Question :

किस जलवायु को टैगा नाम से भी जाना जाता है?


A) ऊष्ण कटिबंधीय वर्षा वन
B) चीन तुल्य
C) नम शीत
D) नम मध्यमतापीय

Answer : C

Description :


टैंगा जलवायु प्रदेश 45° से 70° उत्तरी अक्षांशों के बीच एक चौड़ी-पट्टी के रुप में विस्तृत है. समुद्र से दूर होने कारण यहाँ ठण्डी जलवायु है साइबेरिया में इसका सर्वाधिक विस्तार होने के कारण इस प्रदेश को ‘साइबेरिया प्रकार’ जलवायु कहते हैं।

 

संसार के सबसे ठंडा स्थान बर्खोयांस्क (-50°C) यहीं स्थित है।

 

संसार का सर्वाधिक वार्षिक तापान्तर यहीं मिलता है।


Related Questions - 1


बिहार में सोमेश्र्वर की पहाड़ी किस जिले में स्थित है?


A) भागलपुर
B) गया
C) चंपारण
D) रोहतास

View Answer

Related Questions - 2


किस प्रजाति के सदस्यों की संख्या सर्वाधिक है?


A) नीग्रोआयड
B) मंगोलायड
C) ऑस्ट्रालायड
D) कॉकेशियन

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन गेहूं फसल के संदर्भ में सही है?


A) अक्टूबर-नवम्बर में बोया जाता है तथा मार्च में काटा जाता है
B) जनवरी-फरवरी में काटना तथा जून-जूलाई में बोआई
C) जून-जुलाई बोआई तथा मार्च-अप्रैल में कटाई
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


गारो और खासी पहाड़ियाँ किस पर्वत श्रेणी के भाग हैं?


A) सतपुड़ा
B) हिमालय
C) पश्चिमी घाट
D) पूर्वी घाट

View Answer

Related Questions - 5


नारियल के अधिकतम पेड़ होने वाला (जिला) कौन सा है?


A) दक्षिण कन्नड़
B) चित्रदुर्गा
C) हासन
D) तुमकूर

View Answer