Question :

हिमालय के सर्वोच्च शिखर माउन्ट एवरेस्ट की ऊँचाई कितनी है?


A) 8200 मीटर
B) 8848 मीटर
C) 8500 मीटर
D) 9000 मीटर

Answer : B

Description :


हिमालय की सबसे ऊँची चोटी माउण्ट एवरेस्ट है जिसकी ऊँचाई 8,848 मी है, जो नेपाल में स्थित है नेपाल में इसे ‘सागर माथा’ कहते हैं भारत के सर्वेयर जनरल सर जार्ज एवरेस्ट के नाम पर इसका नाम ‘माउण्ट एवरेस्ट’ रखा गया।


Related Questions - 1


मोपला (Moplahs) कौन होते हैं?


A) मध्य प्रदेश के जनजातीय लोग
B) असम की एक जनजाति
C) केरल के मुस्लिम
D) पश्चिमी बंगाल की एक जनजाति

View Answer

Related Questions - 2


भारत में संसार के कुल पशुधन का कितना प्रतिशत भाग है ?


A) 30
B) 20
C) 15
D) 40

View Answer

Related Questions - 3


गहन खेती की प्रमुख विशेषताएं क्या है ?

 

(i) कम पूंजी

(ii) जनसंख्या का अधिक घनत्व

(iii) जोत का छोटा आकार

(iv) मशीरनी का अधिक उपयोग


A) i तथा iii
B) i, ii तथा iv
C) ii, iii तथा iv
D) i, ii तथा iii

View Answer

Related Questions - 4


महाराष्ट्र के काली मिट्टी के क्षेत्र में कपास को गन्ने की फसल से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण है


A) इस क्षेत्र में कपास की उत्पादकता का घटना
B) क्षेत्र की जलवायु में परिवर्तन
C) सिंचाई सुविधाओं के प्रसार के कारण यह क्षेत्र गन्ने की कृषि के अनुकूल बन गया है तथा गन्ने की फसल अधिक लाभप्रद है।
D) चीनी की बढ़ती माँग और ऊंची कीमत

View Answer

Related Questions - 5


संसार में पारे का सबसे बड़ा उत्पादक कौन सा देश है ?


A) यू.एस.ए
B) कनाडा
C) इटली
D) स्पेन

View Answer