Question :

जैव मण्डलीय आरक्षित क्षेत्रों की स्थापना का प्रमुख उद्देश्य क्या है?


A) लुप्तप्राय वन्य प्रजातियों का संरक्षण
B) टाइगर तथा मगरमच्छों का संरक्षण
C) सम्पूर्ण जैव विविधता का संरक्षण
D) वन्य उत्पादों का समुचित उपयोग

Answer : C

Description :


सम्पूर्ण जैव विविधता का संरक्षण के उद्देश्य से भारत कुल 14 जैव मंडलीय आरक्षित क्षेत्र की स्थापना की गई है।

नीलगिरि भारत का पहला जैवमंडलीय आरक्षित क्षेत्र है।


Related Questions - 1


डंकन पास किसके मध्य स्थित है?


A) दक्षिणी और छोटा अंडमान के बीच
B) उत्तरी एवं दक्षिण अंडमान के बीच
C) उत्तरी एवं मध्य अंडमान के बीच
D) अंडमान एवं निकोबार के बीच

View Answer

Related Questions - 2


गहन खेती की प्रमुख विशेषताएं क्या है ?

 

(i) कम पूंजी

(ii) जनसंख्या का अधिक घनत्व

(iii) जोत का छोटा आकार

(iv) मशीरनी का अधिक उपयोग


A) i तथा iii
B) i, ii तथा iv
C) ii, iii तथा iv
D) i, ii तथा iii

View Answer

Related Questions - 3


तंबाकू का सबसे बड़ा उत्पादक कौन है ?


A) चीन
B) भारत
C) ब्राजील
D) यू.एस.ए

View Answer

Related Questions - 4


फैरल का नियम किस से संबंधित है 


A) पवनों की दिशा
B) पवनों का वेग
C) तरंगों की तीव्रता
D) इनमें से कोई भी नहीं

View Answer

Related Questions - 5


’Potato Ores’ किसे कहते हैं? 


A) समुद्र की पेंदी परपाए जाने वाले नॉड्यूल्स जिनमें अनेक खनिज होते हैं।
B) हिमाचल प्रदेश में बीज के लिए उगाया गया आलू।
C) गंधक की अधिक मात्रा युक्त लौह अयस्क।
D) परमाणु खनिजों के अयस्क

View Answer