Question :

रेल के डिब्बे कहाँ बनाए जाते हैं?


A) जमशेदपुर तथा पेरम्बूर
B) कपूरथला तथा पेरम्बूर
C) हैदराबाद तथा पेरम्बूर
D) वाराणसी तथा पेरम्बूर

Answer : B

Description :


कपूरथला पंजाब में रेल कोच फैक्ट्री है जबकि पेराम्बूर (तमिलनाडु) में इंट्रीगल कोच फैक्ट्री है।


Related Questions - 1


एक 200 से.मी. से अधिक वर्षा तथा ढालू पहाड़ी धरातल वाला क्षेत्र किस फसल के उगाने के लिए आदर्श होगा?


A) जूट
B) कपास
C) मक्का
D) चाय

View Answer

Related Questions - 2


इलायची की पहाड़ियों को और किस नाम से जाना जाता है?


A) पालनी की पहाड़ियाँ
B) नीलगिरी पहाड़ियाँ
C) येलागिरी पहाड़ियाँ
D) अन्नामलाई पहाड़ियाँ

View Answer

Related Questions - 3


निम्न युग्मों में से कौन से युग्म सुमेलित नहीं हैं 

 

(i) ग्रीष्म अयनांत            -   21 मार्च

(ii) शीत अयनांत            -   22 दिसम्बर

(iii) पतझड़ विषुव           -   21 जून

(iv) बसंत विषुव             -   23 सितम्बर


A) i,ii तथा iii
B) ii, iii तथा iv
C) i,iii तथा iv
D) i,ii तथा iv

View Answer

Related Questions - 4


इस्पात उद्योग के एक गौण उत्पाद, बेसिक स्लैग, की क्या विशेषता है ?


A) यह एक नाइट्रोजनयुक्त उर्वरक है।
B) यह एक फॉस्फोरस युक्त उर्वरक है।
C) यह एक पोटाशयुक्त उर्वरक है।
D) यह एक मिश्रित उर्वरक है।

View Answer

Related Questions - 5


मैकाल श्रेणी कहां स्थित है ?


A) राजस्थान
B) जम्मू तथा कश्मीर
C) छत्तीसगढ़
D) तमिलनाडु

View Answer