Question :

पूर्वी और पश्चिमी घाट कहाँ मिलते हैं?


A) महादेव पहाड़ी
B) माऊंट आबू
C) महाबलेश्र्वर
D) नीलगिरी पहाड़ी

Answer : D

Description :


नीलगिरि पo घाट एवं पूर्वी घाट पर्वत का मिलन स्थल है।

 

नीलगिरि को ब्लू माउटेन भी कहते हैं।

 

नीलगिरि पहाड़ी की सर्वोच्च चोटी ‘दोदा बेटा’ है।

 

चंदन की लकड़ी नीलगिरि पहाड़ी पर बहुतायत में मिलती है।

 

टोडा जनजाति नीलगिरि पर निवास करती है।

 

इस पहाड़ी पर उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन मिलते हैं।

 

इस पर कहवा की खेती ज्यादा होती है।

 

महादेव सतपुड़ा का एक भाग है जो मध्य प्रo एवं छत्तीसगढ़ में विस्तारित है।

 

माउंट आबू, अरावली पर्वत श्रेणी में स्थित हिल स्टेशन है, जो राजस्थान में है।

 

महाबलेश्वर महाराष्ट्र में पo घाट पर्वत के पूर्व में स्थित है।


Related Questions - 1


संघ शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली भारत में निम्न में से किन राज्यों के बीच स्थित है?


A) आन्ध्र प्रदेश व मध्य प्रदेश
B) गुजरात व मध्य प्रदेश
C) मध्य प्रदेश व गुजरात
D) गुजरात व महाराष्ट्र

View Answer

Related Questions - 2


हरित क्रांति की सफलता से संबद्ध वैज्ञानिक है-


A) एसo एसo भटनागर
B) जेoसीo बोस
C) नोर्मन बोरलॉग
D) वीoआरo राव

View Answer

Related Questions - 3


राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, पूसा कहाँ पर स्थित है?


A) नई दिल्ली
B) झारखण्ड
C) हरियाणा
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 4


‘रिक्टर’ मापक से किस का मापन किया जाता है 


A) पवनों का वेग
B) भूकम्प
C) गहराई
D) ऊष्मा

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A): ऊष्ण कटिबंध में स्थित आंतरिक (inland) समुद्रों में लवणता अधिक होती है।

 

कथन (B): इन क्षेत्रों में स्वच्छ पानी की आपूर्ति सीमित होती है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer