Question :

कर्क रेखा भारत के मध्य भाग से होकर गुजरती है जिसके फलस्वरुप-


A) देश के दक्षिण आधे भाग में उष्णकटिबंधीय जलवायु पाई जाती है
B) देश के उत्तरी आधे भाग में समशीतोष्ण जलवायु पाई जाती है
C) देश के दक्षिणी आधे भाग में समशीतोष्ण जलवायु पाई जाती है
D) देश के उत्तरी आधे भाग में उष्णकटिबंधीय जलवायु पाई जाती है

Answer : A

Description :


देश के दक्षिण आधे भाग में उष्णकटिबंधीय जलवायु पाई जाती है


Related Questions - 1


क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है?


A) त्रिपुरा
B) सिक्किम
C) गोवा
D) मिजोरम

View Answer

Related Questions - 2


मोनो कल्चर एक विशिष्ट लक्षण है-


A) स्थानांरित कृषि व्यवस्था का
B) आजीविका कृषि का
C) व्यापारिक अनाज की कृषि
D) विशिष्ट बागवानी

View Answer

Related Questions - 3


किस राज्य की सीमा चीन से जुड़ी हुई है?


A) नागालैंड
B) मणिपुर
C) असम
D) अरुणाचल प्रदेश

View Answer

Related Questions - 4


पृथ्वी से चन्द्रमा का सदा एक ही भाग दिखाई देता है क्योंकि ____________.


A) चन्द्रमा पृथ्वी से छोटा है।
B) चन्द्रमा की घूर्णन की दिशा पृथ्वी की घूर्णन दिशा से उलटा है।
C) चन्द्रमा को अपनी धुरी पर घूर्णन तथा पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा में समान समय लगता है।
D) चन्द्रमा उसी गति से घूमता है जिस गति से पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती हैं।

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन सा राज्य गैर- शहतूत (नान-मलवरी) रेशम उत्पादित करता है?


A) उड़ीसा
B) कर्नाटक
C) पश्चिम बंगाल
D) जम्मू और कश्मीर

View Answer