Question :

महाराष्ट्र के काली मिट्टी के क्षेत्र में कपास को गन्ने की फसल से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण है


A) इस क्षेत्र में कपास की उत्पादकता का घटना
B) क्षेत्र की जलवायु में परिवर्तन
C) सिंचाई सुविधाओं के प्रसार के कारण यह क्षेत्र गन्ने की कृषि के अनुकूल बन गया है तथा गन्ने की फसल अधिक लाभप्रद है।
D) चीनी की बढ़ती माँग और ऊंची कीमत

Answer : C

Description :


सिंचाई सुविधाओं के प्रसार के कारण यह क्षेत्र गन्ने की कृषि के अनुकूल बन गया है तथा गन्ने की फसल अधिक लाभप्रद है।


Related Questions - 1


भारत के अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगे समूद्र तट की लम्बाई लगभग ________________ किमीo है-


A) 5700
B) 5900
C) 6100
D) 6300

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा तथा पंजाब किस जलवायु प्रदेश में स्थित हैं ?


A) शीतकालीन वर्षा वाले नम उपोष्ण प्रदेश
B) स्टेपी
C) अल्पाइन
D) ऊष्णा कटिबंधनीय सदाबहार वन प्रदेश

View Answer

Related Questions - 3


___________से __________की ओर जाते हुए दिन और रात की अवधि में अन्तर बढ़ता जाता है।


A) भूमध्य रेखा, ध्रुवों
B) ध्रुवों, भूमध्य रेखा
C) कर्क रेखा, भूमध्य रेखा
D) मकर रेखा, कर्क रेखा

View Answer

Related Questions - 4


सूर्य के संदर्भ में चन्द्रमा की एक परिक्रमा में कितना समय लगता है ?


A) एक सौर मास
B) एक नक्षत्र मास
C) एक संयुति मास
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


पृथ्वी की अपनी धुरी पर घूमने की गति कब सर्वाधिक होती है ?


A) 3 जनवरी
B) 22 दिसम्बर
C) 4 जुलाई
D) यह गति सदा समान रहती है

View Answer