Question :

हरे पौधों को कुल कितने पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है?


A) 15
B) 17
C) 16
D) 20

Answer : C

Description :


हरे पौधों को कुल 16 पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है।

 

* 16 पोषक तत्वों में 9 तत्वों को वृहत् पोषक तत्व कहा जाता है तथा 7 तत्वों को सूक्षम पोषक तत्व कहा जाता है।

* वृहत पोषक तत्व (Macronutrients elements) कुछ पोषक तत्वों का फसलों को अधिक मात्रा में आवश्यकता होता है। जिसे, वृहत्, पोषक तत्व कहते हैं। Ex. नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, हाइड्रोजन, कार्बन, फास्फोरस, कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम, सल्फर इत्यादि।


Related Questions - 1


प्रथम विषाणु के खोजकर्ता है-


A) इवानोस्की
B) लैण्डस्टीनर
C) मिलर
D) बीजेरिंक

View Answer

Related Questions - 2


रूधिर में अधिकतर CO2 ले जायी जाती है -


A) कार्बोनिक अम्ल के रूप में
B) सोडियम कार्बोनेट के रूप में
C) कार्बोनेट आयनों के रूप में
D) बाइकार्बोनेट के रूप में

View Answer

Related Questions - 3


इंसुलिन __________   के उपापचय को नियंत्रित करता है-


A) शर्कराओं
B) वसाओं
C) प्रोटीनों
D) लवणों

View Answer

Related Questions - 4


पादपों में कैल्शियम के कार्य हैं-

 

1. कोशिका भित्ति की संरचना

2. अमीनो अम्ल तथा कार्बोहाइड्रेट के स्थानांतरण में सहायक

3. रन्ध्रों के खुलने तथा बन्द होने में आवश्यक

4. क्लोरोफिल के संश्लेषण के लिए आवश्यक


A) 1 तथा 2
B) 2 तथा 4
C) 1, 3, 4
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


नेत्र में लेंस पर पड़ने वाली किरणों का नियंत्रण होता है -


A) कार्निया द्वारा
B) आइरिश द्वारा
C) सीलियरी कार्य द्वारा
D) परितारिका द्वारा

View Answer