Question :

हरित क्रांति की सफलता से संबद्ध वैज्ञानिक है-


A) एसo एसo भटनागर
B) जेoसीo बोस
C) नोर्मन बोरलॉग
D) वीoआरo राव

Answer : C

Description :


विश्व में हरित क्रांति लाने का श्रेय ईo नारमन बोरलोग को है जो अमेरिका के थे। मैक्सिको में इन्होंने खाद्य संकट को दूर करने के लिए उच्च उत्पादकता वाले गेहूँ के उन्नत बीज ‘यूजीन’ बीज का आविष्कार किया। इसके लिए उन्हें नोबेल का शांति पुरस्कार मिला। वे पहले कृषि वैज्ञानिक थे जिन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


Related Questions - 1


भारत के मध्यवर्ती तथा दक्षिणी भागों में निवास करने वाले जनजातीय लोग किस वर्ग से संबधित हैं?


A) नैग्रिटो
B) प्रोटो-ऑस्ट्रालायड
C) मंगोलायड
D) पश्चिमी चौड़ें सिर वाले

View Answer

Related Questions - 2


ग्लोब पर भारत की स्थिति किन उत्तरी अक्षांशों के बीच है?


A) 65’ और 376’
B) 103’ और 401’
C) 84’ और 376’
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


किस प्रकार की मिट्टी को कृषियोग्य बनाने के लिए जिप्सम का उपयोग किया जाता है ?


A) क्षारीय
B) अम्लीय
C) जलाक्रांत
D) अत्यधिक चीका युक्त

View Answer

Related Questions - 4


___________से __________की ओर जाते हुए दिन और रात की अवधि में अन्तर बढ़ता जाता है।


A) भूमध्य रेखा, ध्रुवों
B) ध्रुवों, भूमध्य रेखा
C) कर्क रेखा, भूमध्य रेखा
D) मकर रेखा, कर्क रेखा

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा किसी पड़ोसी देश को नहीं छूती?


A) बिहार
B) झारखण्ड
C) पश्चिम बंगाल
D) उत्तर प्रदेश

View Answer