Question :

महाराष्ट्र के काली मिट्टी के क्षेत्र में कपास को गन्ने की फसल से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण है


A) इस क्षेत्र में कपास की उत्पादकता का घटना
B) क्षेत्र की जलवायु में परिवर्तन
C) सिंचाई सुविधाओं के प्रसार के कारण यह क्षेत्र गन्ने की कृषि के अनुकूल बन गया है तथा गन्ने की फसल अधिक लाभप्रद है।
D) चीनी की बढ़ती माँग और ऊंची कीमत

Answer : C

Description :


सिंचाई सुविधाओं के प्रसार के कारण यह क्षेत्र गन्ने की कृषि के अनुकूल बन गया है तथा गन्ने की फसल अधिक लाभप्रद है।


Related Questions - 1


पृथ्वी पर किसी भी स्थान से एक निश्चित अवधि में सूर्य ग्रहण की अपेक्षा चन्द्र गुण अधिक देखे जा सकते हैं। क्यों?


A) एक वर्ष में चन्द्र ग्रहणों की संख्या सूर्य ग्रहणों से अधिक होती है।
B) सभी चन्द्र ग्रहण एक पूरे गोलार्द्ध में नजर आते हैं परन्तु सभी सूर्य ग्रहण पूरे गोलार्द्ध में नजर नहीं आतें।
C) चन्द्र ग्रहणों की चर्चा सूर्य ग्रहण से अधिक होती है।
D) चन्द्र ग्रहण हमेशा पूर्ण होते हैं जबकि सूर्य ग्रहण आमतौर पर आंशिक होते हैं।

View Answer

Related Questions - 2


किन राज्यों में भारत की 60 प्रतिशत से अधिक ईसाई जनसंख्या निवास करती है?


A) अरुणाचल प्रदेश, पश्चिमी बंगाल, उड़ीसा
B) आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु
C) केरल, नागालैंड, सिक्किम
D) तमिलनाडु, असम, नागालैंड

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन सी जगह अण्डमान एवं निकोबार के सबसे निकट है?


A) चेन्नई
B) विशाखापट्टनम
C) म्यांमार
D) इंडोनेशिया

View Answer

Related Questions - 4


कौन सी अक्षांश रेखा भारत के मध्य से होकर गुजरती है?


A) 6612 अक्षांश रेखा
B) 0 अक्षांश रेखा
C) 2312 अक्षांश रेखा
D) 2212 अक्षांश रेखा

View Answer

Related Questions - 5


मैन्ग्रोव किसे कहा जाता है?


A) आम के पेड़ का अद्यान
B) मानव निर्मित वन
C) लवण कच्छ का एक प्राकृतिक वन
D) एक प्रकार का पशु

View Answer