Question :
A) महादेव पहाड़ी
B) माऊंट आबू
C) महाबलेश्र्वर
D) नीलगिरी पहाड़ी
Answer : D
पूर्वी और पश्चिमी घाट कहाँ मिलते हैं?
A) महादेव पहाड़ी
B) माऊंट आबू
C) महाबलेश्र्वर
D) नीलगिरी पहाड़ी
Answer : D
Description :
नीलगिरि पo घाट एवं पूर्वी घाट पर्वत का मिलन स्थल है।
नीलगिरि को ब्लू माउटेन भी कहते हैं।
नीलगिरि पहाड़ी की सर्वोच्च चोटी ‘दोदा बेटा’ है।
चंदन की लकड़ी नीलगिरि पहाड़ी पर बहुतायत में मिलती है।
टोडा जनजाति नीलगिरि पर निवास करती है।
इस पहाड़ी पर उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन मिलते हैं।
इस पर कहवा की खेती ज्यादा होती है।
महादेव सतपुड़ा का एक भाग है जो मध्य प्रo एवं छत्तीसगढ़ में विस्तारित है।
माउंट आबू, अरावली पर्वत श्रेणी में स्थित हिल स्टेशन है, जो राजस्थान में है।
महाबलेश्वर महाराष्ट्र में पo घाट पर्वत के पूर्व में स्थित है।
Related Questions - 1
टोर्नेडो से क्या तात्पर्य है ?
A) एक अति उच्च वायुदाब का क्षेत्र
B) एक अति निम्न वायुदाब का क्षेत्र
C) एक अति ऊंची समुद्री तरंग
D) एक सनातन पवन
Related Questions - 2
पृथ्वी की अपनी धुरी पर घूमने की गति कब सर्वाधिक होती है ?
A) 3 जनवरी
B) 22 दिसम्बर
C) 4 जुलाई
D) यह गति सदा समान रहती है
Related Questions - 3
कोठागुड्स ताप विद्युत गृह किस राज्य में है?
A) बिहार
B) पश्चिमी बंगाल
C) आंध्र प्रदेश
D) मध्य प्रदेश
Related Questions - 4
Related Questions - 5
लाल मिर्च के उत्पादन में कौन सा राज्य अग्रणी है?
A) पंजाब
B) आंध्र प्रदेश
C) राजस्थान
D) कर्नाटक