Question :

महेन्द्रगिरि चोटी स्थित है-


A) पूर्वी घाट
B) पश्चिमी घाट
C) शिवालिक
D) विंध्याचल

Answer : A

Description :


प्रायद्वीपीय भारत के पूर्वी सीमा पूर्वी तट के सहारे उत्तर में बंगाल की खाड़ी से लेकर दo में नीलगिरि तक फैला विखंडित पर्वत श्रृंखला को पूर्वी घाट पर्वत कहते हैं इसकी सर्वोच्च चोटी महेन्द्र गिरि (1501 मी.) उड़ीसा में स्थित है।

 

आन्ध्र प्रदेश का ‘नलामलय’, ‘पालकौडा’ एवं ‘वेली कौडा’ तथा तमिलनाडु का ‘चमामलय’ और ‘सेवराय की पहाड़ी’ पूर्वी घाट का विस्तार है, भाग है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से लैटेराइट मिट्टी कहां पायी जाती है?


A) तमिलनाडु
B) कर्नाटक
C) उड़ीसा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


उत्तरी- पूर्वी मानसून से वर्षा किस क्षेत्र में होती है ?


A) असम
B) पंजाब
C) पश्चिमी बंगाल
D) तमिलनाडु

View Answer

Related Questions - 3


ज्वारनदमुख क्षेत्रों में किस प्रकार की वनस्पति उगती है ?


A) घास
B) कांटेदार वन
C) तटीय वन
D) पर्णपाती वन

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन सी खरीफ फसलें नहीं हैं?


A) बाजरा तथा चावल
B) मक्का तथा ज्वार
C) जौ तथा सरसों
D) ज्वार तथा चावल

View Answer

Related Questions - 5


भारत में टिन का सबसे महत्वपूर्ण उत्पादक कौन है?


A) बिहार
B) राजस्थान
C) कर्नाटक
D) आंध्र प्रदेश

View Answer