Question :

कर्क रेखा भारत के मध्य भाग से होकर गुजरती है जिसके फलस्वरुप-


A) देश के दक्षिण आधे भाग में उष्णकटिबंधीय जलवायु पाई जाती है
B) देश के उत्तरी आधे भाग में समशीतोष्ण जलवायु पाई जाती है
C) देश के दक्षिणी आधे भाग में समशीतोष्ण जलवायु पाई जाती है
D) देश के उत्तरी आधे भाग में उष्णकटिबंधीय जलवायु पाई जाती है

Answer : A

Description :


देश के दक्षिण आधे भाग में उष्णकटिबंधीय जलवायु पाई जाती है


Related Questions - 1


भारत में खनिजों की खोज तथा मानचित्रीकरण के लिए कौन सा संगठन उत्तरदायी है?


A) सर्वे ऑफ इंडिया
B) जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया
C) मिनरल्स डवलपमैंट कार्पोरेशन
D) स्कूल ऑफ माइंस

View Answer

Related Questions - 2


अपरदन चक्र की _______________ का प्रमुख लक्षण अति कम उच्चावच है।


A) युवावस्था
B) प्रौढ़ावस्था
C) वृद्धावस्था
D) पुनर्युवित अवस्था

View Answer

Related Questions - 3


‘आइसोक्रोन’ एक समान __________वाले स्थानों को मिलाने वाली समान रेखाएं होती है।


A) अक्षांश
B) यात्रा के समय (एक केन्द्र से)
C) वर्षा
D) पाला

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किस स्थान का समय GMT से होगा?

 

(i) जोहन्सबर्ग

 

(ii) मुंबई

 

(iii) लॉस एंजल्स

 

(iv) मॉन्ट्रियाल


A) i तथा ii
B) ii तथा iv
C) i तथा iv
D) iii तथा iv

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A): लैट्राइट मिट्टी में जैविक पदार्थ की प्रचुरता पाई जाती है।

 

कथन (B): ये ऊष्ण कटिबंधीय वर्षा वनों की मिट्टीयाँ हैं


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer