Question :

कोपेन का सबसे महत्वपूर्ण योगदान भूगोल के किस क्षेत्र में रहा है?


A) स्थलाकृतियों का अध्ययन
B) जलवायु वर्गीकरण
C) अपरदन चक्र
D) उपरोक्त सभी

Answer : B

Description :


कोपेन ने सर्वप्रथम 1918 ईo में भारत को तीन जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया। इसके पश्चात उन्होंने इसमें संशोधन कर भारत को पाँच मुख्य जलवायु प्रदेशों में विभाजित किया है।


Related Questions - 1


__________पंजाब की एक महत्वपूर्ण नकदी फसल है।


A) कपास
B) जूट
C) मनीला हैम्प
D) बाजरा

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन से युग्म सुमेलित नहीं हैं ?

 

(i) पृथ्वी से निकटतम ग्रह - बुद्ध

(ii) पृथ्वी से सबसे दूर ग्रह - नेप्चून

(iii) सबसे अधिक अंडाकार कक्षा वाला ग्रह - अरुण

(iv) सबसे धीरे घूमने (अपने अक्ष पर) वाला ग्रह - वरुण


A) i, ii तथा iii
B) i, iii तथा iv
C) ii, iii तथा iv
D) i, ii तथा iv

View Answer

Related Questions - 3


पोर्ट ब्लेयर अवस्थित है-


A) उत्तरी अण्डमान में
B) दक्षिणी अण्डमान में
C) मध्य अण्डमान में
D) छोटा अण्डमान में

View Answer

Related Questions - 4


महाराष्ट्र में सर्वाधिक मात्रा में पायी जाने वाली उपलब्ध मृदा का प्रकार है-


A) जलोढ़ मिट्टी
B) काली मिट्टी
C) लाल मिट्टी
D) मरुस्थलीय मिट्टी

View Answer

Related Questions - 5


भारत की सबसे प्राचीन तेल शोधनशाला कहां स्थित है?


A) हल्दिया
B) दिगबोई
C) बरौनी
D) कोच्चि

View Answer