Question :

भारत में सबसे ज्यादा चाय उत्पादन क्षेत्र इनमें से किसका है?


A) असम
B) तमिलनाडु
C) प.बंगाल
D) कर्नाटक

Answer : A

Description :


असम


Related Questions - 1


पर्वतीय क्षेत्रों में एक से नीचे एक स्थित छोटे-छोटे खेतों पर खेती करने की पद्धति को __________ कहा जाता है।


A) ट्रक फार्मिग
B) ढालू खेती
C) पहाड़ी कृषि
D) समोच्च रेखा कृषि

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में किन के बीच की औसत दूरी को खगोलीय एकक कहा जाता है ?


A) पृथ्वी तथा सूर्य
B) पृथ्वी तथा चन्द्रमा
C) बृहस्पति तथा सूर्य
D) कुबेर तथा सूर्य

View Answer

Related Questions - 3


भारत की पहली कागज मिल 1832 में स्थापित की गई थी। यह मिल कहां लगाई गई थी?


A) मध्य प्रदेश में नेपानगर
B) महाराष्ट्र में मुंबई
C) पश्चिमी बंगाल में सेहरामपुर
D) हरियाणा में यमुनानगर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन सा हिमालय की नदियों का प्रमुख लक्षण नहीं है ?


A) इनकी अपरदन की विशाल क्षमता है।
B) ये सदावाहिनी है।
C) ये गॉजों का निर्माण नहीं करती
D) इनमें से अनेक नदियां बृहत हिमालय से निकलती हैं।

View Answer

Related Questions - 5


पृथ्वी पर मान्य दिशाओं का आधार मानते हुए कौन से ग्रहों पर सूर्योदय पश्चिम से होगा ?

 

(i) बुद्ध 

(ii) अरुण

(iii) शानि

(iv) शुक्र


A) i तथा ii
B) ii तथा iv
C) i तथा iv
D) iii तथा iv

View Answer