Question :

भारत की पहली सूती वस्त्र मिल 1818 में फोर्ट ग्लोस्टर में स्थापित की गई थी। यह किस राज्य में स्थित है?


A) महाराष्ट्र
B) पश्चिमी बंगाल
C) तमिलनाडु
D) गुजरात

Answer : B

Description :


सूतीवस्त्र उद्योग भारत का सबसे बड़ा उद्योग है। इस उद्योग में 12 लाख श्रमिक लगे हुए हैं। सूतीवस्त्र का पहला कारखाना 1818ईo में फोटग्लास्टर (पo बंगाल) में लगाया गया जो असफल रहा।

 

पहला सफल सूती वस्त्र मिल की स्थापना 1854 में मुम्बई में हुई।

 

यह सर्वाधिक रोजगार प्रदान करने वाला उद्योग है।


Related Questions - 1


ग्लोब पर भारत की स्थिति किन उत्तरी अक्षांशों के बीच है?


A) 65’ और 376’
B) 103’ और 401’
C) 84’ और 376’
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


भारत में शुष्क कृषि की फसलों में से सबसे महत्वपूर्ण फसल _______है।


A) धान
B) गेहूं
C) बाजरा
D) कपास

View Answer

Related Questions - 3


कर्क रेखा कहाँ से होकर नहीं गुजरती हैं?


A) गुजरात
B) उड़ीसा
C) त्रिपुरा
D) पश्चिम बंगाल

View Answer

Related Questions - 4


नेपानगर निम्न में से संबंधित है-


A) पेपर मिल
B) वस्त्र मिल
C) सीमेंट मिल
D) चीनी मिल

View Answer

Related Questions - 5


भारत का नेशनल एटलस एंड थीमेटिक मैपिंग ऑर्गेनाइजेशन निम्नलिखित में से किस स्थान पर अवस्थित है?


A) हैदराबाद
B) देहरादून
C) कोलकाता
D) पुणे

View Answer