Question :

उद्योग जो मधुमक्खी से सम्बन्धित है -


A) सेरीकल्चर
B) ऐपीकल्चर
C) होर्टीकल्चर
D) पिसीकल्चर

Answer : B

Description :


मधुमक्खी पालन को एपीकल्चर कहते हैं

 

* रेशम के कीट पालन को Sericulture (सेरीकल्चर) कहते हैं|

* बागवानी (फल, सब्जी, फूल) के अध्ययन को होर्टीकल्चर कहते हैं (उद्यान विज्ञानं)

* मत्स्य पालन का अध्ययन Pisciculture (पीसीकल्चर) कहलाता है |


Related Questions - 1


तपेदिक रोग का कारण है-


A) विषाणु
B) जीवाणु
C) कवक
D) प्रोटोजोआ

View Answer

Related Questions - 2


ह्वेल एक स्तनधारी (Memmal) है, क्योकि -


A) चार प्रकोष्ठ का ह्रदय (Heart) होता है
B) एक जोड़ी वृक्क ( Kindey) होते हैं
C) एक जोड़ी फेफड़े (Lungs) होते हैं
D) वक्ष तथा उदर के मध्य डायाफ्राम (Diaphragm) होता है

View Answer

Related Questions - 3


निमोनिया किस सूक्ष्म जीव के कारण होता है?


A) प्रोटोजोआ
B) फंगस
C) वायरस
D) जीवाणु

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन जीश्ती परीक्षा (Biopsy) को स्पष्ट करता है?


A) कृत्रिम वातावरण में जीवन का एक मनोवैज्ञानिक अध्ययन
B) वातावरण में जीवन के प्रकारों का मूल्यांकन करना
C) मृत्यु के कारण जानने के लिए मृत्यु के बाद शरीर की परीक्षा करना
D) एक डॉक्टरी परीक्षण की तकनीकी, जिसमें कोष तथा तन्तुओं की सहायता ली जाती है

View Answer

Related Questions - 5


किसी निश्चित क्षेत्र जैसे तालाब आदि में पौधों व जन्तुओं के बीच पारस्परिक सम्बन्ध को कहा जाता है -


A) बायोम (biome)
B) समुदाय (Community)
C) पारिस्थितिक तन्त्र (Ecosystem)
D) बायोस्फियर (Biosphere)

View Answer