पूर्वी और पश्चिमी घाट कहाँ मिलते हैं?
A) महादेव पहाड़ी
B) माऊंट आबू
C) महाबलेश्र्वर
D) नीलगिरी पहाड़ी
Answer : D
Description :
नीलगिरि पo घाट एवं पूर्वी घाट पर्वत का मिलन स्थल है।
नीलगिरि को ब्लू माउटेन भी कहते हैं।
नीलगिरि पहाड़ी की सर्वोच्च चोटी ‘दोदा बेटा’ है।
चंदन की लकड़ी नीलगिरि पहाड़ी पर बहुतायत में मिलती है।
टोडा जनजाति नीलगिरि पर निवास करती है।
इस पहाड़ी पर उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन मिलते हैं।
इस पर कहवा की खेती ज्यादा होती है।
महादेव सतपुड़ा का एक भाग है जो मध्य प्रo एवं छत्तीसगढ़ में विस्तारित है।
माउंट आबू, अरावली पर्वत श्रेणी में स्थित हिल स्टेशन है, जो राजस्थान में है।
महाबलेश्वर महाराष्ट्र में पo घाट पर्वत के पूर्व में स्थित है।
Related Questions - 1
अति उच्च ज्वार (spring tides) कब होते हैं ?
(i) अमावस्या
(ii) चन्द्रमा का पहला चतुर्थक
(iii) चन्द्रमा का तीसरा चतुर्थक
(iv) पूर्णमासी
A) i, ii तथा iv
B) ii , iii तथा iv
C) i तथा iv
D) ii तथा iii
Related Questions - 2
भारत संसार का सातवां बड़ा देश है। इसके अन्तर्गत संसार के कुल क्षेत्रफल का लगभग ______ भाग आता है।
A) 2.4 प्रतिशत
B) 3.4 प्रतिशत
C) 4.2 प्रतिशत
D) 4.3 प्रतिशत
Related Questions - 3
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन सा राज्य समुद्री उत्पादों (Sea Products) का सबसे बड़ा उत्पादक है?
A) तमिलनाडु
B) केरल
C) गुजरात
D) उड़ीसा
Related Questions - 5
कथन (A): पॉडजोल मिट्टीयों में क्षारों की कमी होती है।
कथन (B): इन मिट्टीयों की उत्पत्ति ऊष्ण कटिबंध में होती है।
A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।