Question :

पूर्वी और पश्चिमी घाट कहाँ मिलते हैं?


A) महादेव पहाड़ी
B) माऊंट आबू
C) महाबलेश्र्वर
D) नीलगिरी पहाड़ी

Answer : D

Description :


नीलगिरि पo घाट एवं पूर्वी घाट पर्वत का मिलन स्थल है।

 

नीलगिरि को ब्लू माउटेन भी कहते हैं।

 

नीलगिरि पहाड़ी की सर्वोच्च चोटी ‘दोदा बेटा’ है।

 

चंदन की लकड़ी नीलगिरि पहाड़ी पर बहुतायत में मिलती है।

 

टोडा जनजाति नीलगिरि पर निवास करती है।

 

इस पहाड़ी पर उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन मिलते हैं।

 

इस पर कहवा की खेती ज्यादा होती है।

 

महादेव सतपुड़ा का एक भाग है जो मध्य प्रo एवं छत्तीसगढ़ में विस्तारित है।

 

माउंट आबू, अरावली पर्वत श्रेणी में स्थित हिल स्टेशन है, जो राजस्थान में है।

 

महाबलेश्वर महाराष्ट्र में पo घाट पर्वत के पूर्व में स्थित है।


Related Questions - 1


अधिकांश लौह इस्पात संयंत्र कोयला उत्पादक क्षेत्रों के निकट स्थित हैं।


A) क्योंकि लौह अयस्क अधिकांशतया इन्हीं क्षेत्रों में पाया जाता है।
B) ताकि दोनों क्रियाओं में श्रमिकों का आदान-प्रदान हो सके।
C) ताकि कोयले के परिवहन पर लागत कम की जा सके।
D) ताकि अधिकांश उत्पादन का उपयोग खनन क्षेत्र में ही हो जाए।

View Answer

Related Questions - 2


कौन सा सिद्धांत यह मानता है कि एक समय दक्षिणी अमेरिका तथा अफ्रीका महाद्वीप परस्पर जुड़े हुए थे ?


A) महाद्वीपीय विस्थापन का सिद्धान्त
B) चतुष्फलक सिद्धान्त
C) कांट का सिद्धान्त
D) रिटर का सिद्धान्त

View Answer

Related Questions - 3


विख्यात दिलवाड़ा मंदिर कहाँ स्थित है?


A) मध्य प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) गुजरात
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 4


सतपुड़ा तथा विंध्याचल के मध्य कौन सी नदी बहती है ?


A) गोदावरी
B) गंडक
C) ताप्ती
D) नर्मदा

View Answer

Related Questions - 5


किस पेड़ से हम कुनैन प्राप्त करते है?


A) यूकेलिप्टस पेड़
B) सिनकोना पेड़
C) नीम पेड़
D) सीक्योइया

View Answer