Question :

‘Following’ शब्द से क्या तात्पर्य है?


A) स्थानान्तरी कृषि
B) भूमि को परती छोड़ना
C) सधन कृषि
D) बागाती कृषि

Answer : B

Description :


स्थानान्तरी कृषि स्थान बदल-बदल कर खेती करने को कहते हैं। इसे उत्तर पूर्वी भारत में झूम की खेती कहते हैं।

 

सघन कृषि से तात्पर्य है कम क्षेत्र पर अधिक मानव श्रम इंडोनेशिया में सघन खेती प्रचलित है।

 

बागाती कृषि भूखंड को छोटे-छोटे खंड में बाँटकर खेती करना ताकि विशेष रुप ध्य़ान दिया जा सके।

 

रबर, काफी, आदि व गति कृषि के अन्तर्गत आते हैं।


Related Questions - 1


राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, पूसा कहाँ पर स्थित है?


A) नई दिल्ली
B) झारखण्ड
C) हरियाणा
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 2


बहते जल से होने वाले अपरदन की किन विधियों से रोका जाता है ?

 

 

(i) वनारोपण

(ii) फसलों को मिट्टी के साथ जोतकर

(iii) पशु चारण पर रोक लगाकर

(iv) सीढ़ीदार खेती द्वारा 


A) i, ii तथा iii
B) ii, iii तथा iv
C) i, iii तथा iv
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


सूर्य से देरी के क्रम के आधार पर किन ग्रहों की स्थिति बदलती रहती है 

 

(i) अरुण

(ii) बृहस्पति

(iii) वरुण

(iv) कुबेर  


A) i तथा ii
B) ii तथा iii
C) iii तथा iv
D) i तथा iV

View Answer

Related Questions - 4


जल के ठोस अवस्था से सीधे ही जलवाष्प में परिवर्तित होने की प्रक्रिया को _____ कहते हैं |


A) संघनन
B) हिमपात
C) उर्ध्वपातन
D) वर्षण

View Answer

Related Questions - 5


ऑपरेशन फ्लड संबंधित है-


A) तिलहन से
B) अनाज उत्पादन से
C) दूध से
D) अंडा उत्पादन से

View Answer