Question :

हिमालय के सर्वोच्च शिखर माउन्ट एवरेस्ट की ऊँचाई कितनी है?


A) 8200 मीटर
B) 8848 मीटर
C) 8500 मीटर
D) 9000 मीटर

Answer : B

Description :


हिमालय की सबसे ऊँची चोटी माउण्ट एवरेस्ट है जिसकी ऊँचाई 8,848 मी है, जो नेपाल में स्थित है नेपाल में इसे ‘सागर माथा’ कहते हैं भारत के सर्वेयर जनरल सर जार्ज एवरेस्ट के नाम पर इसका नाम ‘माउण्ट एवरेस्ट’ रखा गया।


Related Questions - 1


किस मिट्टी की ऊपरी परतों में लवणों का संचयन जाता है ?


A) काली मिट्टी
B) जलोढ़ मिट्टी
C) मरुस्थली मिट्टी
D) वनों की मिट्टी

View Answer

Related Questions - 2


‘आइसोबाथ’ रेखाओं का उपयोग _____ दर्शाने के लिए किया जाता है|


A) वायुदाब
B) वर्षा
C) गहराई
D) हिमपात

View Answer

Related Questions - 3


किस मिट्टी के प्राकृतिक नवीकरण के कारण इसमें उर्वरकों के उपयोग की सबसे कम आवश्यकता होती है ?


A) जलोढ़ मिट्टी
B) लाल मिट्टी
C) शुष्क क्षेत्रों की भूरी मिट्टी
D) लैटराइट मिट्टी

View Answer

Related Questions - 4


चन्द्रमा की सतह पर किसी वस्तु का ________ 


A) द्रव्यमान तथा भार कम हो जाता है।
B) द्रव्यमान स्थिर रहता तथा केवल भार में कमी आती है।
C) केवल द्रव्यमान में कमी आती है।
D) द्रव्यमान तथा भार दोनों यथावत रहते हैं।

View Answer

Related Questions - 5


हिंदुस्तान ऐंटीबायोटिक्स की उत्पादन इकाई कहां स्थित है?


A) दिल्ली
B) ऋषिकेश
C) मुंबई
D) फरीदाबाद

View Answer