Question :

इलायची की पहाड़ियों को और किस नाम से जाना जाता है?


A) पालनी की पहाड़ियाँ
B) नीलगिरी पहाड़ियाँ
C) येलागिरी पहाड़ियाँ
D) अन्नामलाई पहाड़ियाँ

Answer : C

Description :


पo घाट पर्वत के दक्षिण में नीलगिरि, अन्नामलाई, पालनी तथा इलायची की पहाड़ियाँ है। इलायची की पहाड़ी को येलागिरि पहाड़ियाँ भी कहते हैं। नीलगिरि के दक्षिण में अन्नामलाई की पहाड़ियाँ है। अन्नामलाई की दो शाखाए है, पहली शाखा पालनी पहाड़ियाँ हैं जो उत्तर-पूर्व की ओर जाती है, दूसरी शाखा इलाइची की पहाड़ियाँ है जो सुदुर दक्षिण में फैली हुई हैं।


Related Questions - 1


किस जलवायु को टैगा नाम से भी जाना जाता है?


A) ऊष्ण कटिबंधीय वर्षा वन
B) चीन तुल्य
C) नम शीत
D) नम मध्यमतापीय

View Answer

Related Questions - 2


प्रसिद्ध ‘अंगुलियोंनुमा (Finger) झील क्षेत्र’ कहाँ स्थित है?


A) आस्ट्रेलिया में
B) आस्ट्रिया में
C) संयुक्त राज्य अमरीका में
D) ब्रिटेन में

View Answer

Related Questions - 3


राष्ट्रीय पोत डिजाइन तथा अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है।


A) कोच्चि
B) विशाखापतनम
C) मुंबई
D) कोलकाता

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन सी खरीफ फसलें नहीं हैं?


A) बाजरा तथा चावल
B) मक्का तथा ज्वार
C) जौ तथा सरसों
D) ज्वार तथा चावल

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन सा राज्य पहले नेफा (NEFA) के रुप में जाना जाता था?


A) नागालैण्ड
B) मणिपुर
C) अरुणाचल प्रदेश
D) असम

View Answer