Question :

‘Following’ शब्द से क्या तात्पर्य है?


A) स्थानान्तरी कृषि
B) भूमि को परती छोड़ना
C) सधन कृषि
D) बागाती कृषि

Answer : B

Description :


स्थानान्तरी कृषि स्थान बदल-बदल कर खेती करने को कहते हैं। इसे उत्तर पूर्वी भारत में झूम की खेती कहते हैं।

 

सघन कृषि से तात्पर्य है कम क्षेत्र पर अधिक मानव श्रम इंडोनेशिया में सघन खेती प्रचलित है।

 

बागाती कृषि भूखंड को छोटे-छोटे खंड में बाँटकर खेती करना ताकि विशेष रुप ध्य़ान दिया जा सके।

 

रबर, काफी, आदि व गति कृषि के अन्तर्गत आते हैं।


Related Questions - 1


किस राज्य में कुल सिंचित भूमि का सबसे अधिक भाग (प्रतिशत) कुंओं द्वारा सिंचित है?


A) हरियाणा
B) बिहार
C) गुजरात
D) पश्चिमी बंगाल

View Answer

Related Questions - 2


किस मिट्टी के प्राकृतिक नवीकरण के कारण इसमें उर्वरकों के उपयोग की सबसे कम आवश्यकता होती है ?


A) जलोढ़ मिट्टी
B) लाल मिट्टी
C) शुष्क क्षेत्रों की भूरी मिट्टी
D) लैटराइट मिट्टी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन से युग्म सुमेलित नहीं हैं ?

 

(i) पृथ्वी से निकटतम ग्रह - बुद्ध
(ii) पृथ्वी से सबसे दूर ग्रह  - कुबेर
(iii) सबसे अधिक अंडाकार कक्षा वाला ग्रह  - अरुण
(iv) सबसे धीरे घूमने (अपने अक्ष पर) वाला ग्रह - वरुण

A) i, ii तथा iii
B) i, iii तथा iv
C) ii, iii तथा iv
D) i, ii तथा iv

View Answer

Related Questions - 4


भारत की पहली डाक टिकट 1837 में रिलीज की गई थी। इस टिकट को कहां रिलीज किया गया था ?


A) मुंबई
B) ढाका
C) कराची
D) यांगोन

View Answer

Related Questions - 5


कौन सा राज्य सीमेंट उत्पादन में अग्रणी है?


A) राजस्थान
B) तमिलनाडु
C) बिहार
D) पश्चिमी बंगाल

View Answer