‘Following’ शब्द से क्या तात्पर्य है?
A) स्थानान्तरी कृषि
B) भूमि को परती छोड़ना
C) सधन कृषि
D) बागाती कृषि
Answer : B
Description :
स्थानान्तरी कृषि स्थान बदल-बदल कर खेती करने को कहते हैं। इसे उत्तर पूर्वी भारत में झूम की खेती कहते हैं।
सघन कृषि से तात्पर्य है कम क्षेत्र पर अधिक मानव श्रम इंडोनेशिया में सघन खेती प्रचलित है।
बागाती कृषि भूखंड को छोटे-छोटे खंड में बाँटकर खेती करना ताकि विशेष रुप ध्य़ान दिया जा सके।
रबर, काफी, आदि व गति कृषि के अन्तर्गत आते हैं।
Related Questions - 1
मिट्टी के परतों को _________कहा जाता है।
A) संस्तर
B) परिच्छेदिका
C) हार्ड पैन
D) पेडोकैल
Related Questions - 2
निम्नलिखित राज्यों की सही राजधानी को सुमेल करें।
A. मिजोरम 1. इऩ्फाल
B. नागालैण्ड 2. ईटानगर
C. अरुणाचल प्रदेश 3. कोहिमा
D. मणिपुर 4. आइजोल
A) A-1, B- 2, C-3, D-4
B) A-3, B-4, C-2, D- 1
C) A-4, B -3, C-2, D-1
D) A-4, B-3, C-1, D-2
Related Questions - 3
यूरी (Uri) पनबिजली परियोजना अवस्थित है-
A) जम्मू एवं कश्मीर में
B) हिमाचल प्रदेश में
C) उत्तर प्रदेश में
D) हरियाणा में
Related Questions - 4
Related Questions - 5
कथन (A): नीलगिरी की पहाड़ियों में चाय तथा कॉफी दोनों को उगाया जाता है।
कथन (B): इन दोनों फसलों को उगाने के लिए एक जैसी परिस्थितियां चाहिए
A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।