Question :

प्रकाश ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा में बदलती है-


A) पाचन में
B) श्वसन में
C) वाष्पोत्सर्जन में
D) प्रकाश संश्लेषण में

Answer : D

Description :


जब प्रकाश ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा में बदलता है तब इस प्रक्रिया को प्रकाश संश्लेषण कहते हैं।

 

अंगों के वैसे समूह जो भोजन को पचाने का कार्य करते हैं पाचन तंत्र कहलाता है।

 

श्वसन (Respiration) वह रासायनिक प्रक्रिया है जिसमें O2 का ग्रहण किया जाता है जिसके फलस्परुप टूटकर CO2  में परिवर्तित होता है तथा ऊर्जा की प्राप्ति होती है।

C6H12O6 + 6O2 → 6CO2 + 6H2O + 6O6 Cal Energy

 

श्वसन की क्रिया ऑक्सीकरण है।

 

वाष्पोत्सर्जन वह क्रिया है जिसमें पादप सतह से जल वाष्प के रुप में छोड़ता है। पत्ती के निचले भाग में पाये जाने वाले (stomatas) से जल निकलता है।


Related Questions - 1


वायु का मुख्य प्रदूषक है - 


A) N2
B) CO
C) CO2
D) Sulphur

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में कौनसा एक अंग वसा का भंजन कर कोलेस्टेरॉल उत्पन्न करता है ?


A) आंत्र (Intestine)
B) यकृत (Liver)
C) फुफ्फुस (Lungs)
D) वृक्क (Kidneys)

View Answer

Related Questions - 3


जीन्स (Genes) किसके बने होते हैं -


A) हिस्टोन
B) पॉली न्यूक्लियोटाइड्स
C) हाइड्रोकार्बन
D) लाइपोप्रोटीन

View Answer

Related Questions - 4


उपापचय (Metabolism) की दृष्टि में निम्नलिखित में से किस अवस्था की कोशिका ज्यादा सक्रिय होती है?


A) इंटरफेज (Interphase)
B) टीलोफेज (Telophase)
C) प्रोफेज (Prophase)
D) मेटाफेज (Metaphase)

View Answer

Related Questions - 5


यीस्ट है-


A) प्रोकैरियोटिक
B) यूकैरियोटिक
C) एककोशिक
D) बहुकोशिक

View Answer