Question :

हरित क्रांति की सफलता से संबद्ध वैज्ञानिक है-


A) एसo एसo भटनागर
B) जेoसीo बोस
C) नोर्मन बोरलॉग
D) वीoआरo राव

Answer : C

Description :


विश्व में हरित क्रांति लाने का श्रेय ईo नारमन बोरलोग को है जो अमेरिका के थे। मैक्सिको में इन्होंने खाद्य संकट को दूर करने के लिए उच्च उत्पादकता वाले गेहूँ के उन्नत बीज ‘यूजीन’ बीज का आविष्कार किया। इसके लिए उन्हें नोबेल का शांति पुरस्कार मिला। वे पहले कृषि वैज्ञानिक थे जिन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


Related Questions - 1


_______की सममान रेखाओं के ‘आइसोहेलाइन’ कहा जाता है।


A) समुद्र तल से ऊंचाई
B) लवणता
C) परिवहन लागत
D) ओले

View Answer

Related Questions - 2


कौन से देश पाक जलडमरुमध्य से जुड़े हुए हैं?


A) भारत और श्रीलंका
B) उत्तर और दक्षिण कोरिया
C) ब्रिटेन और फ्रांस
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


भारत की सर्वोच्च चोटी K2 किस श्रेणी में स्थित हैं ?


A) केन्द्रीय हिमालय
B) ट्रांस हिमालय
C) काराकोरम श्रेणी
D) कुमायुं हिमालय

View Answer

Related Questions - 4


चट्टानी फॉस्फेट के उत्पादन में अग्रणी दो देश ______हैं।


A) मैक्सिको तथा यू.एस.ए.
B) यू.एस.ए. तथा रुस
C) फ्रांस तथा रुस
D) स्पेन तथा यू.एस.ए.

View Answer

Related Questions - 5


भारत और तिब्बत के बीच कौन-सी सीमा-रेखा है?


A) रेडक्लिफ रेखा
B) डूरण्ड रेखा
C) मैकमोहन रेखा
D) 19वीं समांतर रेखा

View Answer