Question :

महाराष्ट्र के काली मिट्टी के क्षेत्र में कपास को गन्ने की फसल से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण है


A) इस क्षेत्र में कपास की उत्पादकता का घटना
B) क्षेत्र की जलवायु में परिवर्तन
C) सिंचाई सुविधाओं के प्रसार के कारण यह क्षेत्र गन्ने की कृषि के अनुकूल बन गया है तथा गन्ने की फसल अधिक लाभप्रद है।
D) चीनी की बढ़ती माँग और ऊंची कीमत

Answer : C

Description :


सिंचाई सुविधाओं के प्रसार के कारण यह क्षेत्र गन्ने की कृषि के अनुकूल बन गया है तथा गन्ने की फसल अधिक लाभप्रद है।


Related Questions - 1


उत्तरी- पूर्वी मानसून से वर्षा किस क्षेत्र में होती है ?


A) असम
B) पंजाब
C) पश्चिमी बंगाल
D) तमिलनाडु

View Answer

Related Questions - 2


कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?


A) पिग्मी - जायरे बेसिन
B) पेद्दा - नेपाल
C) किकुयु - केन्या
D) पपुअन - न्यू गिनी

View Answer

Related Questions - 3


किस मिट्टी के प्राकृतिक नवीकरण के कारण इसमें उर्वरकों के उपयोग की सबसे कम आवश्यकता होती है ?


A) जलोढ़ मिट्टी
B) लाल मिट्टी
C) शुष्क क्षेत्रों की भूरी मिट्टी
D) लैटराइट मिट्टी

View Answer

Related Questions - 4


पोलीनेशियन लोगों को ______लोगों का एक उपविभाग माना जाता है ।


A) कॉकेसायड
B) मंगोलायड
C) हॉटेनटॉट
D) निग्रोआयड

View Answer

Related Questions - 5


भारत का उत्तर की ओर सबसे सुदूर बिंदु है।


A) 36°4ˈ उत्तरी अक्षांश
B) 37°8ˈ उत्तरी अक्षांश
C) 37°6ˈ उत्तरी अक्षांश
D) 36°12ˈ उत्तरी अक्षांश

View Answer