Question :

कोपेन का सबसे महत्वपूर्ण योगदान भूगोल के किस क्षेत्र में रहा है?


A) स्थलाकृतियों का अध्ययन
B) जलवायु वर्गीकरण
C) अपरदन चक्र
D) उपरोक्त सभी

Answer : B

Description :


कोपेन ने सर्वप्रथम 1918 ईo में भारत को तीन जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया। इसके पश्चात उन्होंने इसमें संशोधन कर भारत को पाँच मुख्य जलवायु प्रदेशों में विभाजित किया है।


Related Questions - 1


सूर्य तथा पृथ्वी के बीच न्यूनतम दूरी कब होती है ?


A) 22 दिसम्बर
B) 21 जून
C) 22 सितम्बर
D) 3 जनवरी

View Answer

Related Questions - 2


‘आइसोहैल’_______की सममान रेखाएं होती है।


A) धूप
B) पौधों के फूल खिलने के समय
C) वर्षा
D) बादलों

View Answer

Related Questions - 3


बिन्दीबू लोग कहां के निवासी है ?


A) कनाडा
B) दक्षिणी अमेरिका
C) उत्तरी यूरोप
D) ऑस्ट्रेलिया

View Answer

Related Questions - 4


भारत और तिब्बत के बीच कौन-सी सीमा-रेखा है?


A) रेडक्लिफ रेखा
B) डूरण्ड रेखा
C) मैकमोहन रेखा
D) 19वीं समांतर रेखा

View Answer

Related Questions - 5


भारत (मुख्य भूमि) का दक्षिणी नोक है-


A) केप कोमोरीन
B) कैलीमेरे बिन्दु
C) नीकोबार आइसलैण्ड में इन्दिरा बिन्दु
D) त्रिवेन्द्रम में कोवलम

View Answer