Question :

जैव मण्डलीय आरक्षित क्षेत्रों की स्थापना का प्रमुख उद्देश्य क्या है?


A) लुप्तप्राय वन्य प्रजातियों का संरक्षण
B) टाइगर तथा मगरमच्छों का संरक्षण
C) सम्पूर्ण जैव विविधता का संरक्षण
D) वन्य उत्पादों का समुचित उपयोग

Answer : C

Description :


सम्पूर्ण जैव विविधता का संरक्षण के उद्देश्य से भारत कुल 14 जैव मंडलीय आरक्षित क्षेत्र की स्थापना की गई है।

 

नीलगिरि भारत का पहला जैवमंडलीय आरक्षित क्षेत्र है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित राज्यों में से किसमें श्रीहरिकोटा स्थित है?


A) आंध्र प्रदेश
B) गुजरात
C) महाराष्ट्र
D) तमिलनाडु

View Answer

Related Questions - 2


डोलड्रम पेटी की सामान्य स्थिति कहां होती है ?


A) भूमध्य रेखा के निकट
B) ध्रुवीय क्षेत्रों के निकट
C) कर्क रेखा पर
D) मकर रेखा पर

View Answer

Related Questions - 3


समुद्र के नितल के भागों को तट से बढ़ती दूरी के क्रम में रखिए।


A) महाद्वीपीय तट, महाद्वीपीय मग्न तट, महाद्वीपीय उभार, गहरा सागरीय मैदान
B) महाद्वीपीय मग्न तट, महाद्वीपीय उभार, गहरा सागरीय मैदान, महाद्वीपीय ढाल
C) महाद्वीपीय मग्न तट, महाद्वीपीय ढाल, महाद्वीपीय उभार, गहरा सागरीय मैदान
D) महाद्वीपीय उभार, महाद्वीपीय मग्न तट, महाद्वीपीय ढ़ाल, गहरा सागरीय मैदान

View Answer

Related Questions - 4


किस मिट्टी निर्माण प्रक्रम के अन्तर्गत घुलनशील लवण ऊपर की ओर (कोशीका क्रिया द्वारा) आते है |


A) पॉडजोलीकरण
B) ग्लीजेशन
C) लैटराइटीकरण
D) कैल्सीकरण

View Answer

Related Questions - 5


‘ब्लास्ट’ बीमारी किस फसल को विशेष हानि पहुंचाती है ?


A) चावल
B) गेहूं
C) गन्ना
D) बाजरा

View Answer