Question :

भारत के मध्यवर्ती तथा दक्षिणी भागों में निवास करने वाले जनजातीय लोग किस वर्ग से संबधित हैं?


A) नैग्रिटो
B) प्रोटो-ऑस्ट्रालायड
C) मंगोलायड
D) पश्चिमी चौड़ें सिर वाले

Answer : B

Description :


भारत आने वाले प्रजातियों में सबसे पहले निग्रिटो प्रजाति का आगमन हुआ। निग्रिटो के तुरन्त बाद ही संभवतः प्रोटोआस्ट्रेलायड प्रजाति के लोग भारत पहुँचे।

 

भारत की अधिकांश जनसंख्या इसी प्रजाति से है।

 

मध्य भारत, उत्तर भारत एवं दo भारत में बड़ी संख्या में पाये जाते है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन से युग्म सुमेलित नहीं हैं ?

 

(i) पृथ्वी से निकटतम ग्रह - बुद्ध
(ii) पृथ्वी से सबसे दूर ग्रह  - कुबेर
(iii) सबसे अधिक अंडाकार कक्षा वाला ग्रह  - अरुण
(iv) सबसे धीरे घूमने (अपने अक्ष पर) वाला ग्रह - वरुण

A) i, ii तथा iii
B) i, iii तथा iv
C) ii, iii तथा iv
D) i, ii तथा iv

View Answer

Related Questions - 2


चण्डीगढ़ नगर का वास्तुविद् कौन है?


A) एडविन लुइटेन्स
B) रेडक्लिफ ब्राउन
C) लॉरी बेकर
D) ले कॉरबूसियर

View Answer

Related Questions - 3


भारत का कौन सा शहर, सांस्कृतिक ‘घुलन केन्द्र’ (Melting Point) कहा जाता है?


A) हैदराबाद
B) बंगलौर (बंगालुरु)
C) लखनऊ
D) दिल्ली

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन सी फसल मृदा में जल-लवणता (Water Salinity) सहनशील (Tolerant) है?


A) डेटा-पॉम-खजूर
B) पातगोभी
C) संतरा
D) अंगूर

View Answer

Related Questions - 5


भारत के किस भाग में कांटेदार वन पाए जाते हैं ?


A) मालाबार तट
B) असम तथा मेघालय
C) राजस्थान तथा गुजरात
D) तराई प्रदेश

View Answer