पूर्वी और पश्चिमी घाट कहाँ मिलते हैं?
A) महादेव पहाड़ी
B) माऊंट आबू
C) महाबलेश्र्वर
D) नीलगिरी पहाड़ी
Answer : D
Description :
नीलगिरि पo घाट एवं पूर्वी घाट पर्वत का मिलन स्थल है।
नीलगिरि को ब्लू माउटेन भी कहते हैं।
नीलगिरि पहाड़ी की सर्वोच्च चोटी ‘दोदा बेटा’ है।
चंदन की लकड़ी नीलगिरि पहाड़ी पर बहुतायत में मिलती है।
टोडा जनजाति नीलगिरि पर निवास करती है।
इस पहाड़ी पर उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन मिलते हैं।
इस पर कहवा की खेती ज्यादा होती है।
महादेव सतपुड़ा का एक भाग है जो मध्य प्रo एवं छत्तीसगढ़ में विस्तारित है।
माउंट आबू, अरावली पर्वत श्रेणी में स्थित हिल स्टेशन है, जो राजस्थान में है।
महाबलेश्वर महाराष्ट्र में पo घाट पर्वत के पूर्व में स्थित है।
Related Questions - 1
सवाना किस जलवायु वर्ग का उपविभाग है?
A) ऊष्ण कटिबंधीय
B) नम मध्यतापीय
C) शुष्क
D) नम शीत
Related Questions - 2
Related Questions - 3
रबड़ को उगाने के लिए आदर्श तापमान कितना होता है?
A) लगभग 25ᵒ से.
B) लगभग 30ᵒ से.
C) लगभग 35ᵒ से.
D) लगभग 45ᵒ से.
Related Questions - 4
महाराष्ट्र के काली मिट्टी के क्षेत्र में कपास को गन्ने की फसल से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण है
A) इस क्षेत्र में कपास की उत्पादकता का घटना
B) क्षेत्र की जलवायु में परिवर्तन
C) सिंचाई सुविधाओं के प्रसार के कारण यह क्षेत्र गन्ने की कृषि के अनुकूल बन गया है तथा गन्ने की फसल अधिक लाभप्रद है।
D) चीनी की बढ़ती माँग और ऊंची कीमत
Related Questions - 5
किसी भी देश का समय ग्रीनविच मानक समय से ________________ गुणक से भिन्न होता है।
A) दो घंटे
B) एक घंटे
C) आधे घंटे
D) तीन घंटे