किस जलवायु को टैगा नाम से भी जाना जाता है?
A) ऊष्ण कटिबंधीय वर्षा वन
B) चीन तुल्य
C) नम शीत
D) नम मध्यमतापीय
Answer : C
Description :
टैंगा जलवायु प्रदेश 45° से 70° उत्तरी अक्षांशों के बीच एक चौड़ी-पट्टी के रुप में विस्तृत है. समुद्र से दूर होने कारण यहाँ ठण्डी जलवायु है साइबेरिया में इसका सर्वाधिक विस्तार होने के कारण इस प्रदेश को ‘साइबेरिया प्रकार’ जलवायु कहते हैं।
संसार के सबसे ठंडा स्थान बर्खोयांस्क (-50°C) यहीं स्थित है।
संसार का सर्वाधिक वार्षिक तापान्तर यहीं मिलता है।
Related Questions - 1
स्टेपी प्रकार की जलवायु के क्षेत्रों में किस प्रकार का वर्षण सबसे अधिक होता है?
A) पर्वतकृत
B) संवहनीय
C) चक्रवातीय
D) सभी समान रुप से महत्वपूर्ण है
Related Questions - 2
किस मिट्टी निर्माण प्रक्रम के अन्तर्गत घुलनशील लवण ऊपर की ओर (कोशीका क्रिया द्वारा) आते है |
A) पॉडजोलीकरण
B) ग्लीजेशन
C) लैटराइटीकरण
D) कैल्सीकरण
Related Questions - 3
मानसून का आधुनिक सिद्धांत इस पवन तंत्र को किन का परिणाम मानता है?
(i) विभेदात्मक तापन
(ii) पृथ्वी का घूर्णन
(iii) वायुदाब पेटियों का खिसकना
(iv) स्थल पर उच्च वायुदाब
A) i तथा ii
B) ii तथा iv
C) i, ii तथा iv
D) i तथा iii
Related Questions - 4
भारतीय क्षेत्र का सर्वोच्च पर्वत शिखर है-
A) माउण्ट एवरेस्ट
B) कंचनजंगा
C) नन्दा देवी
D) माउण्ट कैलाश
Related Questions - 5
भारत में चन्दन की लकड़ी के लिए प्रसिद्ध राज्य है-
A) असम
B) केरल
C) कर्नाटक
D) पश्चिम बंगाल