Question :

भारत की पहली सूती वस्त्र मिल 1818 में फोर्ट ग्लोस्टर में स्थापित की गई थी। यह किस राज्य में स्थित है?


A) महाराष्ट्र
B) पश्चिमी बंगाल
C) तमिलनाडु
D) गुजरात

Answer : B

Description :


सूतीवस्त्र उद्योग भारत का सबसे बड़ा उद्योग है। इस उद्योग में 12 लाख श्रमिक लगे हुए हैं। सूतीवस्त्र का पहला कारखाना 1818ईo में फोटग्लास्टर (पo बंगाल) में लगाया गया जो असफल रहा।

 

पहला सफल सूती वस्त्र मिल की स्थापना 1854 में मुम्बई में हुई।

 

यह सर्वाधिक रोजगार प्रदान करने वाला उद्योग है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन से युग्म सुमेलित नहीं हैं ?

 

(i) पृथ्वी से निकटतम ग्रह - बुद्ध

(ii) पृथ्वी से सबसे दूर ग्रह - नेप्चून

(iii) सबसे अधिक अंडाकार कक्षा वाला ग्रह - अरुण

(iv) सबसे धीरे घूमने (अपने अक्ष पर) वाला ग्रह - वरुण


A) i, ii तथा iii
B) i, iii तथा iv
C) ii, iii तथा iv
D) i, ii तथा iv

View Answer

Related Questions - 2


किस राज्य में कुल सिंचित भूमि का सबसे अधिक भाग (प्रतिशत) कुंओं द्वारा सिंचित है?


A) हरियाणा
B) बिहार
C) गुजरात
D) पश्चिमी बंगाल

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन सी फसल मृदा में जल-लवणता (Water Salinity) सहनशील (Tolerant) है?


A) डेटा-पॉम-खजूर
B) पातगोभी
C) संतरा
D) अंगूर

View Answer

Related Questions - 4


गहन खेती की प्रमुख विशेषताएं क्या है ?

 

(i) कम पूंजी

(ii) जनसंख्या का अधिक घनत्व

(iii) जोत का छोटा आकार

(iv) मशीरनी का अधिक उपयोग


A) i तथा iii
B) i, ii तथा iv
C) ii, iii तथा iv
D) i, ii तथा iii

View Answer

Related Questions - 5


जर्मनी तथा पोलैंड के बीच सीमा का क्या नाम है ?


A) हिंडनबर्ग रेखा
B) मैगिनॉट रेखा
C) ड्यूरैंड रेखा
D) 17वीं अक्षांश रेखा

View Answer