Question :

सूर्य से पृथ्वी की अधिकतम दूरी कब होती है?


A) 4 जुलाई
B) 30 जनवरी
C) 22 सितम्बर
D) 22 दिसम्बर

Answer : A

Description :


पृथ्वी जब सूर्य के चारों ओर घूमती है तो पृथ्वी तथा सूर्य के बीच की दूरी में परिवर्तन होते रहता है| सूर्य तथा पृथ्वी के बीच न्यूनतम दूरी 3 जनवरी को होती है जबकि इनके बीच अधिकतम दूरी 4 जुलाई को होती है| न्यूनतम दूरी की इस घटना को उपसौर एवं अधिकतम दूरी की अवस्था को अपसौर कहते हैं|


Related Questions - 1


जंगली गधों के लिए अभ्यारण कहां है ?


A) उत्तर प्रदेश
B) असम
C) राजस्थान
D) गुजरात

View Answer

Related Questions - 2


भारत को कुल कितने पिन कोड क्षेत्रों में विभाजित किया गया है?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

View Answer

Related Questions - 3


_______की सममान रेखाओं के ‘आइसोहेलाइन’ कहा जाता है।


A) समुद्र तल से ऊंचाई
B) लवणता
C) परिवहन लागत
D) ओले

View Answer

Related Questions - 4


डोलड्रम पेटी की सामान्य स्थिति कहां होती है ?


A) भूमध्य रेखा के निकट
B) ध्रुवीय क्षेत्रों के निकट
C) कर्क रेखा पर
D) मकर रेखा पर

View Answer

Related Questions - 5


हिन्दुस्तान मशीन टूल्स लि. की एक महत्वपूर्ण उत्पादन इकाई _______________  में स्थित है।


A) भोपाल
B) विशाखापत्तनम
C) पिंजौर
D) कोलकाता

View Answer