Question :

रबड़ को उगाने के लिए आदर्श तापमान कितना होता है?


A) लगभग 25 से.
B) लगभग 30 से.
C) लगभग 35 से.
D) लगभग 45 से.

Answer : C

Description :


रबड़ उष्ण एवं आर्द्र जलवायु की फसल है।

 

इसकी फसल के लिए 200-400 सेमी वर्षा एवं 35° तापमान की आवश्यकता होती है। रबड़ की कृषि के लिए सालों भर आर्द्र जलवायु का होना आवश्यक है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में लवणता सर्वाधिक है 


A) हिन्द महासागर
B) लाल सागर
C) उत्तरी प्रशांत महासागर
D) उत्तरी अंध महासागर

View Answer

Related Questions - 2


हिमालय क्षेत्र में पाई जाने वाली चट्टनें अधिकांशतः __________प्रकार की है।


A) तलछटी
B) आग्नेय
C) प्लूटोनिक
D) डाइक

View Answer

Related Questions - 3


सागौन किस क्षेत्र में बहुतायत में उगता है ?


A) हिमालय
B) पश्चिमी घाट
C) मध्य भारत
D) असम तथा मेघालय

View Answer

Related Questions - 4


किस राज्य में स्त्रियों की संख्या पुरुषों से अधिक है?


A) तमिलनाडु
B) केरल
C) नागालैंड
D) महाराष्ट्र

View Answer

Related Questions - 5


एशियाई टुंड्रा के निवासियों में से एक समुदाय ______है।


A) वेद्दा
B) पिग्मी
C) समोयद
D) गाउचो (गुआचो)

View Answer