Question :

हरित क्रांति की सफलता से संबद्ध वैज्ञानिक है-


A) एसo एसo भटनागर
B) जेoसीo बोस
C) नोर्मन बोरलॉग
D) वीoआरo राव

Answer : C

Description :


विश्व में हरित क्रांति लाने का श्रेय ईo नारमन बोरलोग को है जो अमेरिका के थे। मैक्सिको में इन्होंने खाद्य संकट को दूर करने के लिए उच्च उत्पादकता वाले गेहूँ के उन्नत बीज ‘यूजीन’ बीज का आविष्कार किया। इसके लिए उन्हें नोबेल का शांति पुरस्कार मिला। वे पहले कृषि वैज्ञानिक थे जिन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


Related Questions - 1


भारत का कौन सा शहर, सांस्कृतिक ‘घुलन केन्द्र’ (Melting Point) कहा जाता है?


A) हैदराबाद
B) बंगलौर (बंगालुरु)
C) लखनऊ
D) दिल्ली

View Answer

Related Questions - 2


अरब सागर में स्थित भारतीय द्वीपों के किस भाग को मिनिकॉप द्वीप समूह कहा जाता है ?


A) उत्तरी
B) पूर्वी
C) दक्षिणी
D) पश्चिमी

View Answer

Related Questions - 3


अधिकांश भारतीय किस समूह से संबंध रखते हैं?


A) कॉकेशियाई
B) नीग्रोकल्प
C) ऑस्ट्रेलॉइड
D) मंगोलकल्प

View Answer

Related Questions - 4


कौन सा राज्य बॉक्साइट उत्पादन में अग्रणी है?


A) उड़ीसा
B) केरल
C) झारखंड
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 5


किस जलवायु को टैगा नाम से भी जाना जाता है?


A) ऊष्ण कटिबंधीय वर्षा वन
B) चीन तुल्य
C) नम शीत
D) नम मध्यमतापीय

View Answer