नदी की अधिकतम अपरदन क्षमता वहां अधिकतम होती है जहां
A) गहराई अधिक हो
B) चौड़ाई अधिक हो
C) वेग अधिक हो
D) नदी समुद्र से मिलती है
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
एक फसली कृषि (Monoculture) किस प्रकार की कृषि का प्रमुख लक्षण है?
A) स्थानान्तरी कृषि
B) आत्मनिर्वाही कृषि
C) विशिष्टीकृत बागवानी
D) व्यापारिक खाद्यान्न कृषि
Related Questions - 2
मिट्टी के निर्माण का कौन सा प्रक्रम शुष्क ऊष्ण जलवायु के साथ संबंधित है
A) प़ॉडजोलीकरण
B) ग्लीजेशन
C) लैटराइटीकरण
D) कैल्सीकरण
Related Questions - 3
अक्टूबर की गर्मी (October Heat) का प्रमुख कारण क्या होता है ?
A) ऊंचा तापमान तथा ऊंची आर्द्रता
B) शुष्क गर्म मौसम
C) पवनों की अत्यन्त न्यून गति
D) गंगा-सिन्धु मैदान में निम्न वायुदाब का विकास
Related Questions - 4
दूसरी हरित क्रांति के विषय में क्या सही हैं?
(i) इसका उद्देश्य उन क्षेत्रों में गेहूं तथा चावल की उत्पादकता बढ़ाना है जो हरित क्रांति से पहले लाभांवित हो चुके हैं।
(ii) इसका उद्देश्य उन्नत बीजों तथा उर्वरकों की तकनीक का उन क्षेत्रों में विस्तार करना है जो हरित क्रांति के लाभ से वंचित रहे हैं।
(iii) इसका उद्देश्य उन फसलों की उत्पादकता को बढ़ाना है जो प्रारंभ में हरित क्रांति में सम्मिलित नहीं थी।
(iv) इसका उद्देश्य कृषि, पशु पालन, सामाजिक वानिकी तथा मत्स्यन का समन्वित विकास करना है।
A) i तथा ii
B) i तथा iv
C) ii तथा iv
D) ii तथा iii
Related Questions - 5
किस राज्य में सर्वाधिक चंदन के वृक्ष पाए जाते हैं?
A) तमिलनाडु
B) केरल
C) मध्य प्रदेश
D) कर्नाटक