रबड़ को उगाने के लिए आदर्श तापमान कितना होता है?
A) लगभग 25ᵒ से.
B) लगभग 30ᵒ से.
C) लगभग 35ᵒ से.
D) लगभग 45ᵒ से.
Answer : C
Description :
रबड़ उष्ण एवं आर्द्र जलवायु की फसल है।
इसकी फसल के लिए 200-400 सेमी वर्षा एवं 35° तापमान की आवश्यकता होती है। रबड़ की कृषि के लिए सालों भर आर्द्र जलवायु का होना आवश्यक है।
Related Questions - 1
पर्वत K-2 के नाम से भी जाना जाता है-
A) एवरेस्ट
B) नंगा पर्वत
C) गाडविन आस्टिन
D) नंदा देवी
Related Questions - 2
दिल्ली से मथुरा तथा वाराणसी होते हुए कोलकाता को कौन सा राष्ट्रीय राजमार्ग जोड़ता है?
A) NH 4
B) NH 2
C) NH 10
D) NH 6
Related Questions - 3
बीज से उत्पन्न किए गए पौधे को पुनः रोपकर निम्नलिखित में से किसकी खेती होती है?
A) मक्का
B) धान
C) चारा
D) गन्ना
Related Questions - 4
किसी पर्वत के पवनों से विमुख ढाल पर वर्षा नहीं होती। ऐसे क्षेत्र को _________क्षेत्र कहा जाता है।
A) शुष्क
B) मरुस्थल
C) वृष्टिछाया
D) अभिवहनीय शुष्क
Related Questions - 5
सुमेल कीजिए।
सूची I सूची II
(अपरदन के कारक) (स्थलाकृतियां)
1. नदी A. सर्क
2. हिमनद B. स्टैलैक्टाइट
3. पवन C. रोधिका
4. भूमिगत जल D. गोखुर झील
5. लहरें E. बरखान
A) 1-A, 2-D, 3-C, 4-B, 5-E
B) 1-D, 2-E, 3-A, 4-B, 5-C
C) 1-D, 2-C, 3-B, 4-A, 5-E
D) 1-D, 2-A, 3-E, 4-B, 5-C