Question :

हरे पौधों को कुल कितने पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है?


A) 15
B) 17
C) 16
D) 20

Answer : C

Description :


हरे पौधों को कुल 16 पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है।

 

* 16 पोषक तत्वों में 9 तत्वों को वृहत् पोषक तत्व कहा जाता है तथा 7 तत्वों को सूक्षम पोषक तत्व कहा जाता है।

* वृहत पोषक तत्व (Macronutrients elements) कुछ पोषक तत्वों का फसलों को अधिक मात्रा में आवश्यकता होता है। जिसे, वृहत्, पोषक तत्व कहते हैं। Ex. नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, हाइड्रोजन, कार्बन, फास्फोरस, कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम, सल्फर इत्यादि।


Related Questions - 1


नमक का आयोडीकरण लोक स्वास्थ्य का मापदंड है जो रोकता है -


A) डायबिटीज
B) टी.बी. (राजयक्ष्मा)
C) घेंघा रोग
D) रक्ताल्पता (एनीमिया)

View Answer

Related Questions - 2


डायबीटिस इन्सीपिड्स रोग होता है-


A) ग्लूकेगोन की कमी से
B) इन्सुलिन की कमी से
C) थाइरॉक्सिन की कमी से
D) उपर्यक्त मे से किसी के द्वारा नहीं

View Answer

Related Questions - 3


पृथ्वी के सभी जीवित जीवों को क्या कहते हैं - 


A) जीव-मण्डल (Biosphere)
B) समुदाय (Community)
C) बायोम (Biome)
D) सहवास (Association)

View Answer

Related Questions - 4


टर्नर सिंड्रोस (Turner’s syndrome) होता है -


A) XO
B) XX
C) XXY
D) XYY

View Answer

Related Questions - 5


भारतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान (I.A.R.I) स्थित है-


A) पुणे (Pune) में
B) पटना (Patna) में
C) नई दिल्ली (New Delhi) में
D) लखनऊ (Lucknwo) में

View Answer