Question :

भारत और तिब्बत के बीच कौन-सी सीमा-रेखा है?


A) रेडक्लिफ रेखा
B) डूरण्ड रेखा
C) मैकमोहन रेखा
D) 19वीं समांतर रेखा

Answer : C

Description :


मैकमोहन रेखा भारत एवं चीन के मध्य सीमा रेखा है जो तिब्बत के पास से गुजरता है. मैकमोहन रेखा के पार तिब्बत है।


Related Questions - 1


‘रिक्टर’ मापक से किस का मापन किया जाता है 


A) पवनों का वेग
B) भूकम्प
C) गहराई
D) ऊष्मा

View Answer

Related Questions - 2


‘झूम’ है ___________________


A) एक लोक नृत्य
B) एक नदी घाटी का नाम
C) एक जनजाति
D) कृषि का एक तरीका

View Answer

Related Questions - 3


सबसे लम्बी तटीय रेखा वाला राज्य है-


A) गुजरात
B) महाराष्ट्र
C) आन्ध्र प्रदेश
D) तमिलनाडु

View Answer

Related Questions - 4


भारत तथा इसके पड़ोसी देशों को भारतीय उपमहाद्वीप कहा जाता है। इसका कारण है।


A) इस क्षेत्र का बृहत विस्तार
B) भारत की राजनैतिक प्रभुता
C) इस क्षेत्र का संसार के अन्य भागों से अलग थलग होना।
D) इस क्षेत्र के देशों के बीच विशिष्ट आर्थिक संबंध।

View Answer

Related Questions - 5


‘टीका’ एवं ’शाल’ किस जंगल के प्रधान वृक्ष होते हैं, उसे जाना जाता है-


A) उष्णकटिबन्धी आर्द्र सदाबहार के रुप में
B) शुष्क पतझड़ी के रुप में
C) उष्णकटिबन्धी आर्द्र पतझड़ी के रुप में
D) शुष्क सदाबहार के रुप में

View Answer