Question :

निम्नलिखित से कौन से युग्म सुमेलित नहीं हैं 

 

(i) कर्क रेखा - \(23\frac{1}{2}°\) उ० अक्षांश

(ii) मकर रेखा - \(66\frac{1}{2}°\) उ० अक्षांश

(iii) अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा - 0°  देशान्तर

(iv) दक्षिण ध्रवीय वृत - \(66\frac{1}{2}°\)  द० अक्षांश


A) केवल i
B) ii तथा iii
C) i, ii तथा iii
D) कोई भी नहीं

Answer : B

Description :


कर्क रेखा - \(23\frac{1}{2}°\) उ० अक्षांश

मकर रेखा - \(23\frac{1}{2}°\) द० अक्षांश

अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा - 180°  देशान्तर रेखा को अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा कहते हैं| 1884 में इसका निर्धारण किया गया| यह बेरिंग जल संधि के समानान्तर टेढ़ी-मेढ़ी खींची गई है| इसमें सात मोड़ हैं|  यदि कोई व्यक्ति इस रेखा के पश्चिम से पूरब को पार करता है, तो एक दिन कम हों जाता है और जब पूर्व से पश्चिम की ओर पार करता है तो एक दिन बढ़ जाता है|

 दक्षिण ध्रवीय वृत - \(66\frac{1}{2}°\)  द० अक्षांश को अंटार्कटिका वृत्त भी कहा जाता है|


Related Questions - 1


पवनों के मार्ग में अवरोधों की उपस्थिति के कारण होने वाली वर्षा को __________ वर्षा कहा जाता है |


A) पर्वतकृत
B) चक्रवातीय
C) संवहनीय
D) अभिवहनीय

View Answer

Related Questions - 2


कपास का रेशा पौधे के _________ से प्राप्त होता है ।


A) तने से
B) जड़ से
C) पत्तों से
D) फल से

View Answer

Related Questions - 3


किस प्रकार की मिट्टी में कार्बनिक पदार्थो की अधिकता है?


A) पीट मिट्टी (Peat Soil)
B) जलोढ़ मिट्टी (Alluvial Soil)
C) लैटेराइड (Laterite Soil)
D) लाल मिट्टी (Red Soil)

View Answer

Related Questions - 4


मिट्टी के निर्माण का कौन सा प्रक्रम शुष्क ऊष्ण जलवायु के साथ संबंधित है


A) प़ॉडजोलीकरण
B) ग्लीजेशन
C) लैटराइटीकरण
D) कैल्सीकरण

View Answer

Related Questions - 5


किस राज्य में नहरों द्वारा सिंचित कुल क्षेत्र सर्वाधिक है?


A) उत्तर प्रदेश
B) पंजाब
C) हरियाणा
D) जम्मू तथा कश्मीर

View Answer