Question :

हिमालय के सर्वोच्च शिखर माउन्ट एवरेस्ट की ऊँचाई कितनी है?


A) 8200 मीटर
B) 8848 मीटर
C) 8500 मीटर
D) 9000 मीटर

Answer : B

Description :


हिमालय की सबसे ऊँची चोटी माउण्ट एवरेस्ट है जिसकी ऊँचाई 8,848 मी है, जो नेपाल में स्थित है नेपाल में इसे ‘सागर माथा’ कहते हैं भारत के सर्वेयर जनरल सर जार्ज एवरेस्ट के नाम पर इसका नाम ‘माउण्ट एवरेस्ट’ रखा गया।


Related Questions - 1


सूर्य के संदर्भ में चन्द्रमा की एक परिक्रमा में कितना समय लगता है ?


A) एक सौर मास
B) एक नक्षत्र मास
C) एक संयुति मास
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


भारत में सबसे अधिक कौन-सी मिट्टी पायी जाती है?


A) लैटेराइट
B) काली मिट्टी
C) जलोढ़ मिट्टी
D) पंक

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है ?


A) कर्क तथा मकर रेखा से परे सूर्य की किरणें कभी भी लम्बवत नहीं होती।
B) ध्रुवों पर 6 महीने का दिन होता है।
C) शीत अयनांत के समय सूर्य कर्क रेखा पर लम्बवत होता है।
D) जब सूर्य भूमध्य रेखा पर लम्बवत होता है तो इस स्थिति को विषुव कहा जाता है।

View Answer

Related Questions - 4


कुल आबादी में जनजातीय आबादी का अधिकतम प्रतिशत कहाँ है ?


A) नागालैंड
B) अरुणाचल प्रदेश
C) झारखंड
D) छत्तीसगढ़

View Answer

Related Questions - 5


पवनों के मार्ग में अवरोधों की उपस्थिति के कारण होने वाली वर्षा को __________ वर्षा कहा जाता है |


A) पर्वतकृत
B) चक्रवातीय
C) संवहनीय
D) अभिवहनीय

View Answer