Question :

श्वसन है-


A) अपचयन (कैटाबोलिक) प्रक्रिया
B) उपचयन (एनाबोलिक) प्रक्रिया
C) उक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


श्वसन एक अपचयन प्रक्रिया (Catabolic Process) है।


Related Questions - 1


अवांछनीय पौधों (Unwanted plants) को कहते है-


A) घास (Grass)
B) रीड्स (Reeds)
C) खरपतवार (Weeds)
D) क्षुप (Shrub)

View Answer

Related Questions - 2


पादपों में कैल्सियम के कार्य हैं-

 

  1. कोशिका भित्ति की संरचना
  2. अमीनो अम्ल तथा कार्बोहाइड्रेट के स्थानांतरण में सहायक
  3. रन्ध्रों के खुलने तथा बन्द होने में आवश्यक
  4. क्लोरोफिल के संश्लेषण के लिए आवश्यक

A) 1 तथा 2
B) 2 तथा 4
C) 1, 3, 4
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 3


पादपों को मिट्टी से जो जल मिलता हैं, वह है - 


A) वाहित जल (Run away water)
B) गुरूत्वीय जल (Gravitational water)
C) केशिका जल (Capillary)
D) आर्द्रता जल

View Answer

Related Questions - 4


कीट का उत्सर्जी (Excretory) पदार्थ है -


A) यूरिया
B) ऐलेनीज
C) यूरिक एसिड
D) अमोनिया

View Answer

Related Questions - 5


अम्ल वर्षा वास्तव में मिश्रण है-


A) सल्फ्यूरिक अम्ल व नाइट्रिक अम्ल का
B) हेक्सेन व मीथेन का
C) एसीटिक अम्ल व ब्रोमीन का
D) ऐस्कॉर्बिक अम्ल व सिट्रिक अम्ल का

View Answer