Question :

सबसे लम्बी तटीय रेखा वाला राज्य है-


A) गुजरात
B) महाराष्ट्र
C) आन्ध्र प्रदेश
D) तमिलनाडु

Answer : A

Description :


गुजरात सबसे लंबी तट रेखा वाला राज्य है, जबकि आन्ध्र प्रदेश दूसरा सबसे लंबी तट रेखा वाला राज्य है। तमिलनाडु की तट रेखा के मामले में तीसरा स्थान है।


Related Questions - 1


हरियाणा तथा पंजाब किस जलवायु प्रदेश में स्थित हैं ?


A) शीतकालीन वर्षा वाले नम उपोष्ण प्रदेश
B) स्टेपी
C) अल्पाइन
D) ऊष्णा कटिबंधनीय सदाबहार वन प्रदेश

View Answer

Related Questions - 2


नारियल के अधिकतम पेड़ होने वाला (जिला) कौन सा है?


A) दक्षिण कन्नड़
B) चित्रदुर्गा
C) हासन
D) तुमकूर

View Answer

Related Questions - 3


डूरण्ड लाइन निम्नलिखित दो देशों के बीच की सीमा रेखा है-


A) भारत और पाकिस्तान
B) पाकिस्तान और अफगानिस्तान
C) भारत और चीन
D) अमरीका और मेक्सिको

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित राज्यों की सही राजधानी को सुमेल करें।

 

A. मिजोरम           1. इऩ्फाल

B. नागालैण्ड          2. ईटानगर

C. अरुणाचल प्रदेश   3. कोहिमा

D. मणिपुर            4. आइजोल


A) A-1, B- 2, C-3, D-4
B) A-3, B-4, C-2, D- 1
C) A-4, B -3, C-2, D-1
D) A-4, B-3, C-1, D-2

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन सा कारक पश्चिमी बंगाल में जूट की खेती के संकेन्द्रण का कारण नहीं है?


A) समतल भूमि
B) जलोढ़ मिट्टी
C) पानी की आपूर्ति
D) पूंजी की उपलब्धता

View Answer