पूर्वी और पश्चिमी घाट कहाँ मिलते हैं?
A) महादेव पहाड़ी
B) माऊंट आबू
C) महाबलेश्र्वर
D) नीलगिरी पहाड़ी
Answer : D
Description :
नीलगिरि पo घाट एवं पूर्वी घाट पर्वत का मिलन स्थल है।
नीलगिरि को ब्लू माउटेन भी कहते हैं।
नीलगिरि पहाड़ी की सर्वोच्च चोटी ‘दोदा बेटा’ है।
चंदन की लकड़ी नीलगिरि पहाड़ी पर बहुतायत में मिलती है।
टोडा जनजाति नीलगिरि पर निवास करती है।
इस पहाड़ी पर उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन मिलते हैं।
इस पर कहवा की खेती ज्यादा होती है।
महादेव सतपुड़ा का एक भाग है जो मध्य प्रo एवं छत्तीसगढ़ में विस्तारित है।
माउंट आबू, अरावली पर्वत श्रेणी में स्थित हिल स्टेशन है, जो राजस्थान में है।
महाबलेश्वर महाराष्ट्र में पo घाट पर्वत के पूर्व में स्थित है।
Related Questions - 1
समुद्री जल में कौन सा यौगिक सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है ?
A) पोटाशियम क्लोराइड
B) सोडियम क्लोराइड
C) कौल्सियम कार्बेनेट
D) मैग्नेशियम सल्फेट
Related Questions - 2
पर्वतीय क्षेत्रों में एक से नीचे एक स्थित छोटे-छोटे खेतों पर खेती करने की पद्धति को __________ कहा जाता है।
A) ट्रक फार्मिग
B) ढालू खेती
C) पहाड़ी कृषि
D) समोच्च रेखा कृषि
Related Questions - 3
भारत का कौन-सा राज्य केशर का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है?
A) जम्मू और कश्मीर
B) केरल
C) बिहार
D) असम
Related Questions - 4
भूगर्भ में अत्यंत गहराई पर लावा के ठोस होने से बनने वाली चट्टानों को _________ कहते हैं।
A) प्लूटोनिक चट्टानें
B) लावा चट्टानें
C) रुपांतरित चट्टानें
D) तलछटी चट्टानें
Related Questions - 5
इनमें से कौन गेहूं फसल के संदर्भ में सही है?
A) अक्टूबर-नवम्बर में बोया जाता है तथा मार्च में काटा जाता है
B) जनवरी-फरवरी में काटना तथा जून-जूलाई में बोआई
C) जून-जुलाई बोआई तथा मार्च-अप्रैल में कटाई
D) इनमें से कोई नहीं