Question :

महाराष्ट्र के काली मिट्टी के क्षेत्र में कपास को गन्ने की फसल से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण है


A) इस क्षेत्र में कपास की उत्पादकता का घटना
B) क्षेत्र की जलवायु में परिवर्तन
C) सिंचाई सुविधाओं के प्रसार के कारण यह क्षेत्र गन्ने की कृषि के अनुकूल बन गया है तथा गन्ने की फसल अधिक लाभप्रद है।
D) चीनी की बढ़ती माँग और ऊंची कीमत

Answer : C

Description :


सिंचाई सुविधाओं के प्रसार के कारण यह क्षेत्र गन्ने की कृषि के अनुकूल बन गया है तथा गन्ने की फसल अधिक लाभप्रद है।


Related Questions - 1


पॉडजोलीकरण प्रक्रम किस प्रकार की जलवायु से संबद्ध है |


A) गर्म, शुष्क
B) नम शीतोष्ण
C) भूमध्यरेखीय
D) शीत शुष्क

View Answer

Related Questions - 2


कॉफी पौधे के किस भाग से प्राप्त होती है?


A) बीज
B) फूल
C) तना
D) पत्ते

View Answer

Related Questions - 3


चण्डीगढ़ नगर का वास्तुविद् कौन है?


A) एडविन लुइटेन्स
B) रेडक्लिफ ब्राउन
C) लॉरी बेकर
D) ले कॉरबूसियर

View Answer

Related Questions - 4


पृथ्वी से चन्द्रमा का सदा एक ही भाग दिखाई देता है क्योंकि ____________.


A) चन्द्रमा पृथ्वी से छोटा है।
B) चन्द्रमा की घूर्णन की दिशा पृथ्वी की घूर्णन दिशा से उलटा है।
C) चन्द्रमा को अपनी धुरी पर घूर्णन तथा पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा में समान समय लगता है।
D) चन्द्रमा उसी गति से घूमता है जिस गति से पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती हैं।

View Answer

Related Questions - 5


आस्ट्रेलिया में सबसे लम्बा दिन ______ होगा।


A) 21 जून
B) 22 सितम्बर
C) 22 दिसम्बर
D) 23 मार्च

View Answer