पूर्वी और पश्चिमी घाट कहाँ मिलते हैं?
A) महादेव पहाड़ी
B) माऊंट आबू
C) महाबलेश्र्वर
D) नीलगिरी पहाड़ी
Answer : D
Description :
नीलगिरि पo घाट एवं पूर्वी घाट पर्वत का मिलन स्थल है।
नीलगिरि को ब्लू माउटेन भी कहते हैं।
नीलगिरि पहाड़ी की सर्वोच्च चोटी ‘दोदा बेटा’ है।
चंदन की लकड़ी नीलगिरि पहाड़ी पर बहुतायत में मिलती है।
टोडा जनजाति नीलगिरि पर निवास करती है।
इस पहाड़ी पर उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन मिलते हैं।
इस पर कहवा की खेती ज्यादा होती है।
महादेव सतपुड़ा का एक भाग है जो मध्य प्रo एवं छत्तीसगढ़ में विस्तारित है।
माउंट आबू, अरावली पर्वत श्रेणी में स्थित हिल स्टेशन है, जो राजस्थान में है।
महाबलेश्वर महाराष्ट्र में पo घाट पर्वत के पूर्व में स्थित है।
Related Questions - 1
सागौन किस क्षेत्र में बहुतायत में उगता है ?
A) हिमालय
B) पश्चिमी घाट
C) मध्य भारत
D) असम तथा मेघालय
Related Questions - 2
कोयला उत्पादक राज्यों का सही क्रम (सर्वाधिक से कम) क्या है?
A) झारखंड – प. बंगाल – मध्य प्रदेश - उड़ीसा
B) प. बंगाल – झारखंड – मध्य प्रदेश - उड़ीसा
C) उड़ीसा – झारखंड – प. बंगाल – मध्य प्रदेश
D) मध्य प्रदेश – झारखंड – उड़ीसा – प. बंगाल
Related Questions - 3
कौन सा सिद्धांत यह मानता है कि एक समय दक्षिणी अमेरिका तथा अफ्रीका महाद्वीप परस्पर जुड़े हुए थे ?
A) महाद्वीपीय विस्थापन का सिद्धान्त
B) चतुष्फलक सिद्धान्त
C) कांट का सिद्धान्त
D) रिटर का सिद्धान्त
Related Questions - 4
पृथ्वी पर ऋतु परिवर्तन के लिए कौन से कारक उत्तरदायी हैं ?
(i) पृथ्वी का घूर्णन
(ii) पृथ्वी की सूर्य के चारों ओर परिक्रमा
(iii) पृथ्वी के अक्ष का झुकाव
(iv) सूर्य का घूर्णन
A) i तथा iii
B) ii तथा iii
C) i तथा ii
D) i, ii तथा iv
Related Questions - 5
किस क्षेत्र में देश की सबसे प्राचीन चट्टानें पाई जाती हैं ?
A) हिमालय
B) अरावली
C) गंगा-सिंधु का मैदान
D) शिवालिक