Question :

‘Following’ शब्द से क्या तात्पर्य है?


A) स्थानान्तरी कृषि
B) भूमि को परती छोड़ना
C) सधन कृषि
D) बागाती कृषि

Answer : B

Description :


स्थानान्तरी कृषि स्थान बदल-बदल कर खेती करने को कहते हैं। इसे उत्तर पूर्वी भारत में झूम की खेती कहते हैं।

 

सघन कृषि से तात्पर्य है कम क्षेत्र पर अधिक मानव श्रम इंडोनेशिया में सघन खेती प्रचलित है।

 

बागाती कृषि भूखंड को छोटे-छोटे खंड में बाँटकर खेती करना ताकि विशेष रुप ध्य़ान दिया जा सके।

 

रबर, काफी, आदि व गति कृषि के अन्तर्गत आते हैं।


Related Questions - 1


पृथ्वी से चन्द्रमा का सदा एक ही भाग दिखाई देता है क्योंकि ____________.


A) चन्द्रमा पृथ्वी से छोटा है।
B) चन्द्रमा की घूर्णन की दिशा पृथ्वी की घूर्णन दिशा से उलटा है।
C) चन्द्रमा को अपनी धुरी पर घूर्णन तथा पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा में समान समय लगता है।
D) चन्द्रमा उसी गति से घूमता है जिस गति से पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती हैं।

View Answer

Related Questions - 2


भारत (मुख्य भूमि) का दक्षिणी नोक है-


A) केप कोमोरीन
B) कैलीमेरे बिन्दु
C) नीकोबार आइसलैण्ड में इन्दिरा बिन्दु
D) त्रिवेन्द्रम में कोवलम

View Answer

Related Questions - 3


इस्पात उद्योग के एक गौण उत्पाद, बेसिक स्लैग, की क्या विशेषता है ?


A) यह एक नाइट्रोजनयुक्त उर्वरक है।
B) यह एक फॉस्फोरस युक्त उर्वरक है।
C) यह एक पोटाशयुक्त उर्वरक है।
D) यह एक मिश्रित उर्वरक है।

View Answer

Related Questions - 4


भारत की सबसे बड़ी सुरंग ‘जवाहर सुरंग’ किस राज्य में अवस्थित है?


A) हिमाचल प्रदेश
B) राजस्थान
C) पश्चिम बंगाल
D) जम्मू और कश्मीर

View Answer

Related Questions - 5


भारतवर्ष की जल क्षेत्र सीमा कहाँ तक फैली हुई है?


A) 12 नॉटिकल मील
B) 6 नॉटिकल मील
C) 15 नॉटिकल मील
D) 10 नॉटिकल मील

View Answer