Question :

भारत और तिब्बत के बीच कौन-सी सीमा-रेखा है?


A) रेडक्लिफ रेखा
B) डूरण्ड रेखा
C) मैकमोहन रेखा
D) 19वीं समांतर रेखा

Answer : C

Description :


मैकमोहन रेखा भारत एवं चीन के मध्य सीमा रेखा है जो तिब्बत के पास से गुजरता है. मैकमोहन रेखा के पार तिब्बत है।


Related Questions - 1


कौन सा क्षेत्र रसदार फलों (नींबू प्रजाति) के लिए प्रसिद्ध है ?


A) मरुस्थली
B) मानसूनी
C) शीतोष्ण घास भूमियां
D) भूमध्यसागरीय

View Answer

Related Questions - 2


तीन मन्दिर शिवडाल, विष्णुहाल और देवीडाल असम में किस जगह स्थित हैं?


A) सिलघाट
B) शिवसागर
C) सादिया
D) सारथेबारी

View Answer

Related Questions - 3


भारत में किस प्रकार की विद्युत का योगदान कुल विद्युत उत्पादन में सर्वाधिक है?


A) जल विद्युत
B) ताप विद्युत
C) परमाणु ऊर्जा
D) सौर ऊर्जा

View Answer

Related Questions - 4


किस मिट्टी निर्माण प्रक्रम के अन्तर्गत घुलनशील लवण ऊपर की ओर (कोशीका क्रिया द्वारा) आते है |


A) पॉडजोलीकरण
B) ग्लीजेशन
C) लैटराइटीकरण
D) कैल्सीकरण

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किस स्थान का समय GMT से होगा?

 

(i) जोहन्सबर्ग

 

(ii) मुंबई

 

(iii) लॉस एंजल्स

 

(iv) मॉन्ट्रियाल


A) i तथा ii
B) ii तथा iv
C) i तथा iv
D) iii तथा iv

View Answer