Question :

दक्षिण भारत की सबसे ऊँची चोटी है?


A) अनाइमुडी
B) दोदाबेट्टा
C) अमरकंटक
D) महेन्द्र गिरि

Answer : A

Description :


‘अनाइमुडी’ दक्षिण भारत की सर्वोच्च चोटी है जो अन्नामलाई पहाड़ी में स्थित है।

 

अनाइमुडी तमिलनाडु राज्य में स्थित है।

 

दोदा बेटा नीलगिरि पर्वत की सर्वोच्च चोटी है।

 

अमरकंटक, मैकाल पर्वत श्रेणी की सर्वोच्च चोटी है।


Related Questions - 1


उन सभी स्थानों को, जिनपर एक तड़ित झंझा एक ही समय पर होता है, मिलाने वाली रेखाओं को _________ कहा जाता है।


A) आइसोहाइट
B) आइसोक्रोन
C) आइसोब्रोंट
D) आइसोफीन

View Answer

Related Questions - 2


49वीं अक्षांश रेखा किन देशों को पृथक करती है ?


A) फ्रांस तथा जर्मनी
B) यू.एस.ए. तथा मैक्सिकों
C) यू.एस.ए तथा कनाडा
D) रुस तथा चीन

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सा पठार अरावली तथा विन्ध पर्वत श्रेणी के बीच पड़ता है ?


A) छोटा नागपुर का पठार
B) तेलंगाना का पठार
C) दक्षिण का पठार
D) मालवा का पठार

View Answer

Related Questions - 4


भारत में राज्यों का भाषा के आधार पर गठन सर्वप्रथम कब हुआ ?


A) 1947
B) 1950
C) 1952
D) 1956

View Answer

Related Questions - 5


पूर्वी और पश्चिमी घाट कहाँ मिलते हैं?


A) महादेव पहाड़ी
B) माऊंट आबू
C) महाबलेश्र्वर
D) नीलगिरी पहाड़ी

View Answer