Question :

भारत की पहली सूती वस्त्र मिल 1818 में फोर्ट ग्लोस्टर में स्थापित की गई थी। यह किस राज्य में स्थित है?


A) महाराष्ट्र
B) पश्चिमी बंगाल
C) तमिलनाडु
D) गुजरात

Answer : B

Description :


सूतीवस्त्र उद्योग भारत का सबसे बड़ा उद्योग है। इस उद्योग में 12 लाख श्रमिक लगे हुए हैं। सूतीवस्त्र का पहला कारखाना 1818ईo में फोटग्लास्टर (पo बंगाल) में लगाया गया जो असफल रहा।

 

पहला सफल सूती वस्त्र मिल की स्थापना 1854 में मुम्बई में हुई।

 

यह सर्वाधिक रोजगार प्रदान करने वाला उद्योग है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किसके संदर्भ में एलीफैन्टा दर्रा बार-बार खबर में आती है?


A) बांग्लादेश
B) नेपाल
C) श्रीलंका
D) भारत

View Answer

Related Questions - 2


‘आइसोनिफ’______ की समान रेखाएं होती हैं।


A) पाला
B) वर्षा
C) धूप
D) हिमपात

View Answer

Related Questions - 3


ऑपरेशन फ्लड संबंधित है-


A) तिलहन से
B) अनाज उत्पादन से
C) दूध से
D) अंडा उत्पादन से

View Answer

Related Questions - 4


भारत संसार का सातवां बड़ा देश है। इसके अन्तर्गत संसार के कुल क्षेत्रफल का लगभग ______ भाग आता है।


A) 2.4 प्रतिशत
B) 3.4 प्रतिशत
C) 4.2 प्रतिशत
D) 4.3 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 5


किस राज्य की सीमा चीन से जुड़ी हुई है?


A) नागालैंड
B) मणिपुर
C) असम
D) अरुणाचल प्रदेश

View Answer