ह्रदय स्पंदन नियंत्रित होता है-
A) गतिप्रेरक द्वारा
B) वेगस तंत्रिका द्वारा
C) सिम्पैथेटिक तंत्रिका द्वारा
D) उपर्युक्त सभी के द्वारा
Answer : C
Description :
ह्रदय स्पंदन नियंत्रित सिम्पैथेटिक तंत्रिका तंत्र (Sympathetic Nervous System) द्वारा नियंत्रित होता है।
Automatic Nervous system (स्वायत तंत्रिका तंत्र) केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र (Central Nervous system) के अतिरिक्त प्राणियों के शरीर में एक और तंत्रिका होती है जिसे Automatic Nervous system कहते है, इसका केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र से घनिष्ठ संबंध होता है यह शरीर के विभिन्न अंगों जैसे, ह्रदय., रुधिर वाहिनियाँ, फेफड़े आमाशय, गर्भाशय, मूत्राशय तथा सभी प्रकार की ग्रंथियां के कार्यो एवं उनकी सक्रियता पर नियत्रण रखता है इसके कार्य अनैच्छिक होते हैं। यह दो प्रकार का होता है।
Sympathetic Nervous system (अनुकम्पी तंत्रिका तंत्र)
* यह त्वचा से उपस्थित Blood Vessels को संकुचित करता है।
* Salivery gland के स्त्राव को कम करता है आँख की पुतलियों को फैलाता है।
* श्वसन दर को बढ़ाता है तथा (Heart beat) को तेज करता है।
* रक्तदाब को बढाता है रक्त शर्करा के स्तर को बढाता है।
* इसका प्रभाव भ्रम, पीड़ा तथा क्रोध पर पड़ता है।
Para Sympathetic Nervous System (पारानुकम्पी तंत्रिका-तंत्र)
* यह Blood vessels को चौड़ा करता है।
* तंत्र की पुतली का संकुचन करता है।
* Urnary bladder (मूत्राशय) की पेशियों में संकुचन पैदा करता है।
* यह आराम एवं सुख की स्थितियाँ उत्पन्न करता है।
Related Questions - 1
कोशिका में भोजन या ग्लूकोज का ऑक्सीकरण कहाँ होता है?
A) क्रोमोसोम्स
B) कोशिका द्रव्य
C) केन्द्रक
D) माइटोकॉण्ड्रिया
Related Questions - 2
भूमि अपरदन (Soil erosion) की रोकथाम सम्भव है-
A) पुनः वन रोपण (Afforestation) से
B) वनों के विनाश (Deforestation) से
C) फसलों के प्रत्यावर्तन (Crop rotation) से
D) चरागाह प्रबन्ध से
Related Questions - 3
स्तनधारियों का सबसे महत्वपूर्ण लक्षण है -
A) तन्तु पट (Diaphragm)
B) चार कोष्ठीय ह्रदय (Four chamberd heart)
C) दाँत विन्यास (Dentition)
D) अत्यधिक विकसित मस्तिष्क (Highly Developed brain)
Related Questions - 4
उपापचयी एन्जाइम (Metabolic enzyme) अनुपस्थित होता है
A) कवकों में
B) जीवाणुओं में
C) विषाणुओं में
D) शैवालों में
Related Questions - 5
हाइड्रा है -
A) मृतजीवी (Saprophytic)
B) शाकभक्षी (Herbivorous)
C) कीटभक्षी (Insectivorous)
D) माँसभक्षी (Carnivorous)