Question :
A) स्थानान्तरी कृषि
B) भूमि को परती छोड़ना
C) सधन कृषि
D) बागाती कृषि
Answer : B
‘Following’ शब्द से क्या तात्पर्य है?
A) स्थानान्तरी कृषि
B) भूमि को परती छोड़ना
C) सधन कृषि
D) बागाती कृषि
Answer : B
Description :
स्थानान्तरी कृषि स्थान बदल-बदल कर खेती करने को कहते हैं। इसे उत्तर पूर्वी भारत में झूम की खेती कहते हैं।
सघन कृषि से तात्पर्य है कम क्षेत्र पर अधिक मानव श्रम इंडोनेशिया में सघन खेती प्रचलित है।
बागाती कृषि भूखंड को छोटे-छोटे खंड में बाँटकर खेती करना ताकि विशेष रुप ध्य़ान दिया जा सके।
रबर, काफी, आदि व गति कृषि के अन्तर्गत आते हैं।
Related Questions - 1
महाराष्ट्र में सर्वाधिक मात्रा में पायी जाने वाली उपलब्ध मृदा का प्रकार है-
A) जलोढ़ मिट्टी
B) काली मिट्टी
C) लाल मिट्टी
D) मरुस्थलीय मिट्टी
Related Questions - 2
मैन्ग्रोव किसे कहा जाता है?
A) आम के पेड़ का अद्यान
B) मानव निर्मित वन
C) लवण कच्छ का एक प्राकृतिक वन
D) एक प्रकार का पशु
Related Questions - 3
मोनो कल्चर एक विशिष्ट लक्षण है-
A) स्थानांरित कृषि व्यवस्था का
B) आजीविका कृषि का
C) व्यापारिक अनाज की कृषि
D) विशिष्ट बागवानी
Related Questions - 4
ग्लोब पर भारत की स्थिति किन उत्तरी अक्षांशों के बीच है?
A) 6ᵒ5’ और 37ᵒ6’
B) 10ᵒ3’ और 40ᵒ1’
C) 8ᵒ4’ और 37ᵒ6’
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
किस राज्य में लिग्नाइट सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है?
A) गुजरात
B) महाराष्ट्र
C) उत्तर प्रदेश
D) तमिलनाडु