पूर्वी और पश्चिमी घाट कहाँ मिलते हैं?
A) महादेव पहाड़ी
B) माऊंट आबू
C) महाबलेश्र्वर
D) नीलगिरी पहाड़ी
Answer : D
Description :
नीलगिरि पo घाट एवं पूर्वी घाट पर्वत का मिलन स्थल है।
नीलगिरि को ब्लू माउटेन भी कहते हैं।
नीलगिरि पहाड़ी की सर्वोच्च चोटी ‘दोदा बेटा’ है।
चंदन की लकड़ी नीलगिरि पहाड़ी पर बहुतायत में मिलती है।
टोडा जनजाति नीलगिरि पर निवास करती है।
इस पहाड़ी पर उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन मिलते हैं।
इस पर कहवा की खेती ज्यादा होती है।
महादेव सतपुड़ा का एक भाग है जो मध्य प्रo एवं छत्तीसगढ़ में विस्तारित है।
माउंट आबू, अरावली पर्वत श्रेणी में स्थित हिल स्टेशन है, जो राजस्थान में है।
महाबलेश्वर महाराष्ट्र में पo घाट पर्वत के पूर्व में स्थित है।
Related Questions - 1
सुन्दरवन क्षेत्र में कौन सी मिट्टी सबसे अधिक पाई जाती है ?
A) लाल मिट्टी
B) लैटराइट मिट्टी
C) काली मिट्टी
D) जलोढ़ मिट्टी
Related Questions - 2
कथन (A): एक ही प्रकार के आधारी पदार्थ से विभिन्न जलवायु प्रदेशों में भिन्न – भिन्न मिट्टीयों की उत्पत्ति होती है।
कथन (B): मिट्टी निर्माण प्रक्रिया में जलवायु की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है।
A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।
Related Questions - 3
पृथ्वी पर ऋतु परिवर्तन के लिए कौन से कारक उत्तरदायी हैं ?
(i) पृथ्वी का घूर्णन
(ii) पृथ्वी की सूर्य के चारों ओर परिक्रमा
(iii) पृथ्वी के अक्ष का झुकाव
(iv) सूर्य का घूर्णन
A) i तथा iii
B) ii तथा iii
C) i तथा ii
D) i, ii तथा iv
Related Questions - 4
हिमालय के सर्वोच्च शिखर माउन्ट एवरेस्ट की ऊँचाई कितनी है?
A) 8200 मीटर
B) 8848 मीटर
C) 8500 मीटर
D) 9000 मीटर