Question :

भारत के मध्यवर्ती तथा दक्षिणी भागों में निवास करने वाले जनजातीय लोग किस वर्ग से संबधित हैं?


A) नैग्रिटो
B) प्रोटो-ऑस्ट्रालायड
C) मंगोलायड
D) पश्चिमी चौड़ें सिर वाले

Answer : B

Description :


भारत आने वाले प्रजातियों में सबसे पहले निग्रिटो प्रजाति का आगमन हुआ। निग्रिटो के तुरन्त बाद ही संभवतः प्रोटोआस्ट्रेलायड प्रजाति के लोग भारत पहुँचे।

 

भारत की अधिकांश जनसंख्या इसी प्रजाति से है।

 

मध्य भारत, उत्तर भारत एवं दo भारत में बड़ी संख्या में पाये जाते है।


Related Questions - 1


उत्तर-पश्चिम का पर्वत है-


A) अरावली
B) विंध्याचल
C) हिन्दुकुश
D) सतपुड़ा

View Answer

Related Questions - 2


कोयला उत्पादक राज्यों का सही क्रम (सर्वाधिक से कम) क्या है?


A) झारखंड – प. बंगाल – मध्य प्रदेश - उड़ीसा
B) प. बंगाल – झारखंड – मध्य प्रदेश - उड़ीसा
C) उड़ीसा – झारखंड – प. बंगाल – मध्य प्रदेश
D) मध्य प्रदेश – झारखंड – उड़ीसा – प. बंगाल

View Answer

Related Questions - 3


ब्लिज़ार्ड नाम की पवनें ________ क्षेत्र की विशेषता हैं।


A) भूमध्य रेखीय
B) ऊष्णकटिबंधीय
C) अंटार्कटिका
D) शीतोष्ण कटिबन्धीय

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A): पृथ्वी से सदा चन्द्रमा का एक ही तल नजर आता है।

 

कथन (B): चन्द्रमा पृथ्वी की परिक्रमा करता है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 5


‘BHEL’ की प्रमुख उत्पादन इकाइयों कहां स्थित है?


A) भोपाल, हैदराबाद, पिंजौर
B) हरिद्वार, तिरुचिरापल्ली, श्रीनगर
C) दिल्ली, मुंबई, कोलकाता
D) भोपाल, हैदराबाद, तिरुचिरापल्ली

View Answer