प्रकाश ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा में बदलती है-
A) पाचन में
B) श्वसन में
C) वाष्पोत्सर्जन में
D) प्रकाश संश्लेषण में
Answer : D
Description :
जब प्रकाश ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा में बदलता है तब इस प्रक्रिया को प्रकाश संश्लेषण कहते हैं।
अंगों के वैसे समूह जो भोजन को पचाने का कार्य करते हैं पाचन तंत्र कहलाता है।
श्वसन (Respiration) वह रासायनिक प्रक्रिया है जिसमें O2 का ग्रहण किया जाता है जिसके फलस्परुप टूटकर CO2 में परिवर्तित होता है तथा ऊर्जा की प्राप्ति होती है।
C6H12O6 + 6O2 → 6CO2 + 6H2O + 6O6 Cal Energy
श्वसन की क्रिया ऑक्सीकरण है।
वाष्पोत्सर्जन वह क्रिया है जिसमें पादप सतह से जल वाष्प के रुप में छोड़ता है। पत्ती के निचले भाग में पाये जाने वाले (stomatas) से जल निकलता है।
Related Questions - 1
रसायन प्रयोगशाला (Chemistry Lab) में उपयोग में लाए जाने वाला लिटमस (Litmus) प्राप्त किया जाता है-
A) हरी शैवाल (Green Algae) से
B) शैक (Lichens) से
C) कवक (Fungi) से
D) नीली-हरित शैवाल (Blue-green Algae) से
Related Questions - 2
जब किसी पुष्प का पराग उसी पौधे के परागण प्रकार के वर्तिकाग्र (स्टिग्मा) में अन्तरित कर दिया जाता है, तो उसे कहा जाता है-
A) आटोगेमी (स्वयुग्मन)
B) एलोगेमी
C) जेनोगेमी (परनिषेचन)
D) सजातपुष्पी परागण
Related Questions - 3
Related Questions - 4
किस चीज की कमी रतौंधी मे फलित होती है ?
A) विटामिन ‘ए’ की कमी
B) भोजन में हरी सब्जियों की अपर्याप्तता
C) विटामिन ‘बी’ कमी
D) आँखों की समुचित देख-रेख में कमी
Related Questions - 5
कोशिका के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा एक कथन सही नहीं है ?
A) कोशिकाओं के आकार और आमाप विशिष्ट कार्य से सम्बन्धित होते हैं
B) कुछ कोशिकाओं के बदलते आकार होते हैं
C) प्रत्येक कोशिका में निष्पादन की अपनी क्षमता होती है
D) सभी देह ऊतकों में एक ही प्रकार की कोशिकाएँ विद्यमान हैं