Question :

मिट्टी की उर्वरता को बनाए रखने के उद्देश्य से एक के बाद दूसरी फसल को एक क्रम से उगाने की विधि को _______कहते हैं।


A) फसल चक्र
B) फसल क्रमण
C) गहन कृषि
D) बृहत् कृषि

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


पर्वतीय क्षेत्रों में एक से नीचे एक स्थित छोटे-छोटे खेतों पर खेती करने की पद्धति को __________ कहा जाता है।


A) ट्रक फार्मिग
B) ढालू खेती
C) पहाड़ी कृषि
D) समोच्च रेखा कृषि

View Answer

Related Questions - 2


भारतीय जनगणना निदेशालय के अनुसार किसी अधिवास को नगरीय अधिवासों की श्रेणी में रखने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी शर्त आवश्यक नहीं है?


A) कुल जनसंख्या 10,000 से अधिक
B) कुल जनसंख्या 5000 से अधिक
C) जनसंख्या का घनत्व 400 व्यक्ति प्रति वर्ग किo मीo से अधिक
D) कुल कार्यशील पुरुष जनसंख्या का 75 प्रतिशत से अधिक लोगों का गैर कृषि कार्यो में लगा होना।

View Answer

Related Questions - 3


भूमध्यसागरीय वर्ग के अंतर्गत ________________  के निवासियों को भी सम्मिलित किया जाता है।


A) अंडमान तथा निकोबार द्वीप समूह
B) पश्चिमी बंगाल तथा उड़ीसा
C) पंजाब तथा उत्तर प्रदेश
D) उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 4


सूती वस्त्र मिलों की सर्वाधिक संख्या कहां है?


A) महाराष्ट्र
B) गुजरात
C) तमिलनाडु
D) कर्नाटक

View Answer

Related Questions - 5


अधिकांश भारतीय किस समूह से संबंध रखते हैं?


A) कॉकेशियाई
B) नीग्रोकल्प
C) ऑस्ट्रेलॉइड
D) मंगोलकल्प

View Answer