Question :

निम्नलिखित से कौन से युग्म सुमेलित नहीं हैं 

 

(i) कर्क रेखा - \(23\frac{1}{2}°\) उ० अक्षांश

(ii) मकर रेखा - \(66\frac{1}{2}°\) उ० अक्षांश

(iii) अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा - 0°  देशान्तर

(iv) दक्षिण ध्रवीय वृत - \(66\frac{1}{2}°\)  द० अक्षांश


A) केवल i
B) ii तथा iii
C) i, ii तथा iii
D) कोई भी नहीं

Answer : B

Description :


कर्क रेखा - \(23\frac{1}{2}°\) उ० अक्षांश

मकर रेखा - \(23\frac{1}{2}°\) द० अक्षांश

अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा - 180°  देशान्तर रेखा को अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा कहते हैं| 1884 में इसका निर्धारण किया गया| यह बेरिंग जल संधि के समानान्तर टेढ़ी-मेढ़ी खींची गई है| इसमें सात मोड़ हैं|  यदि कोई व्यक्ति इस रेखा के पश्चिम से पूरब को पार करता है, तो एक दिन कम हों जाता है और जब पूर्व से पश्चिम की ओर पार करता है तो एक दिन बढ़ जाता है|

 दक्षिण ध्रवीय वृत - \(66\frac{1}{2}°\)  द० अक्षांश को अंटार्कटिका वृत्त भी कहा जाता है|


Related Questions - 1


ज्वार भित्ति से क्या तात्पर्य है ?


A) भूकम्प क्रिया से उत्पन्न एक ज्वारीय तरंग ।
B) तटीय क्षेत्र मे रेत का एक जमाव ।
C) उच्च ज्वार तल से ठीक ऊपर एक प्रवाल जमाव ।
D) एक नदी के मुहाने से बहाव के विपरीत चलने वाली ज्वार तरंग।

View Answer

Related Questions - 2


टोर्नेडो से क्या तात्पर्य है ?


A) एक अति उच्च वायुदाब का क्षेत्र
B) एक अति निम्न वायुदाब का क्षेत्र
C) एक अति ऊंची समुद्री तरंग
D) एक सनातन पवन

View Answer

Related Questions - 3


‘झूम’ है ___________________


A) एक लोक नृत्य
B) एक नदी घाटी का नाम
C) एक जनजाति
D) कृषि का एक तरीका

View Answer

Related Questions - 4


निम्न युग्मों में से कौन से युग्म सुमेलित नहीं हैं 

 

(i) ग्रीष्म अयनांत            -   21 मार्च

(ii) शीत अयनांत            -   22 दिसम्बर

(iii) पतझड़ विषुव           -   21 जून

(iv) बसंत विषुव             -   23 सितम्बर


A) i,ii तथा iii
B) ii, iii तथा iv
C) i,iii तथा iv
D) i,ii तथा iv

View Answer

Related Questions - 5


टीटागढ़ जाना जाता है-


A) कागज उद्योग
B) सीमेण्ट उद्योग
C) लौह अयस्क उत्पादन
D) जूट उद्योग

View Answer