Question :
A) ऊष्ण कटिबंधीय वर्षा वन
B) चीन तुल्य
C) नम शीत
D) नम मध्यमतापीय
Answer : C
किस जलवायु को टैगा नाम से भी जाना जाता है?
A) ऊष्ण कटिबंधीय वर्षा वन
B) चीन तुल्य
C) नम शीत
D) नम मध्यमतापीय
Answer : C
Description :
टैंगा जलवायु प्रदेश 45° से 70° उत्तरी अक्षांशों के बीच एक चौड़ी-पट्टी के रुप में विस्तृत है. समुद्र से दूर होने कारण यहाँ ठण्डी जलवायु है साइबेरिया में इसका सर्वाधिक विस्तार होने के कारण इस प्रदेश को ‘साइबेरिया प्रकार’ जलवायु कहते हैं।
संसार के सबसे ठंडा स्थान बर्खोयांस्क (-50°C) यहीं स्थित है।
संसार का सर्वाधिक वार्षिक तापान्तर यहीं मिलता है।
Related Questions - 1
दक्षिणी पश्चिमी मानसून की अवधि में तमिलनाडु शुष्क रहता है क्योंकि -
A) पवनें इस क्षेत्र तक नहीं पहुंचती।
B) इस क्षेत्र में कोई पर्वत नहीं हैं।
C) यह क्षेत्र वृष्टि छाया प्रदेश में स्थित है।
D) इस क्षेत्र का ऊंचा तापमान पवनों के ठंडा होने में अवरोध उत्पन्न करता है ।
Related Questions - 2
कर्नाटक में सबसे बड़ा जिला कौन सा हैं?
A) बंग्लौर नगर
B) बीजापुर
C) बेलगाम (बेलगाँव)
D) शिमोगा
Related Questions - 3
पूर्वी और पश्चिमी घाट कहाँ मिलते हैं?
A) महादेव पहाड़ी
B) माऊंट आबू
C) महाबलेश्र्वर
D) नीलगिरी पहाड़ी
Related Questions - 4
डूरण्ड लाइन निम्नलिखित दो देशों के बीच की सीमा रेखा है-
A) भारत और पाकिस्तान
B) पाकिस्तान और अफगानिस्तान
C) भारत और चीन
D) अमरीका और मेक्सिको
Related Questions - 5
इस्पात उद्योग के एक गौण उत्पाद, बेसिक स्लैग, की क्या विशेषता है ?
A) यह एक नाइट्रोजनयुक्त उर्वरक है।
B) यह एक फॉस्फोरस युक्त उर्वरक है।
C) यह एक पोटाशयुक्त उर्वरक है।
D) यह एक मिश्रित उर्वरक है।