Question :

हरे पौधों को कुल कितने पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है?


A) 15
B) 17
C) 16
D) 20

Answer : C

Description :


हरे पौधों को कुल 16 पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है।

 

* 16 पोषक तत्वों में 9 तत्वों को वृहत् पोषक तत्व कहा जाता है तथा 7 तत्वों को सूक्षम पोषक तत्व कहा जाता है।

* वृहत पोषक तत्व (Macronutrients elements) कुछ पोषक तत्वों का फसलों को अधिक मात्रा में आवश्यकता होता है। जिसे, वृहत्, पोषक तत्व कहते हैं। Ex. नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, हाइड्रोजन, कार्बन, फास्फोरस, कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम, सल्फर इत्यादि।


Related Questions - 1


फूल, फल तथा बीज धारण करने वाले फूले हुए पौधे कहलाते हैं-


A) क्रिप्टोगैम्स
B) फर्न
C) जिम्नोस्पर्म
D) एंजियोस्पर्म

View Answer

Related Questions - 2


जीवों तथा वातावरण के पारस्परिक सम्बन्धों का अध्ययन कहलाता है -


A) इकोतंत्र (Ecosystem)
B) इकोलोजी (Ecology)
C) औटइकोलोजी (Autecology)
D) सिनइकोनोजी (Synecology)

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से अभ्रूणपोषी बीज कौन-सा है?


A) मक्का
B) मटर
C) गेहूँ
D) धान

View Answer

Related Questions - 4


वह पदार्थ जिसकी कमी से डिहाइड्रेशन होता है?


A) नमक की कमी से
B) खून की कमी से
C) पानी की कमी से
D) लवण की कमी से

View Answer

Related Questions - 5


एन्जाइम होते है -


A) सूक्ष्म जीव
B) प्रोटीन
C) अकार्बनिक यौगिक
D) फफूँदी (Moulds)

View Answer