Question :

जैव मण्डलीय आरक्षित क्षेत्रों की स्थापना का प्रमुख उद्देश्य क्या है?


A) लुप्तप्राय वन्य प्रजातियों का संरक्षण
B) टाइगर तथा मगरमच्छों का संरक्षण
C) सम्पूर्ण जैव विविधता का संरक्षण
D) वन्य उत्पादों का समुचित उपयोग

Answer : C

Description :


सम्पूर्ण जैव विविधता का संरक्षण के उद्देश्य से भारत कुल 14 जैव मंडलीय आरक्षित क्षेत्र की स्थापना की गई है।

नीलगिरि भारत का पहला जैवमंडलीय आरक्षित क्षेत्र है।


Related Questions - 1


दो स्थानों के बीच समय के अन्तर के लिए कौन से कारक उत्तरदायी हैं?

 

(i) अक्षांश

 

(ii) समुद्रतल की ऊंचाई

 

(iii) देशांतर

 

(iv) भूमध्य रेखा से दूरी


A) i तथा iii
B) i, iii तथा iv
C) केवल iii
D) iii तथा iv

View Answer

Related Questions - 2


कुल मूल्य के दृष्टिकोण से भारत के निर्यात व्यापार में कौन सा पदार्थ सबसे महत्वपूर्ण है ?


A) सूती वस्त्र
B) लौह अयस्क
C) चाय
D) इंजीनियरिंग उत्पाद

View Answer

Related Questions - 3


जब पृथ्वी सूर्य से न्यूनतम दूरी पर होती है तो पृथ्वी की इस अवस्था को ___________ कहा जाता है।


A) अपसौर
B) उपसौर
C) अपभू
D) उपभू

View Answer

Related Questions - 4


जलोढ़ मिट्टी सामान्यतया ______ होती है।

 

(i) नाइट्रोजन से युक्त

(ii) हूमस की कमी से ग्रस्त

(iii) काफी उपजाऊ

(iv) जोतने में आसान


A) i, ii तथा iv
B) ii, iii तथा iv
C) i, iii तथा iv
D) i, ii तथा iii

View Answer

Related Questions - 5


क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है- 


A) महाराष्ट्र
B) मध्य प्रदेश
C) उत्तर प्रदेश
D) राजस्थान

View Answer