Question :

भारत की पहली सूती वस्त्र मिल 1818 में फोर्ट ग्लोस्टर में स्थापित की गई थी। यह किस राज्य में स्थित है?


A) महाराष्ट्र
B) पश्चिमी बंगाल
C) तमिलनाडु
D) गुजरात

Answer : B

Description :


सूतीवस्त्र उद्योग भारत का सबसे बड़ा उद्योग है। इस उद्योग में 12 लाख श्रमिक लगे हुए हैं। सूतीवस्त्र का पहला कारखाना 1818ईo में फोटग्लास्टर (पo बंगाल) में लगाया गया जो असफल रहा।

 

पहला सफल सूती वस्त्र मिल की स्थापना 1854 में मुम्बई में हुई।

 

यह सर्वाधिक रोजगार प्रदान करने वाला उद्योग है।


Related Questions - 1


राष्ट्रीय राजमार्ग NH-1 किन स्थानों को जोड़ता है?


A) दिल्ली एवं अमृतसर बरास्ता अम्बाला तथा जालंधर
B) दिल्ली एवं अमृतसर बरास्ता फाजिल्का
C) दिल्ली एवं कोलकाता बरास्ता मथुरा तथा वाराणसी
D) दिल्ली एवं मुंबई बरास्ता जयपुर

View Answer

Related Questions - 2


‘रेबीज’ बीमारी किसे प्रभावित करती है ?


A) बकरी
B) गाय
C) पोल्ट्री
D) सभी पशु

View Answer

Related Questions - 3


भारत में गुलाब का बड़े पैमाने पर उत्पादन कहाँ होता है?


A) कश्मीर के अनंतनाग
B) दिल्ली के आस-पास
C) अजमेर की पुष्कर घाटी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौन सी है?


A) डल झील
B) चिल्का झील
C) कोलेरु झील
D) कोई भी विकल्प सही नहीं है।

View Answer

Related Questions - 5


संघ शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली भारत में निम्न में से किन राज्यों के बीच स्थित है?


A) आंध्र प्रदेश व मध्य प्रदेश
B) गुजरात व राजस्थान
C) मध्य प्रदेश व गुजरात
D) गुजरात व महाराष्ट्र

View Answer