Question :
A) एसo एसo भटनागर
B) जेoसीo बोस
C) नोर्मन बोरलॉग
D) वीoआरo राव
Answer : C
हरित क्रांति की सफलता से संबद्ध वैज्ञानिक है-
A) एसo एसo भटनागर
B) जेoसीo बोस
C) नोर्मन बोरलॉग
D) वीoआरo राव
Answer : C
Description :
विश्व में हरित क्रांति लाने का श्रेय ईo नारमन बोरलोग को है जो अमेरिका के थे। मैक्सिको में इन्होंने खाद्य संकट को दूर करने के लिए उच्च उत्पादकता वाले गेहूँ के उन्नत बीज ‘यूजीन’ बीज का आविष्कार किया। इसके लिए उन्हें नोबेल का शांति पुरस्कार मिला। वे पहले कृषि वैज्ञानिक थे जिन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
Related Questions - 1
स्टेपी प्रकार की जलवायु के क्षेत्रों में किस प्रकार का वर्षण सबसे अधिक होता है?
A) पर्वतकृत
B) संवहनीय
C) चक्रवातीय
D) सभी समान रुप से महत्वपूर्ण है
Related Questions - 2
जब पृथ्वी सूर्य से न्यूनतम दूरी पर होती है तो पृथ्वी की इस अवस्था को ___________ कहा जाता है।
A) अपसौर
B) उपसौर
C) अपभू
D) उपभू
Related Questions - 3
सूर्य से पृथ्वी की अधिकतम दूरी कब होती है?
A) 4 जुलाई
B) 30 जनवरी
C) 22 सितम्बर
D) 22 दिसम्बर
Related Questions - 4
ग्रीष्मकालीन मानसून से सर्वाधिक वर्षण किस क्षेत्र में प्राप्त होता है ?
A) कोरोमंडल तट
B) उत्तर-पूर्वी का पहाड़ी क्षेत्र
C) मध्य भारत की पहाड़ियां
D) पश्चिमी हिमालय
Related Questions - 5
सियाचिन ग्लेशियर क्षेत्र के ऊपर किनके मध्य झगड़ा है?
A) भारत और पाकिस्तान
B) भारत और चीन
C) भारत और नेपाल
D) चीन और नेपाल