Question :

पूर्वी और पश्चिमी घाट कहाँ मिलते हैं?


A) महादेव पहाड़ी
B) माऊंट आबू
C) महाबलेश्र्वर
D) नीलगिरी पहाड़ी

Answer : D

Description :


नीलगिरि पo घाट एवं पूर्वी घाट पर्वत का मिलन स्थल है।

 

नीलगिरि को ब्लू माउटेन भी कहते हैं।

 

नीलगिरि पहाड़ी की सर्वोच्च चोटी ‘दोदा बेटा’ है।

 

चंदन की लकड़ी नीलगिरि पहाड़ी पर बहुतायत में मिलती है।

 

टोडा जनजाति नीलगिरि पर निवास करती है।

 

इस पहाड़ी पर उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन मिलते हैं।

 

इस पर कहवा की खेती ज्यादा होती है।

 

महादेव सतपुड़ा का एक भाग है जो मध्य प्रo एवं छत्तीसगढ़ में विस्तारित है।

 

माउंट आबू, अरावली पर्वत श्रेणी में स्थित हिल स्टेशन है, जो राजस्थान में है।

 

महाबलेश्वर महाराष्ट्र में पo घाट पर्वत के पूर्व में स्थित है।


Related Questions - 1


भारत का पहला सार्वजनिक क्षेत्र का उर्वरक कारखाना कहां स्थापित किया गया था?


A) नंगल
B) कोच्चि
C) ट्रॉम्बे
D) सिंदरी

View Answer

Related Questions - 2


किस प्रकार की मिट्टी में कार्बनिक पदार्थो की अधिकता है?


A) पीट मिट्टी (Peat Soil)
B) जलोढ़ मिट्टी (Alluvial Soil)
C) लैटेराइड (Laterite Soil)
D) लाल मिट्टी (Red Soil)

View Answer

Related Questions - 3


राष्ट्रीय राजमार्ग NH-1 किन स्थानों को जोड़ता है?


A) दिल्ली एवं अमृतसर बरास्ता अम्बाला तथा जालंधर
B) दिल्ली एवं अमृतसर बरास्ता फाजिल्का
C) दिल्ली एवं कोलकाता बरास्ता मथुरा तथा वाराणसी
D) दिल्ली एवं मुंबई बरास्ता जयपुर

View Answer

Related Questions - 4


बिन्दीबू लोग कहां के निवासी है ?


A) कनाडा
B) दक्षिणी अमेरिका
C) उत्तरी यूरोप
D) ऑस्ट्रेलिया

View Answer

Related Questions - 5


भारत में जीवन प्रत्याशा


A) पुरुषों में अधिक है।
B) स्त्रियों में अधिक है।
C) पुरुषों तथा स्त्रियों में एक समान है।
D) पुरुषों तथा स्त्रियों में तुलनीय नहीं है क्योंकि यह बदलती रहती हैं।

View Answer