Question :

दिल्ली से मथुरा तथा वाराणसी होते हुए कोलकाता को कौन सा राष्ट्रीय राजमार्ग जोड़ता है?


A) NH 4
B) NH 2
C) NH 10
D) NH 6

Answer : B

Description :


NH-4 (1235 KM)-मुम्बई-चेन्नई को जोड़ता है।

 

NH-6 (1949 KM)-कोलकाता-हजीरा (गुजरात)

 

NH-10 (403 KM)-दिल्ली-फजिल्का


Related Questions - 1


कुल क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से भारत में किस राज्य में सिंचित क्षेत्र सर्वाधिक है।


A) पंजाब
B) तमिलनाडु
C) उत्तर प्रदेश
D) हरियाणा

View Answer

Related Questions - 2


ब्लिज़ार्ड नाम की पवनें ________ क्षेत्र की विशेषता हैं।


A) भूमध्य रेखीय
B) ऊष्णकटिबंधीय
C) अंटार्कटिका
D) शीतोष्ण कटिबन्धीय

View Answer

Related Questions - 3


भारतीय क्षेत्र का सर्वोच्च पर्वत शिखर है-


A) माउण्ट एवरेस्ट
B) कंचनजंगा
C) नन्दा देवी
D) माउण्ट कैलाश

View Answer

Related Questions - 4


भारत संसार का सातवां बड़ा देश है। इसके अन्तर्गत संसार के कुल क्षेत्रफल का लगभग ______ भाग आता है।


A) 2.4 प्रतिशत
B) 3.4 प्रतिशत
C) 4.2 प्रतिशत
D) 4.3 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन से युग्म सुमेलित नहीं हैं ?

 

(i) पृथ्वी से निकटतम ग्रह - बुद्ध

(ii) पृथ्वी से सबसे दूर ग्रह - नेप्चून

(iii) सबसे अधिक अंडाकार कक्षा वाला ग्रह - अरुण

(iv) सबसे धीरे घूमने (अपने अक्ष पर) वाला ग्रह - वरुण


A) i, ii तथा iii
B) i, iii तथा iv
C) ii, iii तथा iv
D) i, ii तथा iv

View Answer