Question :

हरित क्रांति की सफलता से संबद्ध वैज्ञानिक है-


A) एसo एसo भटनागर
B) जेoसीo बोस
C) नोर्मन बोरलॉग
D) वीoआरo राव

Answer : C

Description :


विश्व में हरित क्रांति लाने का श्रेय ईo नारमन बोरलोग को है जो अमेरिका के थे। मैक्सिको में इन्होंने खाद्य संकट को दूर करने के लिए उच्च उत्पादकता वाले गेहूँ के उन्नत बीज ‘यूजीन’ बीज का आविष्कार किया। इसके लिए उन्हें नोबेल का शांति पुरस्कार मिला। वे पहले कृषि वैज्ञानिक थे जिन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


Related Questions - 1


अरब सागर में स्थित भारतीय द्वीपों के किस भाग को मिनिकॉप द्वीप समूह कहा जाता है ?


A) उत्तरी
B) पूर्वी
C) दक्षिणी
D) पश्चिमी

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन सा राज्य गैर- शहतूत (नान-मलवरी) रेशम उत्पादित करता है?


A) उड़ीसा
B) कर्नाटक
C) पश्चिम बंगाल
D) जम्मू और कश्मीर

View Answer

Related Questions - 3


दिल्ली से मथुरा तथा वाराणसी होते हुए कोलकाता को कौन सा राष्ट्रीय राजमार्ग जोड़ता है?


A) NH 4
B) NH 2
C) NH 10
D) NH 6

View Answer

Related Questions - 4


स्टेपी प्रकार की जलवायु के क्षेत्रों में किस प्रकार का वर्षण सबसे अधिक होता है?


A) पर्वतकृत
B) संवहनीय
C) चक्रवातीय
D) सभी समान रुप से महत्वपूर्ण है

View Answer

Related Questions - 5


आस्ट्रेलिया में सबसे लम्बा दिन ______ होगा।


A) 21 जून
B) 22 सितम्बर
C) 22 दिसम्बर
D) 23 मार्च

View Answer