Question :
A) पूर्वी घाट
B) पश्चिमी घाट
C) शिवालिक
D) विंध्याचल
Answer : A
महेन्द्रगिरि चोटी स्थित है-
A) पूर्वी घाट
B) पश्चिमी घाट
C) शिवालिक
D) विंध्याचल
Answer : A
Description :
प्रायद्वीपीय भारत के पूर्वी सीमा पूर्वी तट के सहारे उत्तर में बंगाल की खाड़ी से लेकर दo में नीलगिरि तक फैला विखंडित पर्वत श्रृंखला को पूर्वी घाट पर्वत कहते हैं इसकी सर्वोच्च चोटी महेन्द्र गिरि (1501 मी.) उड़ीसा में स्थित है।
आन्ध्र प्रदेश का ‘नलामलय’, ‘पालकौडा’ एवं ‘वेली कौडा’ तथा तमिलनाडु का ‘चमामलय’ और ‘सेवराय की पहाड़ी’ पूर्वी घाट का विस्तार है, भाग है।
Related Questions - 1
भारत (मुख्य भूमि) का दक्षिणी नोक है-
A) केप कोमोरीन
B) कैलीमेरे बिन्दु
C) नीकोबार आइसलैण्ड में इन्दिरा बिन्दु
D) त्रिवेन्द्रम में कोवलम
Related Questions - 2
Related Questions - 3
कोयला उत्पादक राज्यों का सही क्रम (सर्वाधिक से कम) क्या है?
A) झारखंड – प. बंगाल – मध्य प्रदेश - उड़ीसा
B) प. बंगाल – झारखंड – मध्य प्रदेश - उड़ीसा
C) उड़ीसा – झारखंड – प. बंगाल – मध्य प्रदेश
D) मध्य प्रदेश – झारखंड – उड़ीसा – प. बंगाल
Related Questions - 4
तालाबों द्वारा सिंचित क्षेत्र किस राज्य में सर्वाधिक है?
A) तमिलनाडु
B) उड़ीसा
C) पश्चिमी बंगाल
D) कर्नाटक
Related Questions - 5
कथन (A): ऊष्ण कटिबंध में स्थित आंतरिक (inland) समुद्रों में लवणता अधिक होती है।
कथन (B): इन क्षेत्रों में स्वच्छ पानी की आपूर्ति सीमित होती है।
A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।