Question :

रबड़ को उगाने के लिए आदर्श तापमान कितना होता है?


A) लगभग 25 से.
B) लगभग 30 से.
C) लगभग 35 से.
D) लगभग 45 से.

Answer : C

Description :


रबड़ उष्ण एवं आर्द्र जलवायु की फसल है।

 

इसकी फसल के लिए 200-400 सेमी वर्षा एवं 35° तापमान की आवश्यकता होती है। रबड़ की कृषि के लिए सालों भर आर्द्र जलवायु का होना आवश्यक है।


Related Questions - 1


भारत तथा इसके पड़ोसी देशों को भारतीय उपमहाद्वीप कहा जाता है। इसका कारण है।


A) इस क्षेत्र का बृहत विस्तार
B) भारत की राजनैतिक प्रभुता
C) इस क्षेत्र का संसार के अन्य भागों से अलग थलग होना।
D) इस क्षेत्र के देशों के बीच विशिष्ट आर्थिक संबंध।

View Answer

Related Questions - 2


कॉफी पौधे के बीज से प्राप्त होता जबकि चाय, पत्ती से प्राप्त होता है पत्ती को छाया में सुखा कर प्रसंस्कृत कर प्राप्त किया जाता है।


A) तमिलनाडु
B) कर्नाटक
C) आंध्र प्रदेश
D) केरल

View Answer

Related Questions - 3


राष्ट्रीय राजमार्ग NH-1 किन स्थानों को जोड़ता है?


A) दिल्ली एवं अमृतसर बरास्ता अम्बाला तथा जालंधर
B) दिल्ली एवं अमृतसर बरास्ता फाजिल्का
C) दिल्ली एवं कोलकाता बरास्ता मथुरा तथा वाराणसी
D) दिल्ली एवं मुंबई बरास्ता जयपुर

View Answer

Related Questions - 4


पृथ्वी पर मान्य दिशाओं का आधार मानते हुए कौन से ग्रहों पर सूर्योदय पश्चिम से होगा ?

 

(i) बुद्ध 

(ii) अरुण

(iii) शानि

(iv) शुक्र


A) i तथा ii
B) ii तथा iv
C) i तथा iv
D) iii तथा iv

View Answer

Related Questions - 5


ऐल्यूमिनियम सामान्यतया ________________ के रुप में मिलता है।


A) पायराइट
B) इल्मेनाइट
C) बॉक्साइट
D) शुद्ध धातु

View Answer