Question :

निम्नलिखित से कौन से युग्म सुमेलित नहीं हैं 

 

(i) कर्क रेखा - \(23\frac{1}{2}°\) उ० अक्षांश

(ii) मकर रेखा - \(66\frac{1}{2}°\) उ० अक्षांश

(iii) अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा - 0°  देशान्तर

(iv) दक्षिण ध्रवीय वृत - \(66\frac{1}{2}°\)  द० अक्षांश


A) केवल i
B) ii तथा iii
C) i, ii तथा iii
D) कोई भी नहीं

Answer : B

Description :


कर्क रेखा - \(23\frac{1}{2}°\) उ० अक्षांश

मकर रेखा - \(23\frac{1}{2}°\) द० अक्षांश

अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा - 180°  देशान्तर रेखा को अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा कहते हैं| 1884 में इसका निर्धारण किया गया| यह बेरिंग जल संधि के समानान्तर टेढ़ी-मेढ़ी खींची गई है| इसमें सात मोड़ हैं|  यदि कोई व्यक्ति इस रेखा के पश्चिम से पूरब को पार करता है, तो एक दिन कम हों जाता है और जब पूर्व से पश्चिम की ओर पार करता है तो एक दिन बढ़ जाता है|

 दक्षिण ध्रवीय वृत - \(66\frac{1}{2}°\)  द० अक्षांश को अंटार्कटिका वृत्त भी कहा जाता है|


Related Questions - 1


अरब सागर में स्थित भारतीय द्वीपों की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विशिष्टता क्या है?


A) वे आकार में काफी छोटे हैं
B) वे सभी प्रवाल उद्गम के हैं
C) वहाँ अति शुष्क जलवायु है
D) वे मुख्य भूमि के विस्तारित क्षेत्र हैं

View Answer

Related Questions - 2


भारत की (मूख्य भूमि) का दक्षिणतम बिंदु है ।


A) 6°4ˈ उत्तरी अक्षांश
B) 8°4ˈ उत्तरी अक्षांश
C) 8°6ˈ उत्तरी अक्षांश
D) 4°6ˈ उत्तरी अक्षांश

View Answer

Related Questions - 3


इस्पात उद्योग के एक गौण उत्पाद, बेसिक स्लैग, की क्या विशेषता है ?


A) यह एक नाइट्रोजनयुक्त उर्वरक है।
B) यह एक फॉस्फोरस युक्त उर्वरक है।
C) यह एक पोटाशयुक्त उर्वरक है।
D) यह एक मिश्रित उर्वरक है।

View Answer

Related Questions - 4


किस राज्य में लिग्नाइट सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है?


A) गुजरात
B) महाराष्ट्र
C) उत्तर प्रदेश
D) तमिलनाडु

View Answer

Related Questions - 5


किस फसल को उगाने के लिए खेतों में पानी भरा रखने की आवश्यकता होती है?


A) चाय
B) कॉफी
C) चावल
D) सरसों

View Answer