Question :

भारत के मध्यवर्ती तथा दक्षिणी भागों में निवास करने वाले जनजातीय लोग किस वर्ग से संबधित हैं?


A) नैग्रिटो
B) प्रोटो-ऑस्ट्रालायड
C) मंगोलायड
D) पश्चिमी चौड़ें सिर वाले

Answer : B

Description :


भारत आने वाले प्रजातियों में सबसे पहले निग्रिटो प्रजाति का आगमन हुआ। निग्रिटो के तुरन्त बाद ही संभवतः प्रोटोआस्ट्रेलायड प्रजाति के लोग भारत पहुँचे।

 

भारत की अधिकांश जनसंख्या इसी प्रजाति से है।

 

मध्य भारत, उत्तर भारत एवं दo भारत में बड़ी संख्या में पाये जाते है।


Related Questions - 1


संरक्षित वन (Reserved forest) से क्या तात्पर्य है ?


A) केवल पशु चारण के लिए संरक्षित वन।
B) आखेट के लिए सुरक्षित वन।
C) एक ऐसा वन जहां पशुचारण पर रोक लगी होती है तथा इसका उपयोग केवल वाणिज्यिक कार्यो के लिए होता है।
D) जनजातीय लोगों के लिए सुरक्षित वन ।

View Answer

Related Questions - 2


कर्क रेखा भारत के मध्य भाग से होकर गुजरती है जिसके फलस्वरुप-


A) देश के दक्षिण आधे भाग में उष्णकटिबंधीय जलवायु पाई जाती है
B) देश के उत्तरी आधे भाग में समशीतोष्ण जलवायु पाई जाती है
C) देश के दक्षिणी आधे भाग में समशीतोष्ण जलवायु पाई जाती है
D) देश के उत्तरी आधे भाग में उष्णकटिबंधीय जलवायु पाई जाती है

View Answer

Related Questions - 3


चट्टानों को वर्गीकृत करने का सर्वश्रेष्ठ आधार होगा इनका __________वर्गा में विभाजन।


A) आग्नेय - कार्बोनेट - रुपांतरित
B) तलछटी - आग्नेय - चूना पत्थर
C) आग्नेय - तलछटी - रुपांतरित
D) आग्नेय – रुपांतरित - मार्बल

View Answer

Related Questions - 4


भारत में पहला स्वचालित टेलीफोन एक्सचेंस कब और कहां स्थापित किया गया?


A) 1940, दिल्ली
B) 1913, कोलकाता
C) 1913, शिमला
D) 1918, मुंबई

View Answer

Related Questions - 5


ब्लिज़ार्ड नाम की पवनें ________ क्षेत्र की विशेषता हैं।


A) भूमध्य रेखीय
B) ऊष्णकटिबंधीय
C) अंटार्कटिका
D) शीतोष्ण कटिबन्धीय

View Answer