Question :

हिमालय के सर्वोच्च शिखर माउन्ट एवरेस्ट की ऊँचाई कितनी है?


A) 8200 मीटर
B) 8848 मीटर
C) 8500 मीटर
D) 9000 मीटर

Answer : B

Description :


हिमालय की सबसे ऊँची चोटी माउण्ट एवरेस्ट है जिसकी ऊँचाई 8,848 मी है, जो नेपाल में स्थित है नेपाल में इसे ‘सागर माथा’ कहते हैं भारत के सर्वेयर जनरल सर जार्ज एवरेस्ट के नाम पर इसका नाम ‘माउण्ट एवरेस्ट’ रखा गया।


Related Questions - 1


ऊंचाई बढ़ने के साथ-साथ तापमान में आने वाली कमी को क्या कहा जाता हैं 


A) तापीय असंगति
B) तापीय गिरावट
C) तापमान की गिरावट
D) ताप पतन दर

View Answer

Related Questions - 2


भूमध्य रेखा से एक देशान्तर के साथ-साथ ध्रुवों की ओर जाने पर 


A) पौधों तथा जन्तुओं की विभिन्नता बढ़ती जाती है।
B) पौधों तथा जन्तुओं की विभिन्नता कम हो जाती है।
C) पौधों की विभिन्नता बढ़ती जाती है परन्तु जन्तुओं की विभिन्नता घटती जाती है।
D) जन्तुओं की विभिन्नता बढ़ती जाती है जबकि पौधों की विभिन्नता घटती जाती है।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला का चयन कीजिए-


A) हिमालय
B) अरावली
C) नीलगिरि
D) सतपुड़ा

View Answer

Related Questions - 4


भारत के स्थलाकृतिक मानचित्र कौन बनाता है?


A) जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया
B) सर्वे ऑफ इंडिया
C) रक्षा मंत्रालय
D) ज्योग्राफिकल सर्वे ऑफ इंडिया

View Answer

Related Questions - 5


काली मिर्च का पौधा एक _______________ होता है।


A) वृक्ष
B) लता
C) झाड़ी
D) छोटा वृक्ष

View Answer