Question :

महेन्द्रगिरि चोटी स्थित है-


A) पूर्वी घाट
B) पश्चिमी घाट
C) शिवालिक
D) विंध्याचल

Answer : A

Description :


प्रायद्वीपीय भारत के पूर्वी सीमा पूर्वी तट के सहारे उत्तर में बंगाल की खाड़ी से लेकर दo में नीलगिरि तक फैला विखंडित पर्वत श्रृंखला को पूर्वी घाट पर्वत कहते हैं इसकी सर्वोच्च चोटी महेन्द्र गिरि (1501 मी.) उड़ीसा में स्थित है।

 

आन्ध्र प्रदेश का ‘नलामलय’, ‘पालकौडा’ एवं ‘वेली कौडा’ तथा तमिलनाडु का ‘चमामलय’ और ‘सेवराय की पहाड़ी’ पूर्वी घाट का विस्तार है, भाग है।


Related Questions - 1


सबसे लम्बी तटीय रेखा वाला राज्य है-


A) गुजरात
B) महाराष्ट्र
C) आन्ध्र प्रदेश
D) तमिलनाडु

View Answer

Related Questions - 2


किस फसल को उगाने के लिए खेतों में पानी भरा रखने की आवश्यकता होती है?


A) चाय
B) कॉफी
C) चावल
D) सरसों

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किस राज्य में बोडो भाषा बोली जाती है?


A) मिजोरम
B) असम
C) त्रिपुरा
D) अरुणाचल प्रदेश

View Answer

Related Questions - 4


हिमालय क्षेत्र में पाई जाने वाली चट्टनें अधिकांशतः __________प्रकार की है।


A) तलछटी
B) आग्नेय
C) प्लूटोनिक
D) डाइक

View Answer

Related Questions - 5


सोडियम क्लोराइड के अतिरिक्त कौन से पदार्थ का व्यवसायिक उत्पादन समुद्री जल से किया जाता है?


A) रेडियम
B) आयोडीन
C) थोरियम
D) मैंगनीज

View Answer