Question :

कथन (A): नीलगिरी की पहाड़ियों में चाय तथा कॉफी दोनों को उगाया जाता है।

 

कथन (B): इन दोनों फसलों को उगाने के लिए एक जैसी परिस्थितियां चाहिए


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

Answer : A

Description :


A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।


Related Questions - 1


भारत में चन्दन की लकड़ी के लिए प्रसिद्ध राज्य है-


A) असम
B) केरल
C) कर्नाटक
D) पश्चिम बंगाल

View Answer

Related Questions - 2


ज्वार भित्ति से क्या तात्पर्य है ?


A) भूकम्प क्रिया से उत्पन्न एक ज्वारीय तरंग ।
B) तटीय क्षेत्र मे रेत का एक जमाव ।
C) उच्च ज्वार तल से ठीक ऊपर एक प्रवाल जमाव ।
D) एक नदी के मुहाने से बहाव के विपरीत चलने वाली ज्वार तरंग।

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिए-

 

सूची I सूची II
 A. थार्नवेट  1. अपरदन चक्र
 B. कांट  2. पृथ्वी की उत्पत्ति
 C. व्हिटलसी  3. जलवायु वर्गीकरण
 D. पैंक  4. कृषि के प्रकार

 

कूट :   A   B   C   D


A) 2 3 4 1
B) 3 2 4 1
C) 1 4 2 3
D) 3 1 2 4

View Answer

Related Questions - 4


पॉडजोलीकरण प्रक्रम किस प्रकार की जलवायु से संबद्ध है |


A) गर्म, शुष्क
B) नम शीतोष्ण
C) भूमध्यरेखीय
D) शीत शुष्क

View Answer

Related Questions - 5


काजीरंगा किस राज्य में है?


A) असम
B) मेघालय
C) उत्तराखण्ड
D) जम्मू-कश्मीर

View Answer