Question :
A) पूर्वी घाट
B) पश्चिमी घाट
C) शिवालिक
D) विंध्याचल
Answer : A
महेन्द्रगिरि चोटी स्थित है-
A) पूर्वी घाट
B) पश्चिमी घाट
C) शिवालिक
D) विंध्याचल
Answer : A
Description :
प्रायद्वीपीय भारत के पूर्वी सीमा पूर्वी तट के सहारे उत्तर में बंगाल की खाड़ी से लेकर दo में नीलगिरि तक फैला विखंडित पर्वत श्रृंखला को पूर्वी घाट पर्वत कहते हैं इसकी सर्वोच्च चोटी महेन्द्र गिरि (1501 मी.) उड़ीसा में स्थित है।
आन्ध्र प्रदेश का ‘नलामलय’, ‘पालकौडा’ एवं ‘वेली कौडा’ तथा तमिलनाडु का ‘चमामलय’ और ‘सेवराय की पहाड़ी’ पूर्वी घाट का विस्तार है, भाग है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
यूरी (Uri) पनबिजली परियोजना अवस्थित है-
A) जम्मू एवं कश्मीर में
B) हिमाचल प्रदेश में
C) उत्तर प्रदेश में
D) हरियाणा में
Related Questions - 3
निम्नलिखित में किन के बीच की औसत दूरी को खगोलीय एकक कहा जाता है ?
A) पृथ्वी तथा सूर्य
B) पृथ्वी तथा चन्द्रमा
C) बृहस्पति तथा सूर्य
D) कुबेर तथा सूर्य
Related Questions - 4
संघ शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली भारत में निम्न में से किन राज्यों के बीच स्थित है?
A) आन्ध्र प्रदेश व मध्य प्रदेश
B) गुजरात व मध्य प्रदेश
C) मध्य प्रदेश व गुजरात
D) गुजरात व महाराष्ट्र
Related Questions - 5
वह तापमान जिस पर कोई वायु राशि उपस्थित जलवाष्य के कारण ही संतृप्त हो जाती है उस वायु का _________ कहलाता है।
A) क्रांतिक तापमान
B) संतृप्ती बिन्दु
C) ओसांक
D) संघनन बिन्दु