भारत के मध्यवर्ती तथा दक्षिणी भागों में निवास करने वाले जनजातीय लोग किस वर्ग से संबधित हैं?
A) नैग्रिटो
B) प्रोटो-ऑस्ट्रालायड
C) मंगोलायड
D) पश्चिमी चौड़ें सिर वाले
Answer : B
Description :
भारत आने वाले प्रजातियों में सबसे पहले निग्रिटो प्रजाति का आगमन हुआ। निग्रिटो के तुरन्त बाद ही संभवतः प्रोटोआस्ट्रेलायड प्रजाति के लोग भारत पहुँचे।
भारत की अधिकांश जनसंख्या इसी प्रजाति से है।
मध्य भारत, उत्तर भारत एवं दo भारत में बड़ी संख्या में पाये जाते है।
Related Questions - 1
तांबा – सोना – लोहा – कोयला निम्नलिखित में से किनसे संबंधित हैं?
A) कोलार – कुद्रेमुख – खेतड़ी - झरिया
B) खेतड़ी – कोलार – कुद्रेमुख – झरिया
C) कुद्रेमुख – कोलार – खेतड़ी - झरिया
D) कोलार – खेतड़ी – झरिया - कुद्रेमुख
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से किस स्थान का समय GMT से होगा?
(i) जोहन्सबर्ग
(ii) मुंबई
(iii) लॉस एंजल्स
(iv) मॉन्ट्रियाल
A) i तथा ii
B) ii तथा iv
C) i तथा iv
D) iii तथा iv
Related Questions - 3
दक्षिणी पश्चिमी मानसून की अवधि में तमिलनाडु शुष्क रहता है क्योंकि -
A) पवनें इस क्षेत्र तक नहीं पहुंचती।
B) इस क्षेत्र में कोई पर्वत नहीं हैं।
C) यह क्षेत्र वृष्टि छाया प्रदेश में स्थित है।
D) इस क्षेत्र का ऊंचा तापमान पवनों के ठंडा होने में अवरोध उत्पन्न करता है ।
Related Questions - 4
भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा का निर्धारण किसने किया?
A) लॉर्ड माउंटबेटन
B) सर कौरिल रेडक्लिफ
C) सर स्टेफोर्ड रेडक्लिफ
D) लॉरिस
Related Questions - 5
मिट्टी की उर्वरता को बनाए रखने के उद्देश्य से एक के बाद दूसरी फसल को एक क्रम से उगाने की विधि को _______कहते हैं।
A) फसल चक्र
B) फसल क्रमण
C) गहन कृषि
D) बृहत् कृषि