Question :

भारत के मध्यवर्ती तथा दक्षिणी भागों में निवास करने वाले जनजातीय लोग किस वर्ग से संबधित हैं?


A) नैग्रिटो
B) प्रोटो-ऑस्ट्रालायड
C) मंगोलायड
D) पश्चिमी चौड़ें सिर वाले

Answer : B

Description :


भारत आने वाले प्रजातियों में सबसे पहले निग्रिटो प्रजाति का आगमन हुआ। निग्रिटो के तुरन्त बाद ही संभवतः प्रोटोआस्ट्रेलायड प्रजाति के लोग भारत पहुँचे।

 

भारत की अधिकांश जनसंख्या इसी प्रजाति से है।

 

मध्य भारत, उत्तर भारत एवं दo भारत में बड़ी संख्या में पाये जाते है।


Related Questions - 1


कांगो रिपब्लिक किस खनिज के उत्पादन में अग्रणी देशों में से एक देश है ?


A) कोयला
B) हीरा
C) पैट्रोलियम
D) सीसा

View Answer

Related Questions - 2


भारत में खाद की सर्वाधिक खपत किस राज्य में होती है?


A) केरल
B) तमिलनाडु
C) पंजाब
D) हरियाणा

View Answer

Related Questions - 3


किस राज्य में 90 प्रतिशत से अधिक भूमि पर वन हैं ?


A) पश्चिमी बंगाल
B) अरुणाचल प्रदेश
C) मध्य प्रदेश
D) केरल

View Answer

Related Questions - 4


डूरण्ड लाइन निम्नलिखित दो देशों के बीच की सीमा रेखा है-


A) भारत और पाकिस्तान
B) पाकिस्तान और अफगानिस्तान
C) भारत और चीन
D) अमरीका और मेक्सिको

View Answer

Related Questions - 5


भारत में चन्दन की लकड़ी के लिए प्रसिद्ध राज्य है-


A) असम
B) केरल
C) कर्नाटक
D) पश्चिम बंगाल

View Answer