Question :

कीट निम्नलिखित से सम्बन्धित है-


A) पोरीफेरा
B) सीलनट्रेटा
C) एनिलिडा
D) आर्थोपोडा

Answer : D

Description :


आर्थोपोडा संघ के अन्तर्गत कीट आते हैं।

 

पृथ्वी पर जितने भी जीव जन्तु पाये जाते हैं उसमें 70% जन्तु Arthropod संघ के अंतर्गत आते हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा शैवाल अगर-अगर (Agar-Agar) निर्माण में प्रयुक्त किया जाता है?


A) नॉस्टॉक (Nostoc)
B) फ्यूकस (Fucas)
C) ग्रेसीलेरिया (Gracilaria)
D) स्पाइरोगायरा (Spirogyra)

View Answer

Related Questions - 2


एण्टीरेबीज का टीका कब दिया जाता है?


A) कुत्ता काटने पर
B) बचपन में ही
C) 5 वर्ष की उम्र में
D) साँप काटने पर

View Answer

Related Questions - 3


“लाइकेन” एक प्रकार का द्वैत पादप है, जो दो विभिन्न वर्गो के पौधों के सहजीवी साहचर्य से बनता है, ये किन दो वर्गो के पौधे होते हैं?


A) कवक और सांस
B) कवक और बैक्टीरिया
C) शैवाल और कवक
D) शैवाल और मांस

View Answer

Related Questions - 4


संसार में मानव जनसंख्या में पुरुषों तथा स्त्रियों के XX तथा YY लिंग निर्धारण का अनुपात है-


A) 1 : 1
B) 1 : 3
C) 1 : 4
D) 3 : 2

View Answer

Related Questions - 5


पूर्ण वर्णान्धता, नेफ्राइटिस आदि वंशागत बीमारियाँ गुण हैं-


A) X-सहलग्न
B) X –X सहलग्न
C) X-Y सहलग्न
D) Y-सहलग्न

View Answer