Question :

महाराष्ट्र के काली मिट्टी के क्षेत्र में कपास को गन्ने की फसल से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण है


A) इस क्षेत्र में कपास की उत्पादकता का घटना
B) क्षेत्र की जलवायु में परिवर्तन
C) सिंचाई सुविधाओं के प्रसार के कारण यह क्षेत्र गन्ने की कृषि के अनुकूल बन गया है तथा गन्ने की फसल अधिक लाभप्रद है।
D) चीनी की बढ़ती माँग और ऊंची कीमत

Answer : C

Description :


सिंचाई सुविधाओं के प्रसार के कारण यह क्षेत्र गन्ने की कृषि के अनुकूल बन गया है तथा गन्ने की फसल अधिक लाभप्रद है।


Related Questions - 1


पाकिस्तान से लगी सीमाओँ वाले भारतीय राज्य कौन से हैं?


A) गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू व कश्मीर
B) गुजरात, जम्मू व कश्मीर, पंजाब, राजस्थान
C) जम्मू व कश्मीर, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब
D) जम्मू व कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान

View Answer

Related Questions - 2


प्रसिद्ध करीबा बांध किस नदी पर है ?


A) नील
B) नाइजर
C) जाम्बेजी
D) अमेजन

View Answer

Related Questions - 3


किस प्रकार की मिट्टी में कार्बनिक पदार्थो की अधिकता है?


A) पीट मिट्टी (Peat Soil)
B) जलोढ़ मिट्टी (Alluvial Soil)
C) लैटेराइड (Laterite Soil)
D) लाल मिट्टी (Red Soil)

View Answer

Related Questions - 4


समुद्रतल पर वायुमण्डलीय वायुदाब कितना होता है ?


A) 1 कि.ग्रा. प्रति वर्ग से.मी.
B) 1 पौंड प्रति वर्ग से.मी.
C) 5 कि.ग्रा. प्रति वर्ग से.मी.
D) 2 कि.ग्रा. प्रति वर्ग से.मी.

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किस स्थान का समय GMT से आगे होगा?


A) लिस्बन
B) बगदाद
C) न्यूयार्क
D) ब्यूनस आयर्स

View Answer