Question :

महेन्द्रगिरि चोटी स्थित है-


A) पूर्वी घाट
B) पश्चिमी घाट
C) शिवालिक
D) विंध्याचल

Answer : A

Description :


प्रायद्वीपीय भारत के पूर्वी सीमा पूर्वी तट के सहारे उत्तर में बंगाल की खाड़ी से लेकर दo में नीलगिरि तक फैला विखंडित पर्वत श्रृंखला को पूर्वी घाट पर्वत कहते हैं इसकी सर्वोच्च चोटी महेन्द्र गिरि (1501 मी.) उड़ीसा में स्थित है।

 

आन्ध्र प्रदेश का ‘नलामलय’, ‘पालकौडा’ एवं ‘वेली कौडा’ तथा तमिलनाडु का ‘चमामलय’ और ‘सेवराय की पहाड़ी’ पूर्वी घाट का विस्तार है, भाग है।


Related Questions - 1


राष्ट्रीय पोत डिजाइन तथा अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है।


A) कोच्चि
B) विशाखापतनम
C) मुंबई
D) कोलकाता

View Answer

Related Questions - 2


भारत का कुल क्षेत्रफल लगभग कितना है?


A) 31 लाख वर्ग किमी.
B) 33 लाख वर्ग किमी.
C) 320 लाख वर्ग किमी.
D) 35 लाख वर्ग किमी.

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किन को हिमालय से पुराना माना जाता है ?

 

(i) सिन्धु

(ii) गंगा

(iii) ब्रह्मपुत्र

(iv) सतलुज 


A) i, ii तथा iii
B) ii, iii तथा iv
C) i,ii तथा iv
D) i, iii तथा iv

View Answer

Related Questions - 4


हिमालय क्षेत्र में पाई जाने वाली चट्टनें अधिकांशतः __________प्रकार की है।


A) तलछटी
B) आग्नेय
C) प्लूटोनिक
D) डाइक

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित से कौन से युग्म सुमेलित नहीं हैं 

 

(i) कर्क रेखा - \(23\frac{1}{2}°\) उ० अक्षांश

(ii) मकर रेखा - \(66\frac{1}{2}°\) उ० अक्षांश

(iii) अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा - 0°  देशान्तर

(iv) दक्षिण ध्रवीय वृत - \(66\frac{1}{2}°\)  द० अक्षांश


A) केवल i
B) ii तथा iii
C) i, ii तथा iii
D) कोई भी नहीं

View Answer