Question :

क्षेत्रफल के अनुसार विश्व में भारत का स्थान है-


A) दसवाँ
B) दूसरा
C) पाँचवाँ
D) सातवाँ

Answer : D

Description :


क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत से बड़े अन्य छः देश हैं-

 

1. रुस

2. कनाडा

3. USA

4. चीन

5. ब्राजील

6. आस्ट्रेलिया


Related Questions - 1


ऐसा माना जाता है कि थार मरुस्थल का विस्तार हो रहा है। मरुस्थल के विस्तार को रोकने का सबसे कारगर उपाय होगा।


A) वन रोपण
B) कृत्रिम वर्षो
C) नहरों द्वारा सिंचाई
D) इस क्षेत्र का पशु चारण के लिए उपयोग

View Answer

Related Questions - 2


__________पंजाब की एक महत्वपूर्ण नकदी फसल है।


A) कपास
B) जूट
C) मनीला हैम्प
D) बाजरा

View Answer

Related Questions - 3


भारत में सबसे कम वर्षा वाला स्थल है-


A) लेह
B) बीकानेर
C) जैसलमेर
D) जयपुर

View Answer

Related Questions - 4


कच्छ का भूदृश्य है-


A) निम्नस्थ समतल तथा बालुकामय मैदान
B) अच्छी फसल वाली उपजाऊ भूमि
C) केवल बालू
D) पहाड़ी

View Answer

Related Questions - 5


चावल उत्पादन की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer