प्रकाश ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा में बदलती है-
A) पाचन में
B) श्वसन में
C) वाष्पोत्सर्जन में
D) प्रकाश संश्लेषण में
Answer : D
Description :
जब प्रकाश ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा में बदलता है तब इस प्रक्रिया को प्रकाश संश्लेषण कहते हैं।
अंगों के वैसे समूह जो भोजन को पचाने का कार्य करते हैं पाचन तंत्र कहलाता है।
श्वसन (Respiration) वह रासायनिक प्रक्रिया है जिसमें O2 का ग्रहण किया जाता है जिसके फलस्परुप टूटकर CO2 में परिवर्तित होता है तथा ऊर्जा की प्राप्ति होती है।
C6H12O6 + 6O2 → 6CO2 + 6H2O + 6O6 Cal Energy
श्वसन की क्रिया ऑक्सीकरण है।
वाष्पोत्सर्जन वह क्रिया है जिसमें पादप सतह से जल वाष्प के रुप में छोड़ता है। पत्ती के निचले भाग में पाये जाने वाले (stomatas) से जल निकलता है।
Related Questions - 1
पौधों की लम्बाई में वृद्धि के लिए आवश्यक नहीं है-
A) सोडियम
B) कैल्शियम
C) नाइट्रोजन
D) फॉस्फोरस
Related Questions - 2
वाटसन एवं क्रिक ने जिस DNA अणु की संरचना का प्रतिरुप प्रस्तुत किए उसे अब कहते हैं-
A) A-DNA
B) Z-DNA
C) B-DNA
D) D-DNA
Related Questions - 3
गलसुआ (मम्प्स) एक वायरल रोग है जो सूजन पैदा करता है-
A) कर्णपूर्व (Parotid) ग्रंथि में
B) अधोजिह्वा (Sublingual) ग्रंथि में
C) अधोजंभ (Submaxillary) ग्रंथि में
D) अवाक्षि (Infra orbital) ग्रंथि में
Related Questions - 4
रेशम का कीड़ा अपने जीवन-चक्र (Life Cycle) के किस चरण में वाणिज्यिक तन्तु पैदा करता है ?
A) अण्डा (Egg)
B) लार्वा (Larva)
C) प्यूपा (Pupa)
D) इमीगो (Imago)
Related Questions - 5
फलों के पकने से पहले गिरने पर कुछ मामलों में उपज की महत्वपूर्ण हानि होती है। इसे किसके द्वारा रोका जा सकता है ?
A) समुचित सिंचाई द्वारा
B) ऑक्सिन के छिड़काव द्वारा
C) उर्वरक के प्रयोग को बढ़ाकर
D) खनिजों की उपलब्धता को बढ़ाकर