Question :

‘Following’ शब्द से क्या तात्पर्य है?


A) स्थानान्तरी कृषि
B) भूमि को परती छोड़ना
C) सधन कृषि
D) बागाती कृषि

Answer : B

Description :


स्थानान्तरी कृषि स्थान बदल-बदल कर खेती करने को कहते हैं। इसे उत्तर पूर्वी भारत में झूम की खेती कहते हैं।

 

सघन कृषि से तात्पर्य है कम क्षेत्र पर अधिक मानव श्रम इंडोनेशिया में सघन खेती प्रचलित है।

 

बागाती कृषि भूखंड को छोटे-छोटे खंड में बाँटकर खेती करना ताकि विशेष रुप ध्य़ान दिया जा सके।

 

रबर, काफी, आदि व गति कृषि के अन्तर्गत आते हैं।


Related Questions - 1


अधिकांश भारतीय किस समूह से संबंध रखते हैं?


A) कॉकेशियाई
B) नीग्रोकल्प
C) ऑस्ट्रेलॉइड
D) मंगोलकल्प

View Answer

Related Questions - 2


भारत में इसाइयों का सर्वाधिक संकेंद्रण (क्षेत्र की कुल जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत) किस क्षेत्र में पाया जाता है?


A) सिक्किम
B) अरुणाचल प्रदेश
C) मध्य प्रदेश
D) नागालैंड

View Answer

Related Questions - 3


पृथ्वी से सितारों की दूरी को किस इकाई में नापते है ?


A) प्रकाश वर्ष
B) फैदम
C) नॉटिकल मील
D) किलोमीटर

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A): ऊष्ण कटिबंध में स्थित आंतरिक (inland) समुद्रों में लवणता अधिक होती है।

 

कथन (B): इन क्षेत्रों में स्वच्छ पानी की आपूर्ति सीमित होती है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 5


रेशा फसलें निम्नलिखित में से कौन सी है?


A) जूट, गन्ना, अलसी
B) कपास, मक्का, तम्बाकू
C) कपास, सन, जूट
D) सन, कपास, मक्का

View Answer