Question :

कथन (A): पृथ्वी से सदा चन्द्रमा का एक ही तल नजर आता है।

 

कथन (B): चन्द्रमा पृथ्वी की परिक्रमा करता है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

Answer : B

Description :


पृथ्वी से सदा चन्द्रमा का एक ही तल नजर आता है। क्योंकि चन्द्रमा का घूर्णन एवं परिभ्रमण काल दोनों एक ही होता है।


Related Questions - 1


ग्रीष्म काल में निम्नलिखित में से किस स्थान पर दिन सबसे लम्बा होगा ?


A) मुंबई
B) श्रीनगर
C) चेन्नई
D) कोलकाता

View Answer

Related Questions - 2


जल के ठोस अवस्था से सीधे ही जलवाष्प में परिवर्तित होने की प्रक्रिया को _____ कहते हैं |


A) संघनन
B) हिमपात
C) उर्ध्वपातन
D) वर्षण

View Answer

Related Questions - 3


तालचेर किसके लिए महत्वपूर्ण है?तालचेर किसके लिए महत्वपूर्ण है?


A) जल विद्युत उत्पादन
B) परमाणु रिएक्टर
C) भारी जल संयंत्र
D) केबल उद्योग

View Answer

Related Questions - 4


किस फसल के लिए पानी की अधिकता आवश्यक है लेकिन जमाव नहीं?


A) धान
B) जूट
C) चाय
D) मूंगफली

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किन को हिमालय से पुराना माना जाता है ?

 

(i) सिन्धु

(ii) गंगा

(iii) ब्रह्मपुत्र

(iv) सतलुज 


A) i, ii तथा iii
B) ii, iii तथा iv
C) i,ii तथा iv
D) i, iii तथा iv

View Answer