Question :

निम्नलिखित से कौन से युग्म सुमेलित नहीं हैं 

 

(i) कर्क रेखा - \(23\frac{1}{2}°\) उ० अक्षांश

(ii) मकर रेखा - \(66\frac{1}{2}°\) उ० अक्षांश

(iii) अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा - 0°  देशान्तर

(iv) दक्षिण ध्रवीय वृत - \(66\frac{1}{2}°\)  द० अक्षांश


A) केवल i
B) ii तथा iii
C) i, ii तथा iii
D) कोई भी नहीं

Answer : B

Description :


कर्क रेखा - \(23\frac{1}{2}°\) उ० अक्षांश

मकर रेखा - \(23\frac{1}{2}°\) द० अक्षांश

अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा - 180°  देशान्तर रेखा को अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा कहते हैं| 1884 में इसका निर्धारण किया गया| यह बेरिंग जल संधि के समानान्तर टेढ़ी-मेढ़ी खींची गई है| इसमें सात मोड़ हैं|  यदि कोई व्यक्ति इस रेखा के पश्चिम से पूरब को पार करता है, तो एक दिन कम हों जाता है और जब पूर्व से पश्चिम की ओर पार करता है तो एक दिन बढ़ जाता है|

 दक्षिण ध्रवीय वृत - \(66\frac{1}{2}°\)  द० अक्षांश को अंटार्कटिका वृत्त भी कहा जाता है|


Related Questions - 1


‘आइसोबाथ’ रेखाओं का उपयोग _____ दर्शाने के लिए किया जाता है|


A) वायुदाब
B) वर्षा
C) गहराई
D) हिमपात

View Answer

Related Questions - 2


पॉडजोलीकरण प्रक्रम किस प्रकार की जलवायु से संबद्ध है |


A) गर्म, शुष्क
B) नम शीतोष्ण
C) भूमध्यरेखीय
D) शीत शुष्क

View Answer

Related Questions - 3


महाराष्ट्र के काली मिट्टी के क्षेत्र में कपास को गन्ने की फसल से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण है


A) इस क्षेत्र में कपास की उत्पादकता का घटना
B) क्षेत्र की जलवायु में परिवर्तन
C) सिंचाई सुविधाओं के प्रसार के कारण यह क्षेत्र गन्ने की कृषि के अनुकूल बन गया है तथा गन्ने की फसल अधिक लाभप्रद है।
D) चीनी की बढ़ती माँग और ऊंची कीमत

View Answer

Related Questions - 4


कौन सा क्षेत्र रसदार फलों (नींबू प्रजाति) के लिए प्रसिद्ध है ?


A) मरुस्थली
B) मानसूनी
C) शीतोष्ण घास भूमियां
D) भूमध्यसागरीय

View Answer

Related Questions - 5


किस राज्य में कुल भूमि के प्रतिशत के दृष्टिकोण से सिंचित क्षेत्र सर्वाधिक है?


A) हरियाणा
B) उत्तर प्रदेश
C) महाराष्ट्र
D) पंजाब

View Answer