Question :

रबड़ को उगाने के लिए आदर्श तापमान कितना होता है?


A) लगभग 25 से.
B) लगभग 30 से.
C) लगभग 35 से.
D) लगभग 45 से.

Answer : C

Description :


रबड़ उष्ण एवं आर्द्र जलवायु की फसल है।

 

इसकी फसल के लिए 200-400 सेमी वर्षा एवं 35° तापमान की आवश्यकता होती है। रबड़ की कृषि के लिए सालों भर आर्द्र जलवायु का होना आवश्यक है।


Related Questions - 1


कर्नाटक में सबसे बड़ा जिला कौन सा हैं?


A) बंग्लौर नगर
B) बीजापुर
C) बेलगाम (बेलगाँव)
D) शिमोगा

View Answer

Related Questions - 2


भारत का कौन-सा राज्य केशर का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है?


A) जम्मू और कश्मीर
B) केरल
C) बिहार
D) असम

View Answer

Related Questions - 3


शिवालिक _________________  के बीच फैली हुई है।


A) सिंधु और सतलज
B) पोतवार बेसिन और तिस्ता
C) सतलज और काली
D) सतलज और तिस्ता

View Answer

Related Questions - 4


पूर्वी और पश्चिमी घाट कहाँ मिलते हैं?


A) महादेव पहाड़ी
B) माऊंट आबू
C) महाबलेश्र्वर
D) नीलगिरी पहाड़ी

View Answer

Related Questions - 5


अरब सागर में स्थित भारतीय द्वीपों का सबसे महत्वपूर्ण लक्षण क्या है ?


A) इन सबका क्षेत्रफल बहुत कम है।
B) ये सभी मूंगे की चट्टानों से बने हैं।
C) इनकी जलवायु शुष्क है।
D) ये भारतीय मुख्य भूमि के आगे बढ़े हुए भाग हैं।

View Answer