Question :

क्षेत्रफल के अनुसार विश्व में भारत का स्थान है-


A) दसवाँ
B) दूसरा
C) पाँचवाँ
D) सातवाँ

Answer : D

Description :


क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत से बड़े अन्य छः देश हैं-

 

1. रुस

2. कनाडा

3. USA

4. चीन

5. ब्राजील

6. आस्ट्रेलिया


Related Questions - 1


मोनो कल्चर एक विशिष्ट लक्षण है-


A) स्थानांरित कृषि व्यवस्था का
B) आजीविका कृषि का
C) व्यापारिक अनाज की कृषि
D) विशिष्ट बागवानी

View Answer

Related Questions - 2


मानसून का आधुनिक सिद्धांत इस पवन तंत्र को किन का परिणाम मानता है?

 

(i) विभेदात्मक तापन

(ii) पृथ्वी का घूर्णन

(iii) वायुदाब पेटियों का खिसकना

(iv) स्थल पर उच्च वायुदाब


A) i तथा ii
B) ii तथा iv
C) i, ii तथा iv
D) i तथा iii

View Answer

Related Questions - 3


अनाज भंडारों का क प्रमुख हानिकारक कीड़ा है।


A) खपरा
B) चावल बग
C) गन्धी बग
D) स्पॉटेड बोलवर्म

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन से कारक पृथ्वी पर सौर ऊर्जा की मात्रा को प्रभावित नहीं करते है ?

 

(i) सौर स्थिरांक

(ii) धरातलीय तापमान

(iii) दिन की अवधि

(iv) पृथ्वी का घूर्णन


A) i तथा iii
B) ii तथा iv
C) iii तथा iv
D) ii, iii तथा iv

View Answer

Related Questions - 5


ब्लिज़ार्ड नाम की पवनें ________ क्षेत्र की विशेषता हैं।


A) भूमध्य रेखीय
B) ऊष्णकटिबंधीय
C) अंटार्कटिका
D) शीतोष्ण कटिबन्धीय

View Answer