Question :

कोपेन का सबसे महत्वपूर्ण योगदान भूगोल के किस क्षेत्र में रहा है?


A) स्थलाकृतियों का अध्ययन
B) जलवायु वर्गीकरण
C) अपरदन चक्र
D) उपरोक्त सभी

Answer : B

Description :


कोपेन ने सर्वप्रथम 1918ईo में भारत को तीन जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया। इसके पश्चात उन्होंने इसमें संशोधन कर भारत को पाँच मुख्य जलवायु प्रदेशों में विभाजित किया है।


Related Questions - 1


“स्थलाकृतियां संरचना, प्रक्रम तथा अवस्था का परिणाम होती है। ” यह कथन किसका है?


A) डेविस
B) थार्नवेट
C) वैगनर
D) हरबर्टसन

View Answer

Related Questions - 2


___________से __________की ओर जाते हुए दिन और रात की अवधि में अन्तर बढ़ता जाता है।


A) भूमध्य रेखा, ध्रुवों
B) ध्रुवों, भूमध्य रेखा
C) कर्क रेखा, भूमध्य रेखा
D) मकर रेखा, कर्क रेखा

View Answer

Related Questions - 3


तंबाकू का सबसे बड़ा उत्पादक कौन है ?


A) चीन
B) भारत
C) ब्राजील
D) यू.एस.ए

View Answer

Related Questions - 4


चन्द्रमा की सतह पर किसी वस्तु का ________ 


A) द्रव्यमान तथा भार कम हो जाता है।
B) द्रव्यमान स्थिर रहता तथा केवल भार में कमी आती है।
C) केवल द्रव्यमान में कमी आती है।
D) द्रव्यमान तथा भार दोनों यथावत रहते हैं।

View Answer

Related Questions - 5


भारत में कॉफी सबसे अधिक किस जगह उगाई जाती है?


A) राजमहल हिल्स
B) दार्जिलिंग
C) आन्ध्र प्रदेश
D) कर्नाटक

View Answer