प्रकाश ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा में बदलती है-
A) पाचन में
B) श्वसन में
C) वाष्पोत्सर्जन में
D) प्रकाश संश्लेषण में
Answer : D
Description :
जब प्रकाश ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा में बदलता है तब इस प्रक्रिया को प्रकाश संश्लेषण कहते हैं।
अंगों के वैसे समूह जो भोजन को पचाने का कार्य करते हैं पाचन तंत्र कहलाता है।
श्वसन (Respiration) वह रासायनिक प्रक्रिया है जिसमें O2 का ग्रहण किया जाता है जिसके फलस्परुप टूटकर CO2 में परिवर्तित होता है तथा ऊर्जा की प्राप्ति होती है।
C6H12O6 + 6O2 → 6CO2 + 6H2O + 6O6 Cal Energy
श्वसन की क्रिया ऑक्सीकरण है।
वाष्पोत्सर्जन वह क्रिया है जिसमें पादप सतह से जल वाष्प के रुप में छोड़ता है। पत्ती के निचले भाग में पाये जाने वाले (stomatas) से जल निकलता है।
Related Questions - 1
फाइलेरिया रोग का संचरण होता है -
A) गृह मधुमक्खी द्वारा (By housefly)
B) क्यूलेक्स द्वारा (By culex)
C) तिलचट्टा द्वारा (By cockroach)
D) एडिस द्वारा (By aedes)
Related Questions - 2
मॉस में संवहन ऊतक (Conducting tissue) बने होते हैं-
A) मृदूतक (Parenchyma)
B) स्थूलकोण ऊतक (Collenchyma)
C) जाइलम
D) फ्लोएम
Related Questions - 3
चार रक्त समुदाय A, AB, B तथा O में से कौन-सा रक्त समुदाय वैश्विक दाता कहलाता है ?
A) AB
B) A
C) O
D) B
Related Questions - 4
रतौंधी निम्नलिखित के कारण होती है-
A) एड्रीनेलिन के अधिक स्राव से
B) विटामिन-ए की कमी से
C) एक्स-क्रोमोसोम द्वारा वंशानुक्रम से
D) अधिक शराब पीने से
Related Questions - 5
रूधिर में अधिकतर CO2 ले जायी जाती है -
A) कार्बोनिक अम्ल के रूप में
B) सोडियम कार्बोनेट के रूप में
C) कार्बोनेट आयनों के रूप में
D) बाइकार्बोनेट के रूप में