Question :

किसी निश्चित क्षेत्र जैसे तालाब आदि में पौधों व जन्तुओं के बीच पारस्परिक सम्बन्ध को कहा जाता है -


A) बायोम (biome)
B) समुदाय (Community)
C) पारिस्थितिक तन्त्र (Ecosystem)
D) बायोस्फियर (Biosphere)

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


फलों के पकने से पहले गिरने पर कुछ मामलों में उपज की महत्वपूर्ण हानि होती है। इसे किसके द्वारा रोका जा सकता है ?


A) समुचित सिंचाई द्वारा
B) ऑक्सिन के छिड़काव द्वारा
C) उर्वरक के प्रयोग को बढ़ाकर
D) खनिजों की उपलब्धता को बढ़ाकर

View Answer

Related Questions - 2


मानव शरीर में क्रोमोजोम्स (Chromosomes) की संख्या होती है-


A) 46
B) 48
C) 49
D) 50

View Answer

Related Questions - 3


नदियों, तालाबों आदि में पाए जाने वाले जलीय हरे पौधों को कहा जाता है-


A) प्रवाल
B) शैवाल
C) फंगस
D) अमीबा

View Answer

Related Questions - 4


‘Diabetes’ (मधुमेह) का कारण हैं-


A) इन्सुलिन की कमी
B) पस की कमी
C) लार की कमी
D) लौह की कमी

View Answer

Related Questions - 5


प्रौढ़ों में चार प्रकार के दाँत हैं। इन चारों में, नुकीला एक मूलवाला दाँत _________ कहलाता है -


A) चर्वणक
B) अग्रचर्वणक
C) रदनक
D) कृन्तक

View Answer