Question :

दक्षिण भारत की सबसे ऊँची चोटी है?


A) अनाइमुडी
B) दोदाबेट्टा
C) अमरकंटक
D) महेन्द्र गिरि

Answer : A

Description :


‘अनाइमुडी’ दक्षिण भारत की सर्वोच्च चोटी है जो अन्नामलाई पहाड़ी में स्थित है।

 

अनाइमुडी तमिलनाडु राज्य में स्थित है।

 

दोदा बेटा नीलगिरि पर्वत की सर्वोच्च चोटी है।

 

अमरकंटक, मैकाल पर्वत श्रेणी की सर्वोच्च चोटी है।


Related Questions - 1


रेल के डिब्बे कहाँ बनाए जाते हैं?


A) जमशेदपुर तथा पेरम्बूर
B) कपूरथला तथा पेरम्बूर
C) हैदराबाद तथा पेरम्बूर
D) वाराणसी तथा पेरम्बूर

View Answer

Related Questions - 2


भारत के किन राज्यों की सीमाएं म्यांमार की सीमा के साथ है?


A) मिजोरम, मणिपुर, नागालैण्ड, अरुणाचल प्रदेश
B) मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, मेघालय
C) मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय, असोम
D) असोम, मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश

View Answer

Related Questions - 3


भारत की पहली डाक टिकट 1837 में रिलीज की गई थी। इस टिकट को कहां रिलीज किया गया था ?


A) मुंबई
B) ढाका
C) कराची
D) यांगोन

View Answer

Related Questions - 4


क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है- 


A) महाराष्ट्र
B) मध्य प्रदेश
C) उत्तर प्रदेश
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 5


कौन सा राज्य बॉक्साइट उत्पादन में अग्रणी है?


A) उड़ीसा
B) केरल
C) झारखंड
D) राजस्थान

View Answer