Question :

किस जलवायु को टैगा नाम से भी जाना जाता है?


A) ऊष्ण कटिबंधीय वर्षा वन
B) चीन तुल्य
C) नम शीत
D) नम मध्यमतापीय

Answer : C

Description :


टैंगा जलवायु प्रदेश 45° से 70° उत्तरी अक्षांशों के बीच एक चौड़ी-पट्टी के रुप में विस्तृत है. समुद्र से दूर होने कारण यहाँ ठण्डी जलवायु है साइबेरिया में इसका सर्वाधिक विस्तार होने के कारण इस प्रदेश को ‘साइबेरिया प्रकार’ जलवायु कहते हैं।

 

संसार के सबसे ठंडा स्थान बर्खोयांस्क (-50°C) यहीं स्थित है।

 

संसार का सर्वाधिक वार्षिक तापान्तर यहीं मिलता है।


Related Questions - 1


वह तापमान जिस पर कोई वायु राशि उपस्थित जलवाष्य के कारण ही संतृप्त हो जाती है उस वायु का _________ कहलाता है।


A) क्रांतिक तापमान
B) संतृप्ती बिन्दु
C) ओसांक
D) संघनन बिन्दु

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन सा राज्य स्थलरुद्ध है?


A) गुजरात
B) आंध्र प्रदेश
C) पश्चिम बंगाल
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 3


समुद्रतल पर वायुमण्डलीय वायुदाब कितना होता है ?


A) 1 कि.ग्रा. प्रति वर्ग से.मी.
B) 1 पौंड प्रति वर्ग से.मी.
C) 5 कि.ग्रा. प्रति वर्ग से.मी.
D) 2 कि.ग्रा. प्रति वर्ग से.मी.

View Answer

Related Questions - 4


चाय, काफी तथा शीतोष्ण फलों के बाग सामान्यतया ___________मिट्टी के क्षेत्रों में लगाए जाते हैं ?


A) जलोढ़ मिट्टी
B) काली मिट्टी
C) डेल्टा मिट्टी
D) पर्वतीय मिट्टी

View Answer

Related Questions - 5


छोटे से छोटे रास्ते से यात्रा करने के लिए एक व्यक्ति को ___________का अनुसरण करना चाहिए।


A) पवनों
B) नदियों
C) अक्षांश रेखाओं
D) देशान्तर रेखाओं

View Answer