Question :

हिमालय के सर्वोच्च शिखर माउन्ट एवरेस्ट की ऊँचाई कितनी है?


A) 8200 मीटर
B) 8848 मीटर
C) 8500 मीटर
D) 9000 मीटर

Answer : B

Description :


हिमालय की सबसे ऊँची चोटी माउण्ट एवरेस्ट है जिसकी ऊँचाई 8,848 मी है, जो नेपाल में स्थित है नेपाल में इसे ‘सागर माथा’ कहते हैं भारत के सर्वेयर जनरल सर जार्ज एवरेस्ट के नाम पर इसका नाम ‘माउण्ट एवरेस्ट’ रखा गया।


Related Questions - 1


भारत के स्थलाकृतिक मानचित्र कौन बनाता है?


A) जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया
B) सर्वे ऑफ इंडिया
C) रक्षा मंत्रालय
D) ज्योग्राफिकल सर्वे ऑफ इंडिया

View Answer

Related Questions - 2


यूरी (Uri) पनबिजली परियोजना अवस्थित है-


A) जम्मू एवं कश्मीर में
B) हिमाचल प्रदेश में
C) उत्तर प्रदेश में
D) हरियाणा में

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर पूर्वी राज्यों के दक्षिणी सिरे में अन्तिम स्थान पर स्थित ‘ब्लू माउंटेन’ का क्षेत्र है-


A) मेघालय
B) मिजोरम
C) अरुणाचल प्रदेश
D) त्रिपुरा

View Answer

Related Questions - 4


अमेरिका के निवासी रेड इंडियन लोगों को किस नाम से जाना जाता है 


A) बुशमैन
B) अल्पाइन
C) अमेरिंद
D) मैस्टिजो

View Answer

Related Questions - 5


तीन मन्दिर शिवडाल, विष्णुहाल और देवीडाल असम में किस जगह स्थित हैं?


A) सिलघाट
B) शिवसागर
C) सादिया
D) सारथेबारी

View Answer