Question :

सूर्य से पृथ्वी की अधिकतम दूरी कब होती है?


A) 4 जुलाई
B) 30 जनवरी
C) 22 सितम्बर
D) 22 दिसम्बर

Answer : A

Description :


पृथ्वी जब सूर्य के चारों ओर घूमती है तो पृथ्वी तथा सूर्य के बीच की दूरी में परिवर्तन होते रहता है| सूर्य तथा पृथ्वी के बीच न्यूनतम दूरी 3 जनवरी को होती है जबकि इनके बीच अधिकतम दूरी 4 जुलाई को होती है| न्यूनतम दूरी की इस घटना को उपसौर एवं अधिकतम दूरी की अवस्था को अपसौर कहते हैं|


Related Questions - 1


वायुमण्डल में किस परत में तापमान का क्षैतिज वितरण लगभग एक समान होता है 


A) क्षोभ मण्डल
B) क्षोभ सीमा
C) समताप मण्डल
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


तालाबों द्वारा सिंचित क्षेत्र किस राज्य में सर्वाधिक है?


A) तमिलनाडु
B) उड़ीसा
C) पश्चिमी बंगाल
D) कर्नाटक

View Answer

Related Questions - 3


हिमालय क्षेत्र में पाई जाने वाली चट्टनें अधिकांशतः __________प्रकार की है।


A) तलछटी
B) आग्नेय
C) प्लूटोनिक
D) डाइक

View Answer

Related Questions - 4


सियाचिन है-


A) भारत और पाकिस्तान के बीच का हिमनदी सीमान्त क्षेत्र
B) भारत और पाकिस्तान के बीच का मरुस्थलीय सीमान्त क्षेत्र
C) चीन और भारत के बीच का सीमान्त क्षेत्र
D) भारत और म्यांमार के बीच का सीमान्त क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 5


किस राज्य में कुल भूमि के प्रतिशत के दृष्टिकोण से सिंचित क्षेत्र सर्वाधिक है?


A) हरियाणा
B) उत्तर प्रदेश
C) महाराष्ट्र
D) पंजाब

View Answer