Question :

हरे पौधों को कुल कितने पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है?


A) 15
B) 17
C) 16
D) 20

Answer : C

Description :


हरे पौधों को कुल 16 पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है।

 

* 16 पोषक तत्वों में 9 तत्वों को वृहत् पोषक तत्व कहा जाता है तथा 7 तत्वों को सूक्षम पोषक तत्व कहा जाता है।

* वृहत पोषक तत्व (Macronutrients elements) कुछ पोषक तत्वों का फसलों को अधिक मात्रा में आवश्यकता होता है। जिसे, वृहत्, पोषक तत्व कहते हैं। Ex. नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, हाइड्रोजन, कार्बन, फास्फोरस, कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम, सल्फर इत्यादि।


Related Questions - 1


आहार नाल (Alimentary Canal) के किस भाग में प्रोटीन्स का अमीनों अम्लों में निम्नीकरण (Degradation) होता है ?


A) छोटी आँत
B) कोलन
C) स्टोमक (उदर)
D) सीकम

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से आँखों के किस दोष को दुरुस्त नहीं किया जा सकता ?


A) मायोपिया
B) हाइपरमेट्रोपिया
C) वर्णांधता
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा पादप जीवित जीवाश्म (Fossil) है?


A) पाइनस
B) साइकस
C) मेटासिकोया
D) फर्न

View Answer

Related Questions - 4


एक AB ग्रुप वाला व्यक्ति खून दे सकता है-


A) ‘A’ और ‘B’ को
B) केवल ‘AB’ को
C) ‘A’, ‘B’ एवं ‘O’ को
D) इन सभी को

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सुमेलित है ?


A) AIDS वायरस - ssRNA
B) रियोवायरस - ssRNA
C) पोलियोवायरस - dsRNA
D) चिकेन पॉक्स वायरस - ssDNA

View Answer