Question :

भारत का कुल क्षेत्रफल लगभग कितना है?


A) 31 लाख वर्ग किमी.
B) 33 लाख वर्ग किमी.
C) 320 लाख वर्ग किमी.
D) 35 लाख वर्ग किमी.

Answer : B

Description :


भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किमी. है


Related Questions - 1


भारत में खनिजों की खोज तथा मानचित्रीकरण के लिए कौन सा संगठन उत्तरदायी है?


A) सर्वे ऑफ इंडिया
B) जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया
C) मिनरल्स डवलपमैंट कार्पोरेशन
D) स्कूल ऑफ माइंस

View Answer

Related Questions - 2


खरीफ की फसल काटी जाती है-


A) मार्च में
B) दिसम्बर में
C) नवम्बर के प्रारम्भ में
D) जून के प्रारम्भ में

View Answer

Related Questions - 3


समुद्रतल पर वायुमण्डलीय वायुदाब कितना होता है ?


A) 1 कि.ग्रा. प्रति वर्ग से.मी.
B) 1 पौंड प्रति वर्ग से.मी.
C) 5 कि.ग्रा. प्रति वर्ग से.मी.
D) 2 कि.ग्रा. प्रति वर्ग से.मी.

View Answer

Related Questions - 4


दूसरी हरित क्रांति के विषय में क्या सही हैं?

 

(i) इसका उद्देश्य उन क्षेत्रों में गेहूं तथा चावल की उत्पादकता बढ़ाना है जो हरित क्रांति से पहले लाभांवित हो चुके हैं।

(ii) इसका उद्देश्य उन्नत बीजों तथा उर्वरकों की तकनीक का उन क्षेत्रों में विस्तार करना है जो हरित क्रांति के लाभ से वंचित रहे हैं।

(iii) इसका उद्देश्य उन फसलों की उत्पादकता को बढ़ाना है जो प्रारंभ में हरित क्रांति में सम्मिलित नहीं थी।

(iv) इसका उद्देश्य कृषि, पशु पालन, सामाजिक वानिकी तथा मत्स्यन का समन्वित विकास करना है।


A) i तथा ii
B) i तथा iv
C) ii तथा iv
D) ii तथा iii

View Answer

Related Questions - 5


भारत का कौन सा शहर, सांस्कृतिक ‘घुलन केन्द्र’ (Melting Point) कहा जाता है?


A) हैदराबाद
B) बंगलौर (बंगालुरु)
C) लखनऊ
D) दिल्ली

View Answer