Question :

जनन क्षमता में कमी होती है-


A) विटामिन A की कमी से
B) विटामिन B की कमी से
C) विटामिन K की कमी से
D) विटामिन E की कमी से

Answer : D

Description :


* पुरुष एवं महिलाओं में जनन क्षमता की कमी विटामिन E के कमी के कारण होती है|

पानी में घुलनशील विटामिन B एवं C

* वसा में घुलनशील विटामिन A, D, E, K


Related Questions - 1


पादपों को मिट्टी से जो जल मिलता हैं, वह है - 


A) वाहित जल (Run away water)
B) गुरूत्वीय जल (Gravitational water)
C) केशिका जल (Capillary)
D) आर्द्रता जल

View Answer

Related Questions - 2


एटीपी है-


A) एक एन्जाइम जिसके द्वारा ऑक्सीकरण होता है
B) एक हॉर्मोन
C) उच्च ऊर्जा सहित फॉस्फेट बन्ध का एक अणु
D) एक प्रोटीन

View Answer

Related Questions - 3


बीज की बुआई के समय सामान्यतया निम्नयुक्त उवर्रक का उपयोग किया जाता है-


A) नाइट्रेट
B) पोटाश
C) फॉस्फोरस
D) कैल्शियम

View Answer

Related Questions - 4


तितली, पक्षी और चमगादड़ के पंख हैं-


A) समजात अंग
B) समवृत्ति अंग
C) असम्बन्धित अंग
D) अवशोषी अंग

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से किसमें ऊर्जा का उत्पादन होता है?


A) श्वसन में
B) प्रकाश संश्लेषण में
C) रसारोहण में
D) इनमें से किसी में नहीं

View Answer