Question :

क्षेत्रफल के अनुसार विश्व में भारत का स्थान है-


A) दसवाँ
B) दूसरा
C) पाँचवाँ
D) सातवाँ

Answer : D

Description :


क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत से बड़े अन्य छः देश हैं-

 

1. रुस

2. कनाडा

3. USA

4. चीन

5. ब्राजील

6. आस्ट्रेलिया


Related Questions - 1


समुद्र के नितल के भागों को तट से बढ़ती दूरी के क्रम में रखिए।


A) महाद्वीपीय तट, महाद्वीपीय मग्न तट, महाद्वीपीय उभार, गहरा सागरीय मैदान
B) महाद्वीपीय मग्न तट, महाद्वीपीय उभार, गहरा सागरीय मैदान, महाद्वीपीय ढाल
C) महाद्वीपीय मग्न तट, महाद्वीपीय ढाल, महाद्वीपीय उभार, गहरा सागरीय मैदान
D) महाद्वीपीय उभार, महाद्वीपीय मग्न तट, महाद्वीपीय ढ़ाल, गहरा सागरीय मैदान

View Answer

Related Questions - 2


किस प्रकार की मिट्टी में कार्बनिक पदार्थो की अधिकता है?


A) पीट मिट्टी (Peat Soil)
B) जलोढ़ मिट्टी (Alluvial Soil)
C) लैटेराइड (Laterite Soil)
D) लाल मिट्टी (Red Soil)

View Answer

Related Questions - 3


‘साइलैंट वैली’ किस राज्य में स्थित है?


A) तमिलनाडु
B) केरल
C) असम
D) अरुणाचल प्रदेश

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन-सा सही नहीं है?


A) गेहूँ-रबी
B) चना-खरीफ
C) चावल-खरीफ
D) जौ-रबी

View Answer

Related Questions - 5


बहते जल से होने वाले अपरदन की किन विधियों से रोका जाता है ?

 

 

(i) वनारोपण

(ii) फसलों को मिट्टी के साथ जोतकर

(iii) पशु चारण पर रोक लगाकर

(iv) सीढ़ीदार खेती द्वारा 


A) i, ii तथा iii
B) ii, iii तथा iv
C) i, iii तथा iv
D) उपरोक्त सभी

View Answer