Question :

क्षेत्रफल के अनुसार विश्व में भारत का स्थान है-


A) दसवाँ
B) दूसरा
C) पाँचवाँ
D) सातवाँ

Answer : D

Description :


क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत से बड़े अन्य छः देश हैं-

 

1. रुस

2. कनाडा

3. USA

4. चीन

5. ब्राजील

6. आस्ट्रेलिया


Related Questions - 1


राष्ट्रीय भौतिकी प्रयोगशाला कहां स्थित है?


A) नई दिल्ली
B) मुंबई
C) बंगलौर
D) हैदराबाद

View Answer

Related Questions - 2


कौन सी अक्षांश रेखा भारत के मध्य से होकर गुजरती है?


A) 6612 अक्षांश रेखा
B) 0 अक्षांश रेखा
C) 2312 अक्षांश रेखा
D) 2212 अक्षांश रेखा

View Answer

Related Questions - 3


दक्षिणी पश्चिमी मानसून की अवधि में तमिलनाडु शुष्क रहता है क्योंकि -


A) पवनें इस क्षेत्र तक नहीं पहुंचती।
B) इस क्षेत्र में कोई पर्वत नहीं हैं।
C) यह क्षेत्र वृष्टि छाया प्रदेश में स्थित है।
D) इस क्षेत्र का ऊंचा तापमान पवनों के ठंडा होने में अवरोध उत्पन्न करता है ।

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A): लैट्राइट मिट्टी में जैविक पदार्थ की प्रचुरता पाई जाती है।

 

कथन (B): ये ऊष्ण कटिबंधीय वर्षा वनों की मिट्टीयाँ हैं


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 5


भारत में किस किस्म के कॉफी का उत्पादन किया जाता है?


A) कावों
B) ऐराबिका
C) केगा
D) कॉनसो

View Answer