Question :

‘Following’ शब्द से क्या तात्पर्य है?


A) स्थानान्तरी कृषि
B) भूमि को परती छोड़ना
C) सधन कृषि
D) बागाती कृषि

Answer : B

Description :


स्थानान्तरी कृषि स्थान बदल-बदल कर खेती करने को कहते हैं। इसे उत्तर पूर्वी भारत में झूम की खेती कहते हैं।

 

सघन कृषि से तात्पर्य है कम क्षेत्र पर अधिक मानव श्रम इंडोनेशिया में सघन खेती प्रचलित है।

 

बागाती कृषि भूखंड को छोटे-छोटे खंड में बाँटकर खेती करना ताकि विशेष रुप ध्य़ान दिया जा सके।

 

रबर, काफी, आदि व गति कृषि के अन्तर्गत आते हैं।


Related Questions - 1


भारत में किस खाद्य फसल का उत्पादन सबसे अधिक होता है?


A) मक्का
B) चावल
C) गेहूँ
D) ज्वार

View Answer

Related Questions - 2


ब्लिज़ार्ड नाम की पवनें ________ क्षेत्र की विशेषता हैं।


A) भूमध्य रेखीय
B) ऊष्णकटिबंधीय
C) अंटार्कटिका
D) शीतोष्ण कटिबन्धीय

View Answer

Related Questions - 3


किस क्षेत्र में चाय तथा कॉफी दोनों उगाए जाते हैं?


A) उत्तरी-पश्चिमी भारत
B) उत्तरी-पूर्वी भारत
C) मध्य भारत
D) दक्षिणी भारत

View Answer

Related Questions - 4


महाराष्ट्र में सर्वाधिक मात्रा में पायी जाने वाली उपलब्ध मृदा का प्रकार है-


A) जलोढ़ मिट्टी
B) काली मिट्टी
C) लाल मिट्टी
D) मरुस्थलीय मिट्टी

View Answer

Related Questions - 5


रबड़ को उगाने के लिए आदर्श तापमान कितना होता है?


A) लगभग 25 से.
B) लगभग 30 से.
C) लगभग 35 से.
D) लगभग 45 से.

View Answer