प्रकाश ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा में बदलती है-
A) पाचन में
B) श्वसन में
C) वाष्पोत्सर्जन में
D) प्रकाश संश्लेषण में
Answer : D
Description :
जब प्रकाश ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा में बदलता है तब इस प्रक्रिया को प्रकाश संश्लेषण कहते हैं।
अंगों के वैसे समूह जो भोजन को पचाने का कार्य करते हैं पाचन तंत्र कहलाता है।
श्वसन (Respiration) वह रासायनिक प्रक्रिया है जिसमें O2 का ग्रहण किया जाता है जिसके फलस्परुप टूटकर CO2 में परिवर्तित होता है तथा ऊर्जा की प्राप्ति होती है।
C6H12O6 + 6O2 → 6CO2 + 6H2O + 6O6 Cal Energy
श्वसन की क्रिया ऑक्सीकरण है।
वाष्पोत्सर्जन वह क्रिया है जिसमें पादप सतह से जल वाष्प के रुप में छोड़ता है। पत्ती के निचले भाग में पाये जाने वाले (stomatas) से जल निकलता है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
कोई B प्रकार के रक्त वाला व्यक्ति किसी आकस्मिक संकट में किस प्रकार के रक्त वाले व्यक्ति को रक्त दान कर सकता है ?
A) B या A
B) AB या A
C) A या O
D) AB या B
Related Questions - 3
इनमें से किसमें ऊर्जा का उत्पादन होता है?
A) श्वसन में
B) प्रकाश संश्लेषण में
C) रसारोहण में
D) इनमें से किसी में नहीं
Related Questions - 4
सबसे पहले किस प्रकार का श्वशन (respiration) विकसित हुआ ?
A) एरोबिक
B) ऐनएरोबिक
C) A और B दोनों
D) इनमें से कोई नहीं