Question :

सूर्य से पृथ्वी की अधिकतम दूरी कब होती है?


A) 4 जुलाई
B) 30 जनवरी
C) 22 सितम्बर
D) 22 दिसम्बर

Answer : A

Description :


पृथ्वी जब सूर्य के चारों ओर घूमती है तो पृथ्वी तथा सूर्य के बीच की दूरी में परिवर्तन होते रहता है| सूर्य तथा पृथ्वी के बीच न्यूनतम दूरी 3 जनवरी को होती है जबकि इनके बीच अधिकतम दूरी 4 जुलाई को होती है| न्यूनतम दूरी की इस घटना को उपसौर एवं अधिकतम दूरी की अवस्था को अपसौर कहते हैं|


Related Questions - 1


किस पेड़ से हम कुनैन प्राप्त करते है?


A) यूकेलिप्टस पेड़
B) सिनकोना पेड़
C) नीम पेड़
D) सीक्योइया

View Answer

Related Questions - 2


गंगा-सिंधु मैदान में कौन सी मिट्टी सबसे अधिक पाई जाती है 


A) पोडजोल
B) जलोढ़
C) लैटराइट
D) रेगुर

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किन पहाड़ियों पर उष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन पाए जाते हैं?


A) नीलगिरी पहाड़ियाँ
B) अरावली पहाड़ियाँ
C) राजमहल पहाड़ियाँ
D) शिवालिक पहाड़ियाँ

View Answer

Related Questions - 4


समोच्च रेखाओँ को __________ भी कहते है।


A) आइसोपोटैन्शल
B) आइसोथर्म
C) आइसोहाइपरस
D) आइसोहाइट

View Answer

Related Questions - 5


कौन सा सिद्धांत यह मानता है कि एक समय दक्षिणी अमेरिका तथा अफ्रीका महाद्वीप परस्पर जुड़े हुए थे ?


A) महाद्वीपीय विस्थापन का सिद्धान्त
B) चतुष्फलक सिद्धान्त
C) कांट का सिद्धान्त
D) रिटर का सिद्धान्त

View Answer