Question :

हरे पौधों को कुल कितने पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है?


A) 15
B) 17
C) 16
D) 20

Answer : C

Description :


हरे पौधों को कुल 16 पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है।

 

* 16 पोषक तत्वों में 9 तत्वों को वृहत् पोषक तत्व कहा जाता है तथा 7 तत्वों को सूक्षम पोषक तत्व कहा जाता है।

* वृहत पोषक तत्व (Macronutrients elements) कुछ पोषक तत्वों का फसलों को अधिक मात्रा में आवश्यकता होता है। जिसे, वृहत्, पोषक तत्व कहते हैं। Ex. नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, हाइड्रोजन, कार्बन, फास्फोरस, कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम, सल्फर इत्यादि।


Related Questions - 1


‘गैसोहॉल’ पर्यावरण मित्र ईधन है, जो _________ के मिश्रण से बनता है-


A) पेट्रोल तथा डीजल
B) पेट्रोल तथा इथेनॉल
C) डीजल तथा इथेनॉल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


प्रथम विषाणु के खोजकर्ता है-


A) इवानोस्की
B) लैण्डस्टीनर
C) मिलर
D) बीजेरिंक

View Answer

Related Questions - 3


कार्बोहाइड्रेट का पाचन होता है -


A) इरेप्सिन (Erapsin) द्वारा
B) स्टीयप्सिन (Steapsin) द्वारा
C) पेप्सिन (Pepsin) द्वारा
D) एमाइलोप्सिन (Amylopsin) द्वारा

View Answer

Related Questions - 4


पित्त का मुख्य कार्य है -


A) वसा का एन्जाइम द्वारा पाचन
B) उत्सर्जी पदार्थो का निवारण
C) प्रोटीन के पाचन का नियन्त्रण
D) पाचन तथा शोषण हेतु वसा का इमल्सन करना

View Answer

Related Questions - 5


मानव के लाल रूधिर कणों (RBCs) का जीवन काल होता है -


A) 120 दिन
B) 150 दिन
C) 180 दिन
D) 200 दिन

View Answer