Question :

पूर्वी और पश्चिमी घाट कहाँ मिलते हैं?


A) महादेव पहाड़ी
B) माऊंट आबू
C) महाबलेश्र्वर
D) नीलगिरी पहाड़ी

Answer : D

Description :


नीलगिरि पo घाट एवं पूर्वी घाट पर्वत का मिलन स्थल है।

 

नीलगिरि को ब्लू माउटेन भी कहते हैं।

 

नीलगिरि पहाड़ी की सर्वोच्च चोटी ‘दोदा बेटा’ है।

 

चंदन की लकड़ी नीलगिरि पहाड़ी पर बहुतायत में मिलती है।

 

टोडा जनजाति नीलगिरि पर निवास करती है।

 

इस पहाड़ी पर उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन मिलते हैं।

 

इस पर कहवा की खेती ज्यादा होती है।

 

महादेव सतपुड़ा का एक भाग है जो मध्य प्रo एवं छत्तीसगढ़ में विस्तारित है।

 

माउंट आबू, अरावली पर्वत श्रेणी में स्थित हिल स्टेशन है, जो राजस्थान में है।

 

महाबलेश्वर महाराष्ट्र में पo घाट पर्वत के पूर्व में स्थित है।


Related Questions - 1


भारत का नेशनल एटलस एंड थीमेटिक मैपिंग ऑर्गेनाइजेशन निम्नलिखित में से किस स्थान पर अवस्थित है?


A) हैदराबाद
B) देहरादून
C) कोलकाता
D) पुणे

View Answer

Related Questions - 2


‘बैक्टीरियल ब्लाइट’ किस फसल को विशेषतया हानि पहुंचाता है ?


A) चावल
B) गेहूं
C) कपास
D) गन्ना

View Answer

Related Questions - 3


भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में मलयालम भाषा बोली जाती है?


A) केरल
B) मध्य प्रदेश
C) उत्तराखण्ड
D) छत्तीसगढ़

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन सी जगह अण्डमान एवं निकोबार के सबसे निकट है?


A) चेन्नई
B) विशाखापट्टनम
C) म्यांमार
D) इंडोनेशिया

View Answer

Related Questions - 5


कॉफी पौधे के बीज से प्राप्त होता जबकि चाय, पत्ती से प्राप्त होता है पत्ती को छाया में सुखा कर प्रसंस्कृत कर प्राप्त किया जाता है।


A) तमिलनाडु
B) कर्नाटक
C) आंध्र प्रदेश
D) केरल

View Answer