Question :

मानव शरीर में रक्तचाप निम्नलिखित द्वारा नियंत्रित होता है-


A) एडरीनल ग्लैंड
B) थायरॉयड ग्लैंड
C) थायमस
D) कॉर्पस लुटियम

Answer : A

Description :


मानव शरीर में रक्त चाप Adrinal gland द्वारा नियंत्रित होता है। यह Kidney के ठीक उपर स्थित होता है। इससे निम्न Hormones श्रावित होते हैं।

 

Mineralocorticoids - यह हमारे शरीर में खनिज लवण को नियंत्रित करने वाला Hormone है।

 

Glucocorticoids - यह None sugar (Protein & Fat) को sugar (carbohydretes) में परिवर्तित करता है।

 

Androgen (Sex Hormone) – यह Hormone Secondary Sexual charecter को नियंत्रित करता है।

Ex. - दाढ़ी मुछे आना, जननांगों का विकास, शरीर के अन्य भागों में बालों का आना।


Related Questions - 1


मेढ़क में दाँत होते हैं -


A) होमोडोन्ट (Homodont)
B) थीकोडोन्ट (Thecodont)
C) हेटीरोडोन्ट (Heterodont)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित प्राइमेट में मनुष्य का निकट सम्बन्धी है -


A) गोरिल्ला
B) चम्पैंजी
C) गिब्बन
D) ओरंगउदांग

View Answer

Related Questions - 3


मलेरिया रोग प्रभावित करता है-


A) ह्रदय को
B) फेफड़ो को
C) प्लीहा को
D) वृक्क को

View Answer

Related Questions - 4


निम्न के द्वारा दूध खट्टा किया जाता है?


A) प्रोटोजोआ
B) बैक्टीरिया
C) वायरस
D) निमेटोड

View Answer

Related Questions - 5


ऊँचाई पर मनुष्य में लाल रुधिर कणों की संख्या बढ़ जाती है , क्योंकि वहाँ -


A) ऑक्सीजन अधिक होता है
B) ऑक्सीजन कम होता है
C) वायु में सूक्ष्म जीव होते है
D) शरीर को गर्म रखने के लिये अधिक ऊर्जा होती है

View Answer