Question :

भारत की पहली सूती वस्त्र मिल 1818 में फोर्ट ग्लोस्टर में स्थापित की गई थी। यह किस राज्य में स्थित है?


A) महाराष्ट्र
B) पश्चिमी बंगाल
C) तमिलनाडु
D) गुजरात

Answer : B

Description :


सूतीवस्त्र उद्योग भारत का सबसे बड़ा उद्योग है। इस उद्योग में 12 लाख श्रमिक लगे हुए हैं। सूतीवस्त्र का पहला कारखाना 1818ईo में फोटग्लास्टर (पo बंगाल) में लगाया गया जो असफल रहा।

 

पहला सफल सूती वस्त्र मिल की स्थापना 1854 में मुम्बई में हुई।

 

यह सर्वाधिक रोजगार प्रदान करने वाला उद्योग है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित राज्यों को क्षेत्रफल के अनुसार क्रम में रखें और सही विकल्प का चयन करें-

 

A. मध्य प्रदेश

B. आंध्र प्रदेश

C. राजस्थान

D. महाराष्ट्र


A) B, D, C, A
B) C, D, A, B
C) C, A, D, B
D) C, A, B, D

View Answer

Related Questions - 2


भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा का निर्धारण किसने किया?


A) लॉर्ड माउंटबेटन
B) सर कौरिल रेडक्लिफ
C) सर स्टेफोर्ड रेडक्लिफ
D) लॉरिस

View Answer

Related Questions - 3


रुपांतरित चट्टानों की उत्पत्ति ______चट्टानों से होती है।


A) आग्नेय
B) तलछटी
C) आग्नेय तथा तलछटी दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


शिवालिक _________________  के बीच फैली हुई है।


A) सिंधु और सतलज
B) पोतवार बेसिन और तिस्ता
C) सतलज और काली
D) सतलज और तिस्ता

View Answer

Related Questions - 5


भारत का देशान्तरीय विस्तार है?


A) 687’E - 9725’E
B) 678’E - 9852’E
C) 578’E - 9725’E
D) 65E - 95E

View Answer