Question :

मेण्डल अपने प्रयोग में सफल रहें, क्योंकि-


A) उन्होंने एक समय में एक लक्षण का अध्ययन किया
B) उन्होंने निरीक्षण का पूरा ब्यौरा रखा
C) उन्होंने F3 तक अध्ययन किया
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


मेण्डल अपने प्रयोग में सफल रहे क्योंकि उन्होंने एक समय में एक लक्षण का अध्ययन किया निरीक्षण का पूरा ब्यौरा रखा एवं F3 Generation तक अध्ययन किया।


Related Questions - 1


किडनी की समस्या के रोगियों के अपोहन (डाइलिसिस) की प्रक्रिया में कौन-से तत्व का प्रयोग सम्मिलित है?


A) विसरण
B) अवशोषण
C) परासरण
D) इलेक्ट्रोफोरेसिस

View Answer

Related Questions - 2


कोशिका गतिविधियाँ नियन्त्रित की जाती है-


A) क्लोरोप्लास्ट द्वारा
B) माइटोकॉण्ड्रिया द्वारा
C) साइटोप्लाज्मा द्वारा
D) न्यूक्लियस द्वारा

View Answer

Related Questions - 3


स्कर्वी (Scurvy) रोग किस विटामिन की कमी से होता है ?


A) विटामिन C
B) विटामिन K
C) विटामिन E
D) विटामिन D

View Answer

Related Questions - 4


रसायन प्रयोगशाला (Chemistry Lab) में उपयोग में लाए जाने वाला लिटमस (Litmus) प्राप्त किया जाता है-


A) हरी शैवाल (Green Algae) से
B) शैक (Lichens) से
C) कवक (Fungi) से
D) नीली-हरित शैवाल (Blue-green Algae) से

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा लार (Saliva) का लाभ नहीं है?


A) यह निगलने में मदद करती है
B) यह शरीर में RBC की वृद्धि करती है
C) यह मुख तथा दाँतों को साफ रखती है
D) यह होठों तथा जिह्वा की गति को अनुकूल बनाकर बोलने में मदद करती है।

View Answer