Question :

महेन्द्रगिरि चोटी स्थित है-


A) पूर्वी घाट
B) पश्चिमी घाट
C) शिवालिक
D) विंध्याचल

Answer : A

Description :


प्रायद्वीपीय भारत के पूर्वी सीमा पूर्वी तट के सहारे उत्तर में बंगाल की खाड़ी से लेकर दo में नीलगिरि तक फैला विखंडित पर्वत श्रृंखला को पूर्वी घाट पर्वत कहते हैं इसकी सर्वोच्च चोटी महेन्द्र गिरि (1501 मी.) उड़ीसा में स्थित है।

 

आन्ध्र प्रदेश का ‘नलामलय’, ‘पालकौडा’ एवं ‘वेली कौडा’ तथा तमिलनाडु का ‘चमामलय’ और ‘सेवराय की पहाड़ी’ पूर्वी घाट का विस्तार है, भाग है।


Related Questions - 1


किस राज्य में 90 प्रतिशत से अधिक भूमि पर वन हैं ?


A) पश्चिमी बंगाल
B) अरुणाचल प्रदेश
C) मध्य प्रदेश
D) केरल

View Answer

Related Questions - 2


हिन्दुस्तान मशीन टूल्स लि. की एक महत्वपूर्ण उत्पादन इकाई _______________  में स्थित है।


A) भोपाल
B) विशाखापत्तनम
C) पिंजौर
D) कोलकाता

View Answer

Related Questions - 3


उन सभी स्थानों को, जिनपर एक तड़ित झंझा एक ही समय पर होता है, मिलाने वाली रेखाओं को _________ कहा जाता है।


A) आइसोहाइट
B) आइसोक्रोन
C) आइसोब्रोंट
D) आइसोफीन

View Answer

Related Questions - 4


मिट्टी की उर्वरता को बनाए रखने के उद्देश्य से एक के बाद दूसरी फसल को एक क्रम से उगाने की विधि को _______कहते हैं।


A) फसल चक्र
B) फसल क्रमण
C) गहन कृषि
D) बृहत् कृषि

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किन को हिमालय से पुराना माना जाता है ?

 

(i) सिन्धु

(ii) गंगा

(iii) ब्रह्मपुत्र

(iv) सतलुज 


A) i, ii तथा iii
B) ii, iii तथा iv
C) i,ii तथा iv
D) i, iii तथा iv

View Answer