Question :

महाराष्ट्र के काली मिट्टी के क्षेत्र में कपास को गन्ने की फसल से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण है


A) इस क्षेत्र में कपास की उत्पादकता का घटना
B) क्षेत्र की जलवायु में परिवर्तन
C) सिंचाई सुविधाओं के प्रसार के कारण यह क्षेत्र गन्ने की कृषि के अनुकूल बन गया है तथा गन्ने की फसल अधिक लाभप्रद है।
D) चीनी की बढ़ती माँग और ऊंची कीमत

Answer : C

Description :


सिंचाई सुविधाओं के प्रसार के कारण यह क्षेत्र गन्ने की कृषि के अनुकूल बन गया है तथा गन्ने की फसल अधिक लाभप्रद है।


Related Questions - 1


किस मिट्टी निर्माण प्रक्रम के अन्तर्गत घुलनशील लवण ऊपर की ओर (कोशीका क्रिया द्वारा) आते है |


A) पॉडजोलीकरण
B) ग्लीजेशन
C) लैटराइटीकरण
D) कैल्सीकरण

View Answer

Related Questions - 2


किस प्रजाति के सदस्यों की संख्या सर्वाधिक है?


A) नीग्रोआयड
B) मंगोलायड
C) ऑस्ट्रालायड
D) कॉकेशियन

View Answer

Related Questions - 3


सीसा का महत्वपूर्ण उत्पादक राज्य ________________ है।


A) मध्य प्रदेश
B) तमिलनाडु
C) केरल
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन से कारक सघन बस्तियों के विकास के लिए उत्तरदायी होते हैं?

 

(i) पानी की सभी स्थानों पर आपूर्ति

(ii) असम धरातल

(iii) असुरक्षा

(iv) समतल क्षेत्र


A) i तथा iv
B) i, ii तथा iv
C) ii, iii तथा iv
D) iii तथा iv

View Answer

Related Questions - 5


मूंगफली का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है ?


A) भारत
B) सूडान
C) ब्राजील
D) चीन

View Answer