Question :

लम्बे रेशे कहलाते हैं?


A) फ्लिन्ट (Flint)
B) फज (Fuzz)
C) फ्लफ (Fluff)
D) लिन्ट (Lint)

Answer : D

Description :


लम्बे रेशे कहलाते हैं लिन्ट (Lint)


Related Questions - 1


भारत में मृदा-अपरदन (Soil erosion) का सबसे गम्भीर कारण है - 


A) वायु द्वारा मिट्टी का उड़ान
B) जल बाढ़ द्वारा मिट्टी का विस्थापन
C) शुष्क दशाएँ
D) वन कटाव

View Answer

Related Questions - 2


फलों के पकने से पहले गिरने पर कुछ मामलों में उपज की महत्वपूर्ण हानि होती है। इसे किसके द्वारा रोका जा सकता है ?


A) समुचित सिंचाई द्वारा
B) ऑक्सिन के छिड़काव द्वारा
C) उर्वरक के प्रयोग को बढ़ाकर
D) खनिजों की उपलब्धता को बढ़ाकर

View Answer

Related Questions - 3


ऊर्जा (Energy) का पिरामिड होता हैं - 


A) सदैव सीधा (Upright)
B) सदैव उल़्टा (Inverted)
C) सीधा व उल्टा दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


सूची I तथा सूची II का सुमेलन कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 A. लैंगरहैंस द्वीप  1. कैल्सिट्रॉन
 B. पीयूष ग्रंथि  2. एपिनेफ्रीन
 C. थाइराइड ग्रंथि  3. वृद्धि हॉर्मोन
 D. एड्रिनल ग्रंथि  4. इन्सुलिन

 

कूट  :  A  B  C  D


A) 3 4 1 2
B) 4 3 2 1
C) 4 3 1 2
D) 3 2 4 1

View Answer

Related Questions - 5


पादपों में कैल्शियम के कार्य हैं-

 

1. कोशिका भित्ति की संरचना

2. अमीनो अम्ल तथा कार्बोहाइड्रेट के स्थानांतरण में सहायक

3. रन्ध्रों के खुलने तथा बन्द होने में आवश्यक

4. क्लोरोफिल के संश्लेषण के लिए आवश्यक


A) 1 तथा 2
B) 2 तथा 4
C) 1, 3, 4
D) ये सभी

View Answer