हिमालय के सर्वोच्च शिखर माउन्ट एवरेस्ट की ऊँचाई कितनी है?
A) 8200 मीटर
B) 8848 मीटर
C) 8500 मीटर
D) 9000 मीटर
Answer : B
Description :
हिमालय की सबसे ऊँची चोटी माउण्ट एवरेस्ट है जिसकी ऊँचाई 8,848 मी है, जो नेपाल में स्थित है नेपाल में इसे ‘सागर माथा’ कहते हैं भारत के सर्वेयर जनरल सर जार्ज एवरेस्ट के नाम पर इसका नाम ‘माउण्ट एवरेस्ट’ रखा गया।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन से कारक सघन बस्तियों के विकास के लिए उत्तरदायी होते हैं?
(i) पानी की सभी स्थानों पर आपूर्ति
(ii) असम धरातल
(iii) असुरक्षा
(iv) समतल क्षेत्र
A) i तथा iv
B) i, ii तथा iv
C) ii, iii तथा iv
D) iii तथा iv
Related Questions - 2
बहते जल से होने वाले अपरदन की किन विधियों से रोका जाता है ?
(i) वनारोपण
(ii) फसलों को मिट्टी के साथ जोतकर
(iii) पशु चारण पर रोक लगाकर
(iv) सीढ़ीदार खेती द्वारा
A) i, ii तथा iii
B) ii, iii तथा iv
C) i, iii तथा iv
D) उपरोक्त सभी
Related Questions - 3
कथन (A): विषुव के समय पूरे संसार में दिन और रात बराबर होते हैं।
कथन (B): विषुव के समय सूर्य भूमध्य रेखा पर लम्बवत होता है तथा प्रकाश वृत ध्रुवों से गुजरता है।
A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।
Related Questions - 4
वायुमण्डल में किस परत में तापमान का क्षैतिज वितरण लगभग एक समान होता है
A) क्षोभ मण्डल
B) क्षोभ सीमा
C) समताप मण्डल
D) उपरोक्त सभी
Related Questions - 5
चट्टानी फॉस्फेट के उत्पादन में अग्रणी दो देश ______हैं।
A) मैक्सिको तथा यू.एस.ए.
B) यू.एस.ए. तथा रुस
C) फ्रांस तथा रुस
D) स्पेन तथा यू.एस.ए.