Question :

भारत की पहली सूती वस्त्र मिल 1818 में फोर्ट ग्लोस्टर में स्थापित की गई थी। यह किस राज्य में स्थित है?


A) महाराष्ट्र
B) पश्चिमी बंगाल
C) तमिलनाडु
D) गुजरात

Answer : B

Description :


सूतीवस्त्र उद्योग भारत का सबसे बड़ा उद्योग है। इस उद्योग में 12 लाख श्रमिक लगे हुए हैं। सूतीवस्त्र का पहला कारखाना 1818ईo में फोटग्लास्टर (पo बंगाल) में लगाया गया जो असफल रहा।

 

पहला सफल सूती वस्त्र मिल की स्थापना 1854 में मुम्बई में हुई।

 

यह सर्वाधिक रोजगार प्रदान करने वाला उद्योग है।


Related Questions - 1


कोपेन का सबसे महत्वपूर्ण योगदान भूगोल के किस क्षेत्र में रहा है?


A) स्थलाकृतियों का अध्ययन
B) जलवायु वर्गीकरण
C) अपरदन चक्र
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


अपरदन चक्र की _______________ का प्रमुख लक्षण अति कम उच्चावच है।


A) युवावस्था
B) प्रौढ़ावस्था
C) वृद्धावस्था
D) पुनर्युवित अवस्था

View Answer

Related Questions - 3


भारत में समुचित पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने हेतु वनाच्छादनार्थ (Forest Cover) संस्तुत न्यूनतम भूमिक्षेत्र है-


A) 25%
B) 33%
C) 43%
D) 53%

View Answer

Related Questions - 4


सह्राद्रि पर्वत स्थित है


A) पश्चिम बंगाल में
B) उड़ीसा में
C) कश्मीर में
D) महाराष्ट्र में

View Answer

Related Questions - 5


कांगो रिपब्लिक किस खनिज के उत्पादन में अग्रणी देशों में से एक देश है ?


A) कोयला
B) हीरा
C) पैट्रोलियम
D) सीसा

View Answer