Question :

कथन (A): पृथ्वी से सदा चन्द्रमा का एक ही तल नजर आता है।

 

कथन (B): चन्द्रमा पृथ्वी की परिक्रमा करता है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

Answer : B

Description :


पृथ्वी से सदा चन्द्रमा का एक ही तल नजर आता है। क्योंकि चन्द्रमा का घूर्णन एवं परिभ्रमण काल दोनों एक ही होता है।


Related Questions - 1


लैटराइटीकरण का प्रकम ________क्षेत्रों में सम्पन्न होता है।


A) ऊष्ण आर्द्र
B) अक्षम अपवाह
C) शीत शीतोष्ण
D) नदी घाटी

View Answer

Related Questions - 2


भारत में किस प्रकार की विद्युत का योगदान कुल विद्युत उत्पादन में सर्वाधिक है?


A) जल विद्युत
B) ताप विद्युत
C) परमाणु ऊर्जा
D) सौर ऊर्जा

View Answer

Related Questions - 3


पर्वत K-2 के नाम से भी जाना जाता है-


A) एवरेस्ट
B) नंगा पर्वत
C) गाडविन आस्टिन
D) नंदा देवी

View Answer

Related Questions - 4


रेल के डिब्बे कहाँ बनाए जाते हैं?


A) जमशेदपुर तथा पेरम्बूर
B) कपूरथला तथा पेरम्बूर
C) हैदराबाद तथा पेरम्बूर
D) वाराणसी तथा पेरम्बूर

View Answer

Related Questions - 5


जींस तथा जेफरीज द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत को किस नाम से जाना जाता है?


A) हिट एंड रन सिद्धांत
B) ज्वारीय सिद्धांत
C) प्लेट विवर्तनिकी सिद्धांत
D) गैसीय सिद्धांत

View Answer