Question :

रबड़ को उगाने के लिए आदर्श तापमान कितना होता है?


A) लगभग 25 से.
B) लगभग 30 से.
C) लगभग 35 से.
D) लगभग 45 से.

Answer : C

Description :


रबड़ उष्ण एवं आर्द्र जलवायु की फसल है।

 

इसकी फसल के लिए 200-400 सेमी वर्षा एवं 35° तापमान की आवश्यकता होती है। रबड़ की कृषि के लिए सालों भर आर्द्र जलवायु का होना आवश्यक है।


Related Questions - 1


‘आइसोनिफ’______ की समान रेखाएं होती हैं।


A) पाला
B) वर्षा
C) धूप
D) हिमपात

View Answer

Related Questions - 2


किस देश को संसार का ‘चीनी का कटोरा’ कहा जाता है ?


A) भारत
B) क्यूबा
C) रुस
D) ब्राजील

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A): विषुव के समय पूरे संसार में दिन और रात बराबर होते हैं।

 

कथन (B): विषुव के समय सूर्य भूमध्य रेखा पर लम्बवत होता है तथा प्रकाश वृत ध्रुवों से गुजरता है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 4


भारत में सर्वाधिक पटसन का उत्पादक प्रदेश कौन-सा है?


A) तमिलनाडु
B) पश्चिम बंगाल
C) बिहार
D) आंध्र प्रदेश

View Answer

Related Questions - 5


कोपन के जलवायु वर्गीकरण में कौन-से जलवायु वर्ग का निर्धारण मासिक औसत तापमान के आधार पर नहीं किया गया है।


A) C प्रकार
B) A प्रकार
C) B प्रकार
D) E प्रकार

View Answer