Question :

किस जलवायु को टैगा नाम से भी जाना जाता है?


A) ऊष्ण कटिबंधीय वर्षा वन
B) चीन तुल्य
C) नम शीत
D) नम मध्यमतापीय

Answer : C

Description :


टैंगा जलवायु प्रदेश 45° से 70° उत्तरी अक्षांशों के बीच एक चौड़ी-पट्टी के रुप में विस्तृत है. समुद्र से दूर होने कारण यहाँ ठण्डी जलवायु है साइबेरिया में इसका सर्वाधिक विस्तार होने के कारण इस प्रदेश को ‘साइबेरिया प्रकार’ जलवायु कहते हैं।

 

संसार के सबसे ठंडा स्थान बर्खोयांस्क (-50°C) यहीं स्थित है।

 

संसार का सर्वाधिक वार्षिक तापान्तर यहीं मिलता है।


Related Questions - 1


कौन सा राज्य बॉक्साइट उत्पादन में अग्रणी है?


A) उड़ीसा
B) केरल
C) झारखंड
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 2


सूर्य के संदर्भ में चन्द्रमा की एक परिक्रमा में कितना समय लगता है ?


A) एक सौर मास
B) एक नक्षत्र मास
C) एक संयुति मास
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


सर्वप्रथम STD सेवा किन नगरों के मध्य आरंभ हुई थी?


A) दिल्ली तथा मुंबई
B) दिल्ली तथा कोलकाता
C) कानपुर तथा दिल्ली
D) कानपुर तथा लखनऊ

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किस राज्य में बोडो भाषा बोली जाती है?


A) मिजोरम
B) असम
C) त्रिपुरा
D) अरुणाचल प्रदेश

View Answer

Related Questions - 5


भारत में पारसी किस क्षेत्र में संकेद्रित है?


A) तमिलनाडु
B) आंध्र प्रदेश
C) महाराष्ट्र
D) मध्य प्रदेश

View Answer