Question :

भारत की सबसे प्राचीन तेल शोधनशाला कहां स्थित है?


A) हल्दिया
B) दिगबोई
C) बरौनी
D) कोच्चि

Answer : B

Description :


भारत की सबसे प्राचीन तेल शोधनशाला डिग्बोई (असम) में 1901 में स्थापित किया गया। इस समय देश में कुल 18 तेल शोधनशाला है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस उद्योग में अभ्रक का प्रयोग कच्चे पदार्थ के रुप में होता हैं ?


A) विद्युत्
B) लौह व इस्पात
C) खिलौना
D) कांच व मृद्भांड (pottery)

View Answer

Related Questions - 2


नारियल के अधिकतम पेड़ होने वाला (जिला) कौन सा है?


A) दक्षिण कन्नड़
B) चित्रदुर्गा
C) हासन
D) तुमकूर

View Answer

Related Questions - 3


मन्नार की खाड़ी कहां स्थित है ?


A) गुजरात के पश्चिम में
B) तमिलनाडु के पूर्व में
C) केरल के दक्षिण में
D) कन्याकुमारी के दक्षिण में

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A): नीलगिरी की पहाड़ियों में चाय तथा कॉफी दोनों को उगाया जाता है।

 

कथन (B): इन दोनों फसलों को उगाने के लिए एक जैसी परिस्थितियां चाहिए


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 5


अरब सागर में स्थित भारतीय द्वीपों की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विशिष्टता क्या है?


A) वे आकार में काफी छोटे हैं
B) वे सभी प्रवाल उद्गम के हैं
C) वहाँ अति शुष्क जलवायु है
D) वे मुख्य भूमि के विस्तारित क्षेत्र हैं

View Answer