Question :

कथन (A): पृथ्वी से सदा चन्द्रमा का एक ही तल नजर आता है।

 

कथन (B): चन्द्रमा पृथ्वी की परिक्रमा करता है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

Answer : B

Description :


पृथ्वी से सदा चन्द्रमा का एक ही तल नजर आता है। क्योंकि चन्द्रमा का घूर्णन एवं परिभ्रमण काल दोनों एक ही होता है।


Related Questions - 1


उत्तर-पश्चिम का पर्वत है-


A) अरावली
B) विंध्याचल
C) हिन्दुकुश
D) सतपुड़ा

View Answer

Related Questions - 2


चूने की चट्टानों के क्षेत्रों में बने मैदानों को ________ कहते हैं।


A) कार्स्ट मैदान
B) बाढ़ के मैदान
C) समप्राय मैदान
D) जलोढ़ मैदान

View Answer

Related Questions - 3


सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला कहाँ है?


A) झारखण्ड
B) मध्य प्रदेश
C) राजस्थान
D) असम

View Answer

Related Questions - 4


कोपेन का सबसे महत्वपूर्ण योगदान भूगोल के किस क्षेत्र में रहा है?


A) स्थलाकृतियों का अध्ययन
B) जलवायु वर्गीकरण
C) अपरदन चक्र
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A): नीलगिरी की पहाड़ियों में चाय तथा कॉफी दोनों को उगाया जाता है।

 

कथन (B): इन दोनों फसलों को उगाने के लिए एक जैसी परिस्थितियां चाहिए


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer