Question :

निम्नलिखित से कौन से युग्म सुमेलित नहीं हैं 

 

(i) कर्क रेखा - \(23\frac{1}{2}°\) उ० अक्षांश

(ii) मकर रेखा - \(66\frac{1}{2}°\) उ० अक्षांश

(iii) अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा - 0°  देशान्तर

(iv) दक्षिण ध्रवीय वृत - \(66\frac{1}{2}°\)  द० अक्षांश


A) केवल i
B) ii तथा iii
C) i, ii तथा iii
D) कोई भी नहीं

Answer : B

Description :


कर्क रेखा - \(23\frac{1}{2}°\) उ० अक्षांश

मकर रेखा - \(23\frac{1}{2}°\) द० अक्षांश

अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा - 180°  देशान्तर रेखा को अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा कहते हैं| 1884 में इसका निर्धारण किया गया| यह बेरिंग जल संधि के समानान्तर टेढ़ी-मेढ़ी खींची गई है| इसमें सात मोड़ हैं|  यदि कोई व्यक्ति इस रेखा के पश्चिम से पूरब को पार करता है, तो एक दिन कम हों जाता है और जब पूर्व से पश्चिम की ओर पार करता है तो एक दिन बढ़ जाता है|

 दक्षिण ध्रवीय वृत - \(66\frac{1}{2}°\)  द० अक्षांश को अंटार्कटिका वृत्त भी कहा जाता है|


Related Questions - 1


कर्क रेखा कहाँ से होकर नहीं गुजरती हैं?


A) गुजरात
B) उड़ीसा
C) त्रिपुरा
D) पश्चिम बंगाल

View Answer

Related Questions - 2


जब कोई व्यक्ति _______को __________से __________ की ओर पार करता है तो तिथि में एक जोड़ा जाता है।


A) भूमध्य रेखा, उत्तर, दक्षिण
B) 180° देशान्तर, पश्चिम, पूर्व
C) 180° देशान्तर, पूर्व, पश्चिम
D) भूमध्य रेखा, दक्षिण, उत्तर

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है ?


A) कर्क तथा मकर रेखा से परे सूर्य की किरणें कभी भी लम्बवत नहीं होती।
B) ध्रुवों पर 6 महीने का दिन होता है।
C) शीत अयनांत के समय सूर्य कर्क रेखा पर लम्बवत होता है।
D) जब सूर्य भूमध्य रेखा पर लम्बवत होता है तो इस स्थिति को विषुव कहा जाता है।

View Answer

Related Questions - 4


भारत में किस प्रकार की विद्युत का योगदान कुल विद्युत उत्पादन में सर्वाधिक है?


A) जल विद्युत
B) ताप विद्युत
C) परमाणु ऊर्जा
D) सौर ऊर्जा

View Answer

Related Questions - 5


भारतीय जनगणना निदेशालय के अनुसार किसी अधिवास को नगरीय अधिवासों की श्रेणी में रखने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी शर्त आवश्यक नहीं है?


A) कुल जनसंख्या 10,000 से अधिक
B) कुल जनसंख्या 5000 से अधिक
C) जनसंख्या का घनत्व 400 व्यक्ति प्रति वर्ग किo मीo से अधिक
D) कुल कार्यशील पुरुष जनसंख्या का 75 प्रतिशत से अधिक लोगों का गैर कृषि कार्यो में लगा होना।

View Answer