ह्रदय स्पंदन नियंत्रित होता है-
A) गतिप्रेरक द्वारा
B) वेगस तंत्रिका द्वारा
C) सिम्पैथेटिक तंत्रिका द्वारा
D) उपर्युक्त सभी के द्वारा
Answer : C
Description :
ह्रदय स्पंदन नियंत्रित सिम्पैथेटिक तंत्रिका तंत्र (Sympathetic Nervous System) द्वारा नियंत्रित होता है।
Automatic Nervous system (स्वायत तंत्रिका तंत्र) केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र (Central Nervous system) के अतिरिक्त प्राणियों के शरीर में एक और तंत्रिका होती है जिसे Automatic Nervous system कहते है, इसका केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र से घनिष्ठ संबंध होता है यह शरीर के विभिन्न अंगों जैसे, ह्रदय., रुधिर वाहिनियाँ, फेफड़े आमाशय, गर्भाशय, मूत्राशय तथा सभी प्रकार की ग्रंथियां के कार्यो एवं उनकी सक्रियता पर नियत्रण रखता है इसके कार्य अनैच्छिक होते हैं। यह दो प्रकार का होता है।
Sympathetic Nervous system (अनुकम्पी तंत्रिका तंत्र)
* यह त्वचा से उपस्थित Blood Vessels को संकुचित करता है।
* Salivery gland के स्त्राव को कम करता है आँख की पुतलियों को फैलाता है।
* श्वसन दर को बढ़ाता है तथा (Heart beat) को तेज करता है।
* रक्तदाब को बढाता है रक्त शर्करा के स्तर को बढाता है।
* इसका प्रभाव भ्रम, पीड़ा तथा क्रोध पर पड़ता है।
Para Sympathetic Nervous System (पारानुकम्पी तंत्रिका-तंत्र)
* यह Blood vessels को चौड़ा करता है।
* तंत्र की पुतली का संकुचन करता है।
* Urnary bladder (मूत्राशय) की पेशियों में संकुचन पैदा करता है।
* यह आराम एवं सुख की स्थितियाँ उत्पन्न करता है।
Related Questions - 1
कार्बनिक यौगिकों के विखण्डन से ऊर्जा उत्पादन के लिए होता है -
A) उपापचय (Metabolism)
B) उपचय (Anabolism)
C) अपचय (Catabolism)
D) नरभक्षिता (Cannibalism)
Related Questions - 2
गर्भनिरोधक गोलियों (Contraceptive pills) में अधिकतर होता है -
A) इस्टीरोजेन + FSH
B) प्रोजोस्टीरोन + LH
C) FSH + LH
D) ओस्ट्रोजेन + प्रोजेस्टीरोन
Related Questions - 3
प्रकाशसंश्लेषण का प्रथम चरण है-
A) कार्बन डाइऑक्साइड का एक-5 कार्बन से संलग्न
B) ए.टी.पी. का निर्माण (Formation of ATP)
C) जल का प्रकाश अपघटन (Hydrolysis of water)
D) पर्णहरित के इलेक्ट्रॉन का प्रकाश के फोटॉन द्वारा उत्तेजन
Related Questions - 4
कौन-सा पदार्थ शरीर की वृद्धि और नई कोशाओं के निर्माण में सबसे अधिक आवश्यक है ?
A) शर्करा
B) वसा
C) लवण
D) प्रोटीन
Related Questions - 5
‘बी.सी.जी’ टीके किस रोग के विरोध में लगाए जाते है?
A) मीजल्स
B) टयूबरक्यूलोसिस (क्षय रोग)
C) पोलियो
D) हेपेटाइटिस-A