Question :

पूर्वी और पश्चिमी घाट कहाँ मिलते हैं?


A) महादेव पहाड़ी
B) माऊंट आबू
C) महाबलेश्र्वर
D) नीलगिरी पहाड़ी

Answer : D

Description :


नीलगिरि पo घाट एवं पूर्वी घाट पर्वत का मिलन स्थल है।

 

नीलगिरि को ब्लू माउटेन भी कहते हैं।

 

नीलगिरि पहाड़ी की सर्वोच्च चोटी ‘दोदा बेटा’ है।

 

चंदन की लकड़ी नीलगिरि पहाड़ी पर बहुतायत में मिलती है।

 

टोडा जनजाति नीलगिरि पर निवास करती है।

 

इस पहाड़ी पर उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन मिलते हैं।

 

इस पर कहवा की खेती ज्यादा होती है।

 

महादेव सतपुड़ा का एक भाग है जो मध्य प्रo एवं छत्तीसगढ़ में विस्तारित है।

 

माउंट आबू, अरावली पर्वत श्रेणी में स्थित हिल स्टेशन है, जो राजस्थान में है।

 

महाबलेश्वर महाराष्ट्र में पo घाट पर्वत के पूर्व में स्थित है।


Related Questions - 1


जब पृथ्वी सूर्य से न्यूनतम दूरी पर होती है तो पृथ्वी की इस अवस्था को ___________ कहा जाता है।


A) अपसौर
B) उपसौर
C) अपभू
D) उपभू

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा किसी पड़ोसी देश को नहीं छूती?


A) बिहार
B) झारखण्ड
C) पश्चिम बंगाल
D) उत्तर प्रदेश

View Answer

Related Questions - 3


भारत का उत्तर की ओर सबसे सुदूर बिंदु है।


A) 36°4ˈ उत्तरी अक्षांश
B) 37°8ˈ उत्तरी अक्षांश
C) 37°6ˈ उत्तरी अक्षांश
D) 36°12ˈ उत्तरी अक्षांश

View Answer

Related Questions - 4


रेल इंजिनों का सर्वाधिक निर्माण कहां होता है ?


A) यू.एस.ए.
B) रुस
C) भारत
D) चीन

View Answer

Related Questions - 5


________ के समय दक्षिणी ध्रुव पर लगातार प्रकाश रहता है।


A) शीत अयनांत
B) ग्रीष्म अयनांत
C) बसंत विषुव
D) पतझड़ विषुव

View Answer