Question :

भारत संसार का सातवां बड़ा देश है। इसके अन्तर्गत संसार के कुल क्षेत्रफल का लगभग ______ भाग आता है।


A) 2.4 प्रतिशत
B) 3.4 प्रतिशत
C) 4.2 प्रतिशत
D) 4.3 प्रतिशत

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


भारत तथा इसके पड़ोसी देशों को भारतीय उपमहाद्वीप कहा जाता है। इसका कारण है।


A) इस क्षेत्र का बृहत विस्तार
B) भारत की राजनैतिक प्रभुता
C) इस क्षेत्र का संसार के अन्य भागों से अलग थलग होना।
D) इस क्षेत्र के देशों के बीच विशिष्ट आर्थिक संबंध।

View Answer

Related Questions - 2


ग्रीष्मकालीन मानसून किस क्षेत्र में सर्वप्रथम पहुंचता है ?


A) हिमालय
B) पूर्वी घाट
C) पश्चिमी घाट
D) गंगा-सिंधु का मैदान

View Answer

Related Questions - 3


भारत में स्थित दो ज्वालामुखी द्वीप हैं


A) कावारत्ती तथा न्यू मूर
B) ग्रेट अंडमान तथा लिटल निकोबार
C) पाम्बन तथा बैरन
D) नारकोंडम तथा बैरन

View Answer

Related Questions - 4


मुर्रा शब्द से क्या अर्थ है ? 


A) गाय की एक नस्ल
B) भैंस की एक नस्ल
C) बकरी की एक नस्ल
D) भेड़ की एक नस्ल

View Answer

Related Questions - 5


निम्न युग्मों में से कौन से युग्म सुमेलित नहीं हैं 

 

(i) ग्रीष्म अयनांत            -   21 मार्च

(ii) शीत अयनांत            -   22 दिसम्बर

(iii) पतझड़ विषुव           -   21 जून

(iv) बसंत विषुव             -   23 सितम्बर


A) i,ii तथा iii
B) ii, iii तथा iv
C) i,iii तथा iv
D) i,ii तथा iv

View Answer