ह्रदय स्पंदन नियंत्रित होता है-
A) गतिप्रेरक द्वारा
B) वेगस तंत्रिका द्वारा
C) सिम्पैथेटिक तंत्रिका द्वारा
D) उपर्युक्त सभी के द्वारा
Answer : C
Description :
ह्रदय स्पंदन नियंत्रित सिम्पैथेटिक तंत्रिका तंत्र (Sympathetic Nervous System) द्वारा नियंत्रित होता है।
Automatic Nervous system (स्वायत तंत्रिक तंत्र केन्द्रीय तंत्रिक तंत्र (Central Nervous system) के अतिरिक्त प्राणियों के शरीर में एक और तंत्रिका होती है जिसे Automatic Nervous system कहते है, इसका केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र से घनिष्ठ संबंध होता है यह शरीर के विभिन्न अंगों जैसे, ह्रदय., रुधिर वाहिनियाँ, फेफड़े आमाशय, गर्भाशय, मूत्राशय तथा सभी प्रकार की ग्रांथयाँ के कार्यो एवं उनकी सक्रियता पर नियत्रण रखता है इसके कार्य अनैच्छिक होते हैं। यह दो प्रकार का होता है।
Sympathetic Nervous system (अनुकम्पी तंत्रिका तंत्र)
यह त्वचा से उपस्थित Blood Vessels को संकुचित करता है।
Salivery gland के स्त्राव के कम करता है आँख की पुतलियों को फैलाता है।
श्वसन दर को बढ़ाता है तथा (Heart beat) को तेज करता है।
रक्तदाब को बढाता है रक्त शर्कारा के स्तर को बढ़ता है।
इसका प्रभाव भ्रम, पीड़ा तथा क्रोध पर पड़ता है।
Para Sympathetic Nervous System (पारानुकम्पी तंत्रिका-तंत्र)
यह Blood versels को चौड़ा करता है।
तंत्र की पुतली का संकुचन करता है।
Urnary bladder (मूत्रशय) की पेशियों में संकुचन पैदा करता है।
यह आराम एवं सुख की स्थितियाँ उत्पन्न करता है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन-सा शैवाल अगर-अगर (Agar-Agar) निर्माण में प्रयुक्त किया जाता है?
A) नॉस्टॉक (Nostoc)
B) फ्यूकस (Fucas)
C) ग्रेसीलेरिया (Gracilaria)
D) स्पाइरोगायरा (Spirogyra)
Related Questions - 2
एडवर्ड जेनर (Edward Jenner) ने खोज की थी-
A) Small-pox के वेक्सीनेशन की
B) Chicken-pox के वेक्सीनेशन की
C) Meascles के इम्युनाइजेसन की
D) Cholera के इम्युनाइजेसन की
Related Questions - 3
अधिकांश स्वपोषी पादप ऊर्जा को किस रुप में संचय करते हैं?
A) CO2
B) H2O
C) स्टार्च
D) प्रोटीन
Related Questions - 4
बैक्टीरियोफेज (Bacteriophage) है -
A) वायरस जो विषाणु पर भक्षण करता है
B) जीवाणु जो पादप कोशा पर भक्षण करता है
C) जीवाणु अंगक
D) जीवाणु जो प्राणी कोशा भक्षण करता है
Related Questions - 5
सूची I तथा सूची II का सुमेलन कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I | सूची-II |
A. लैंगरहैंस द्वीप | 1. कैल्सिट्रॉन |
B. पीयूष ग्रंथि | 2. एपिनेफ्रीन |
C. थाइराइड ग्रंथि | 3. वृद्धि हॉर्मोन |
D. एड्रिनल ग्रंथि | 4. इन्सुलिन |
कूट : A B C D
A) 3 4 1 2
B) 4 3 2 1
C) 4 3 1 2
D) 3 2 4 1