Question :

आँख का रंग किसमें मौजूद वर्णक पर निर्भर करता है ?


A) कॉर्निया में
B) आइरिस में
C) श्लाकाओं में
D) शंकुओं में

Answer : C

Description :


श्लाकाओं में उपस्थित वर्णक के कारण आँख का रंग निर्भर करता है।


Related Questions - 1


हरे पौधे दिन के समय कार्बन डाइ-ऑक्साइड की बजाय वायुमण्डल में ऑक्सीजन छोड़ते प्रतीत होते हैं, क्योंकि


A) हरे पौधे रात के समय श्वसन नहीं करते
B) हरे पौधे केवल रात के समय श्वसन करते हैं
C) हरे पौधे दिन के समय श्वसन करते हैं पर रात के समय प्रकाश-संश्लेषण करते हैं
D) दिन के समय प्रकाश-संश्लेषण की दर श्वसन की दर से अधिक होती है

View Answer

Related Questions - 2


‘क्वसियोर्कर’ किसकी कमी से होता है?


A) वसा
B) विटामिन B2
C) प्रोटीन
D) हार्मोन

View Answer

Related Questions - 3


किसी निश्चित क्षेत्र जैसे तालाब आदि में पौधों व जन्तुओं के बीच पारस्परिक सम्बन्ध को कहा जाता है -


A) बायोम (biome)
B) समुदाय (Community)
C) पारिस्थितिक तन्त्र (Ecosystem)
D) बायोस्फियर (Biosphere)

View Answer

Related Questions - 4


सामान्यतः वायरस निम्नलिखित को छोड़कर समस्त पौधे को संक्रमित करता है-


A) फ्लोएम
B) मज्जा
C) कॉर्टेक्स
D) तनाग्र

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सा विटामिन रक्त को जमाने में मदद करता है?


A) विटामिन-A
B) विटामिन-B
C) विटामिन-K
D) विटामिन-C

View Answer