Question :

पूर्वी और पश्चिमी घाट कहाँ मिलते हैं?


A) महादेव पहाड़ी
B) माऊंट आबू
C) महाबलेश्र्वर
D) नीलगिरी पहाड़ी

Answer : D

Description :


नीलगिरि पo घाट एवं पूर्वी घाट पर्वत का मिलन स्थल है।

 

नीलगिरि को ब्लू माउटेन भी कहते हैं।

 

नीलगिरि पहाड़ी की सर्वोच्च चोटी ‘दोदा बेटा’ है।

 

चंदन की लकड़ी नीलगिरि पहाड़ी पर बहुतायत में मिलती है।

 

टोडा जनजाति नीलगिरि पर निवास करती है।

 

इस पहाड़ी पर उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन मिलते हैं।

 

इस पर कहवा की खेती ज्यादा होती है।

 

महादेव सतपुड़ा का एक भाग है जो मध्य प्रo एवं छत्तीसगढ़ में विस्तारित है।

 

माउंट आबू, अरावली पर्वत श्रेणी में स्थित हिल स्टेशन है, जो राजस्थान में है।

 

महाबलेश्वर महाराष्ट्र में पo घाट पर्वत के पूर्व में स्थित है।


Related Questions - 1


सर्वप्रथम STD सेवा किन नगरों के मध्य आरंभ हुई थी?


A) दिल्ली तथा मुंबई
B) दिल्ली तथा कोलकाता
C) कानपुर तथा दिल्ली
D) कानपुर तथा लखनऊ

View Answer

Related Questions - 2


भारतीय रेल का पाकिस्तान सीमा से सटा अंतिम रेलवे स्टेशन कौन-सा है?


A) अटारी
B) मुनाबाव
C) तेजपुर
D) पिण्डौरी

View Answer

Related Questions - 3


वायुमण्डल में उपस्थित कौन सी गैस पराबैंगनी किरणों को अवशोषित करती है


A) मीथेन
B) नाइट्रोजन
C) ओजोन
D) हीलियम

View Answer

Related Questions - 4


झीलों के भराव से बने मैदानों को ______ कहा जाता है।


A) डेल्टा मैदान
B) बाढ़ के मैदान
C) टिल मैदान
D) सरोवरी मैदान

View Answer

Related Questions - 5


अंगामी किस क्षेत्र के निवासी हैं?


A) मध्य प्रदेश
B) आंध्र प्रदेश
C) तमिलनाडु
D) नागालैंड

View Answer