Question :

महेन्द्रगिरि चोटी स्थित है-


A) पूर्वी घाट
B) पश्चिमी घाट
C) शिवालिक
D) विंध्याचल

Answer : A

Description :


प्रायद्वीपीय भारत के पूर्वी सीमा पूर्वी तट के सहारे उत्तर में बंगाल की खाड़ी से लेकर दo में नीलगिरि तक फैला विखंडित पर्वत श्रृंखला को पूर्वी घाट पर्वत कहते हैं इसकी सर्वोच्च चोटी महेन्द्र गिरि (1501 मी.) उड़ीसा में स्थित है।

 

आन्ध्र प्रदेश का ‘नलामलय’, ‘पालकौडा’ एवं ‘वेली कौडा’ तथा तमिलनाडु का ‘चमामलय’ और ‘सेवराय की पहाड़ी’ पूर्वी घाट का विस्तार है, भाग है।


Related Questions - 1


संसार में पारे का सबसे बड़ा उत्पादक कौन सा देश है ?


A) यू.एस.ए
B) कनाडा
C) इटली
D) स्पेन

View Answer

Related Questions - 2


भारतवर्ष की जल क्षेत्र सीमा कहाँ तक फैली हुई है?


A) 12 नॉटिकल मील
B) 6 नॉटिकल मील
C) 15 नॉटिकल मील
D) 10 नॉटिकल मील

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सी मिट्टी गीली होने पर फैलती है तथा शुष्क होने पर इसमें दरारें पड़ जाती हैं ?


A) जलोढ़ मिट्टी
B) लाल मिट्टी
C) काली मिट्टी
D) लेटराइट मिट्टी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन पंजाब की सीमा पर नहीं है?


A) राजस्थान
B) हरियाणा
C) हिमाचल प्रदेश
D) उत्तरांचल

View Answer

Related Questions - 5


बंगाल में चावल की खेती किस प्रकार की कृषि का उदाहरण है ?


A) वाणिज्यिक खाद्यान्न खेती
B) आत्मनिर्वाही खाद्यान्न कृषि
C) वाणिज्यिक बागाती कृषि
D) मशीनीकृत वाणिज्यिक कृषि

View Answer