Question :

क्षेत्रफल के अनुसार विश्व में भारत का स्थान है-


A) दसवाँ
B) दूसरा
C) पाँचवाँ
D) सातवाँ

Answer : D

Description :


क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत से बड़े अन्य छः देश हैं-

 

1. रुस

2. कनाडा

3. USA

4. चीन

5. ब्राजील

6. आस्ट्रेलिया


Related Questions - 1


मन्नार की खाड़ी कहां स्थित है ?


A) गुजरात के पश्चिम में
B) तमिलनाडु के पूर्व में
C) केरल के दक्षिण में
D) कन्याकुमारी के दक्षिण में

View Answer

Related Questions - 2


मोपला (Moplahs) कौन होते हैं?


A) मध्य प्रदेश के जनजातीय लोग
B) असम की एक जनजाति
C) केरल के मुस्लिम
D) पश्चिमी बंगाल की एक जनजाति

View Answer

Related Questions - 3


उत्तरी गोलार्द्ध में भूमध्यरेखीय पछुआ पवनें किस माह में चलना आरंभ करती हैं?


A) दिसम्बर
B) जून
C) फरवरी
D) अक्टूबर

View Answer

Related Questions - 4


किस जलवायु को टैगा नाम से भी जाना जाता है?


A) ऊष्ण कटिबंधीय वर्षा वन
B) चीन तुल्य
C) नम शीत
D) नम मध्यमतापीय

View Answer

Related Questions - 5


पाकिस्तान की सीमा के साथ भारत के किन राज्यों की सीमा सांझी है ?


A) जम्मू तथा कश्मीर,हिमाचल प्रदेश,पंजाब, राजस्थान
B) जम्मू तथा कश्मीर.पंजाब, हरियाणा, राजस्थान
C) पंजाब, जम्मू तथा कश्मीर, राजस्थान, गुजरात
D) पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, राजस्थान

View Answer