पालनी की पहाड़ियाँ
B) नीलगिरी पहाड़ियाँ
C) येलागिरी पहाड़ियाँ
D) अन्नामलाई पहाड़ियाँ
Answer : C
Description :
पo घाट पर्वत के दक्षिण में नीलगिरि, अन्नामलाई, पालनी तथा इलायची की पहाड़ियाँ है। इलायची की पहाड़ी को येलागिरि पहाड़ियाँ भी कहते हैं। नीलगिरि के दक्षिण में अन्नामलाई की पहाड़ियाँ है। अन्नामलाई की दो शाखाए है, पहली शाखा पालनी पहाड़ियाँ हैं जो उत्तर-पूर्व की ओर जाती है, दूसरी शाखा इलाइची की पहाड़ियाँ है जो सुदुर दक्षिण में फैली हुई हैं।
Related Questions - 1
अरब सागर में स्थित भारतीय द्वीपों का सबसे महत्वपूर्ण लक्षण क्या है ?
A) इन सबका क्षेत्रफल बहुत कम है।
B) ये सभी मूंगे की चट्टानों से बने हैं।
C) इनकी जलवायु शुष्क है।
D) ये भारतीय मुख्य भूमि के आगे बढ़े हुए भाग हैं।
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन से युग्म सुमेलित नहीं हैं ?
(i) पृथ्वी से निकटतम ग्रह | - बुद्ध |
(ii) पृथ्वी से सबसे दूर ग्रह | - कुबेर |
(iii) सबसे अधिक अंडाकार कक्षा वाला ग्रह | - अरुण |
(iv) सबसे धीरे घूमने (अपने अक्ष पर) वाला ग्रह | - वरुण |
A) i, ii तथा iii
B) i, iii तथा iv
C) ii, iii तथा iv
D) i, ii तथा iv
Related Questions - 3
चण्डीगढ़ नगर का वास्तुविद् कौन है?
A) एडविन लुइटेन्स
B) रेडक्लिफ ब्राउन
C) लॉरी बेकर
D) ले कॉरबूसियर
Related Questions - 4
चन्द्रमा की सतह पर किसी वस्तु का ________
A) द्रव्यमान तथा भार कम हो जाता है।
B) द्रव्यमान स्थिर रहता तथा केवल भार में कमी आती है।
C) केवल द्रव्यमान में कमी आती है।
D) द्रव्यमान तथा भार दोनों यथावत रहते हैं।
Related Questions - 5
रेल के डिब्बे कहाँ बनाए जाते हैं?
A) जमशेदपुर तथा पेरम्बूर
B) कपूरथला तथा पेरम्बूर
C) हैदराबाद तथा पेरम्बूर
D) वाराणसी तथा पेरम्बूर