Question :

भारत की पहली सूती वस्त्र मिल 1818 में फोर्ट ग्लोस्टर में स्थापित की गई थी। यह किस राज्य में स्थित है?


A) महाराष्ट्र
B) पश्चिमी बंगाल
C) तमिलनाडु
D) गुजरात

Answer : B

Description :


सूतीवस्त्र उद्योग भारत का सबसे बड़ा उद्योग है। इस उद्योग में 12 लाख श्रमिक लगे हुए हैं। सूतीवस्त्र का पहला कारखाना 1818ईo में फोटग्लास्टर (पo बंगाल) में लगाया गया जो असफल रहा।

 

पहला सफल सूती वस्त्र मिल की स्थापना 1854 में मुम्बई में हुई।

 

यह सर्वाधिक रोजगार प्रदान करने वाला उद्योग है।


Related Questions - 1


रुपांतरित चट्टानों की उत्पत्ति ______चट्टानों से होती है।


A) आग्नेय
B) तलछटी
C) आग्नेय तथा तलछटी दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


काली मिर्च का पौधा एक _______________ होता है।


A) वृक्ष
B) लता
C) झाड़ी
D) छोटा वृक्ष

View Answer

Related Questions - 3


मोपला (Moplahs) कौन होते हैं?


A) मध्य प्रदेश के जनजातीय लोग
B) असम की एक जनजाति
C) केरल के मुस्लिम
D) पश्चिमी बंगाल की एक जनजाति

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है ?


A) कर्क तथा मकर रेखा से परे सूर्य की किरणें कभी भी लम्बवत नहीं होती।
B) ध्रुवों पर 6 महीने का दिन होता है।
C) शीत अयनांत के समय सूर्य कर्क रेखा पर लम्बवत होता है।
D) जब सूर्य भूमध्य रेखा पर लम्बवत होता है तो इस स्थिति को विषुव कहा जाता है।

View Answer

Related Questions - 5


‘साइलैंट वैली’ किस राज्य में स्थित है?


A) तमिलनाडु
B) केरल
C) असम
D) अरुणाचल प्रदेश

View Answer