Question :

क्षेत्रफल के अनुसार विश्व में भारत का स्थान है-


A) दसवाँ
B) दूसरा
C) पाँचवाँ
D) सातवाँ

Answer : D

Description :


क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत से बड़े अन्य छः देश हैं-

 

1. रुस

2. कनाडा

3. USA

4. चीन

5. ब्राजील

6. आस्ट्रेलिया


Related Questions - 1


चाय, काफी तथा शीतोष्ण फलों के बाग सामान्यतया ___________मिट्टी के क्षेत्रों में लगाए जाते हैं ?


A) जलोढ़ मिट्टी
B) काली मिट्टी
C) डेल्टा मिट्टी
D) पर्वतीय मिट्टी

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन गेहूं फसल के संदर्भ में सही है?


A) अक्टूबर-नवम्बर में बोया जाता है तथा मार्च में काटा जाता है
B) जनवरी-फरवरी में काटना तथा जून-जूलाई में बोआई
C) जून-जुलाई बोआई तथा मार्च-अप्रैल में कटाई
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


टीटागढ़ जाना जाता है-


A) कागज उद्योग
B) सीमेण्ट उद्योग
C) लौह अयस्क उत्पादन
D) जूट उद्योग

View Answer

Related Questions - 4


गहन खेती की प्रमुख विशेषताएं क्या है ?

 

(i) कम पूंजी

(ii) जनसंख्या का अधिक घनत्व

(iii) जोत का छोटा आकार

(iv) मशीरनी का अधिक उपयोग


A) i तथा iii
B) i, ii तथा iv
C) ii, iii तथा iv
D) i, ii तथा iii

View Answer

Related Questions - 5


कोयला उत्पादक राज्यों का सही क्रम (सर्वाधिक से कम) क्या है?


A) झारखंड – प. बंगाल – मध्य प्रदेश - उड़ीसा
B) प. बंगाल – झारखंड – मध्य प्रदेश - उड़ीसा
C) उड़ीसा – झारखंड – प. बंगाल – मध्य प्रदेश
D) मध्य प्रदेश – झारखंड – उड़ीसा – प. बंगाल

View Answer