पूर्वी और पश्चिमी घाट कहाँ मिलते हैं?
A) महादेव पहाड़ी
B) माऊंट आबू
C) महाबलेश्र्वर
D) नीलगिरी पहाड़ी
Answer : D
Description :
नीलगिरि पo घाट एवं पूर्वी घाट पर्वत का मिलन स्थल है।
नीलगिरि को ब्लू माउटेन भी कहते हैं।
नीलगिरि पहाड़ी की सर्वोच्च चोटी ‘दोदा बेटा’ है।
चंदन की लकड़ी नीलगिरि पहाड़ी पर बहुतायत में मिलती है।
टोडा जनजाति नीलगिरि पर निवास करती है।
इस पहाड़ी पर उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन मिलते हैं।
इस पर कहवा की खेती ज्यादा होती है।
महादेव सतपुड़ा का एक भाग है जो मध्य प्रo एवं छत्तीसगढ़ में विस्तारित है।
माउंट आबू, अरावली पर्वत श्रेणी में स्थित हिल स्टेशन है, जो राजस्थान में है।
महाबलेश्वर महाराष्ट्र में पo घाट पर्वत के पूर्व में स्थित है।
Related Questions - 1
कौन-सा पठार अरावली तथा विन्ध पर्वत श्रेणी के बीच पड़ता है ?
A) छोटा नागपुर का पठार
B) तेलंगाना का पठार
C) दक्षिण का पठार
D) मालवा का पठार
Related Questions - 2
किस राज्य में नहरों द्वारा सिंचित कुल क्षेत्र सर्वाधिक है?
A) उत्तर प्रदेश
B) पंजाब
C) हरियाणा
D) जम्मू तथा कश्मीर
Related Questions - 3
किस राज्य में सर्वाधिक चंदन के वृक्ष पाए जाते हैं?
A) तमिलनाडु
B) केरल
C) मध्य प्रदेश
D) कर्नाटक
Related Questions - 4
किस उद्योग में सबसे अधिक श्रमिकों को रोजगार मिला हुआ है?
A) लौह-इस्पात
B) सूती वस्त्र
C) चीनी उद्योग
D) चाय परिष्करण
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में लवणता सर्वाधिक है
A) हिन्द महासागर
B) लाल सागर
C) उत्तरी प्रशांत महासागर
D) उत्तरी अंध महासागर