Question :

निम्न युग्मों में से कौन से युग्म सुमेलित नहीं हैं 

 

(i) ग्रीष्म अयनांत            -   21 मार्च

(ii) शीत अयनांत            -   22 दिसम्बर

(iii) पतझड़ विषुव           -   21 जून

(iv) बसंत विषुव             -   23 सितम्बर


A) i,ii तथा iii
B) ii, iii तथा iv
C) i,iii तथा iv
D) i,ii तथा iv

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


वाष्प दाब से क्या तात्पर्य है ?


A) वायु में जलवाष्प की उपस्थिति
B) कुल वायुदाब
C) वायुमण्डल के केवल जलवाष्प की उपस्थिति के कारण उत्पन्न होने वाला वायुदाब
D) बादलों में वायुदाब

View Answer

Related Questions - 2


यूरी (Uri) पनबिजली परियोजना अवस्थित है-


A) जम्मू एवं कश्मीर में
B) हिमाचल प्रदेश में
C) उत्तर प्रदेश में
D) हरियाणा में

View Answer

Related Questions - 3


सूर्य से देरी के क्रम के आधार पर किन ग्रहों की स्थिति बदलती रहती है 

 

(i) अरुण

(ii) बृहस्पति

(iii) वरुण

(iv) कुबेर  


A) i तथा ii
B) ii तथा iii
C) iii तथा iv
D) i तथा iV

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A): राजस्थान में अरावली से पश्चिम के भाग में इससे पूर्व के भाग से कम वर्षा होती है।

कथन (R): अरावली की दिशा मानसून की अरब सागर की मानसून की शाखा की दिशा के समान्तर है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 5


किस प्रजाति के सदस्यों की संख्या सर्वाधिक है?


A) नीग्रोआयड
B) मंगोलायड
C) ऑस्ट्रालायड
D) कॉकेशियन

View Answer