Question :
A) 4 जुलाई
B) 30 जनवरी
C) 22 सितम्बर
D) 22 दिसम्बर
Answer : A
सूर्य से पृथ्वी की अधिकतम दूरी कब होती है?
A) 4 जुलाई
B) 30 जनवरी
C) 22 सितम्बर
D) 22 दिसम्बर
Answer : A
Description :
पृथ्वी जब सूर्य के चारों ओर घूमती है तो पृथ्वी तथा सूर्य के बीच की दूरी में परिवर्तन होते रहता है| सूर्य तथा पृथ्वी के बीच न्यूनतम दूरी 3 जनवरी को होती है जबकि इनके बीच अधिकतम दूरी 4 जुलाई को होती है| न्यूनतम दूरी की इस घटना को उपसौर एवं अधिकतम दूरी की अवस्था को अपसौर कहते हैं|
Related Questions - 1
कोपेन के वर्गीकरण के अनुसार A प्रकार की जलवायु में न्यूनतम मासिक औसत तापमान कितना होता है?
A) 10° से.
B) 3° से.
C) 22° से.
D) 18° से.
Related Questions - 2
Related Questions - 3
किस मिट्टी को जोतने की सबसे कम आवश्यकता होती है ?
A) लाल मिट्टी
B) काली मिट्टी
C) लैटाराइट मिट्टी
D) जलोढ़ मिट्टी
Related Questions - 4
पृथ्वी की अपनी धुरी पर घूमने की गति कब सर्वाधिक होती है ?
A) 3 जनवरी
B) 22 दिसम्बर
C) 4 जुलाई
D) यह गति सदा समान रहती है
Related Questions - 5
मिट्टी के परतों को _________कहा जाता है।
A) संस्तर
B) परिच्छेदिका
C) हार्ड पैन
D) पेडोकैल