Question :

प्रकाश ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा में बदलती है-


A) पाचन में
B) श्वसन में
C) वाष्पोत्सर्जन में
D) प्रकाश संश्लेषण में

Answer : D

Description :


जब प्रकाश ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा में बदलता है तब इस प्रक्रिया को प्रकाश संश्लेषण कहते हैं।

 

अंगों के वैसे समूह जो भोजन को पचाने का कार्य करते हैं पाचन तंत्र कहलाता है।

 

श्वसन (Respiration) वह रासायनिक प्रक्रिया है जिसमें O2 का ग्रहण किया जाता है जिसके फलस्परुप टूटकर CO2  में परिवर्तित होता है तथा ऊर्जा की प्राप्ति होती है।

C6H12O6 + 6O2 → 6CO2 + 6H2O + 6O6 Cal Energy

 

श्वसन की क्रिया ऑक्सीकरण है।

 

वाष्पोत्सर्जन वह क्रिया है जिसमें पादप सतह से जल वाष्प के रुप में छोड़ता है। पत्ती के निचले भाग में पाये जाने वाले (stomatas) से जल निकलता है।


Related Questions - 1


‘विडाल टेस्ट’ का उपयोग किस सम्भावना की जाँच के लिए किया जाता है?


A) मलेरिया
B) टाइफाइड
C) हैजा
D) पीत ज्वर

View Answer

Related Questions - 2


‘आयरन’ किस खाद्य सामग्री में उपलब्ध है ?


A) अंडे एवं मांस
B) पनीर
C) हरी सब्जियाँ
D) इनमें से सभी

View Answer

Related Questions - 3


ट्रिपेनोसोमिएसिस (Trypanosomiasis) रोग की वाहक है -


A) लाउस (Louse)
B) सैण्ड मक्खी (Sand fly)
C) शीशी मक्खी (Tse-tse fly)
D) फायर मक्खी (Fire fly)

View Answer

Related Questions - 4


तितली, पक्षी और चमगादड़ के पंख हैं-


A) समजात अंग
B) समवृत्ति अंग
C) असम्बन्धित अंग
D) अवशोषी अंग

View Answer

Related Questions - 5


घरेलू मक्खी के लार्वा (Larva) को कहते है -


A) कैटरपिलर
B) निम्फ
C) मैगट
D) इमैगो

View Answer