Question :

ह्रदय स्पंदन नियंत्रित होता है-


A) गतिप्रेरक द्वारा
B) वेगस तंत्रिका द्वारा
C) सिम्पैथेटिक तंत्रिका द्वारा
D) उपर्युक्त सभी के द्वारा

Answer : C

Description :


ह्रदय स्पंदन नियंत्रित सिम्पैथेटिक तंत्रिका तंत्र (Sympathetic Nervous System) द्वारा नियंत्रित होता है।

 

Automatic Nervous system (स्वायत तंत्रिका तंत्र) केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र (Central Nervous system) के अतिरिक्त प्राणियों के शरीर में एक और तंत्रिका होती है जिसे Automatic Nervous system कहते है, इसका केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र से घनिष्ठ संबंध होता है यह शरीर के विभिन्न अंगों जैसे, ह्रदय., रुधिर वाहिनियाँ, फेफड़े आमाशय, गर्भाशय, मूत्राशय तथा सभी प्रकार की ग्रंथियां के कार्यो एवं उनकी सक्रियता पर नियत्रण रखता है इसके कार्य अनैच्छिक होते हैं। यह दो प्रकार का होता है।

 

Sympathetic Nervous system (अनुकम्पी तंत्रिका तंत्र)

* यह त्वचा से उपस्थित Blood Vessels को संकुचित करता है।

* Salivery gland के स्त्राव को कम करता है आँख की पुतलियों को फैलाता है।

* श्वसन दर को बढ़ाता है तथा (Heart beat) को तेज करता है।

* रक्तदाब को बढाता है रक्त शर्करा के स्तर को बढाता है।

* इसका प्रभाव भ्रम, पीड़ा तथा क्रोध पर पड़ता है।

 

Para Sympathetic Nervous System (पारानुकम्पी तंत्रिका-तंत्र)

* यह Blood vessels को चौड़ा करता है।

* तंत्र की पुतली का संकुचन करता है।

* Urnary bladder (मूत्राशय) की पेशियों में संकुचन पैदा करता है।

* यह आराम एवं सुख की स्थितियाँ उत्पन्न करता है।


Related Questions - 1


भारत में हॉकी-स्टिक किससे बनती है ? 


A) melia
B) Morus alba
C) Morus nigra
D) Salix

View Answer

Related Questions - 2


जीवाणु को पादप मानते है, क्योंकि


A) इनमें दृढ़ कोशिका भित्ति होती है
B) वे गति नहीं करते है
C) सभी जगह उपस्थित होते हैं
D) विखण्डन (Fission) द्वारा (Multiply) करते हैं

View Answer

Related Questions - 3


बीज की बुआई के समय सामान्यतया निम्नयुक्त उवर्रक का उपयोग किया जाता है-


A) नाइट्रेट
B) पोटाश
C) फॉस्फोरस
D) कैल्शियम

View Answer

Related Questions - 4


बोटुलिज्म (Botulism) क्या है?


A) एक प्रकार का भोजन दूषण जो Clostridium botulinum जीवाणु द्वारा होता है जो poisonous toxin स्त्रावित करता है, जिससे मृत्यु हो जाती है
B) मनुष्य में परजीवी विषाणु द्वारा जनित रोग
C) विभिन्न जीवों का रोग
D) पादपों के विषाणु के कारण रोग

View Answer

Related Questions - 5


निम्नांकित में से कौन-सा तत्व मानव जाति में प्राकृतिक रुप से नहीं पाया जाता?


A) ताँबा
B) जिंक
C) आयोडीन
D) सीसा

View Answer