Question :

हरे पौधों को कुल कितने पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है?


A) 15
B) 17
C) 16
D) 20

Answer : C

Description :


हरे पौधों को कुल 16 पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है।

 

* 16 पोषक तत्वों में 9 तत्वों को वृहत् पोषक तत्व कहा जाता है तथा 7 तत्वों को सूक्षम पोषक तत्व कहा जाता है।

* वृहत पोषक तत्व (Macronutrients elements) कुछ पोषक तत्वों का फसलों को अधिक मात्रा में आवश्यकता होता है। जिसे, वृहत्, पोषक तत्व कहते हैं। Ex. नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, हाइड्रोजन, कार्बन, फास्फोरस, कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम, सल्फर इत्यादि।


Related Questions - 1


सबसे पहले किस प्रकार का श्वशन (respiration) विकसित हुआ ?


A) एरोबिक
B) ऐनएरोबिक
C) A और B दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


वृद्धि-वलय (growth rings) किसकी क्रिया से बनते है ?


A) कैम्बियम
B) जाइलम
C) फ्लोएम
D) जाइलम और फ्लोएम

View Answer

Related Questions - 3


चार रक्त समुदाय A, AB, B तथा O में से कौन-सा रक्त समुदाय वैश्विक दाता कहलाता है ?


A) AB
B) A
C) O
D) B

View Answer

Related Questions - 4


श्वसन है-


A) अपचयन (कैटाबोलिक) प्रक्रिया
B) उपचयन (एनाबोलिक) प्रक्रिया
C) उक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


‘हाइड्रोफाइट’ कहते है-


A) बिना जल का पौधा
B) बिना मिट्टी का पौधा
C) बिना कार्बन डाइऑक्साइड का पौधा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer