Question :

मेण्डल अपने प्रयोग में सफल रहें, क्योंकि-


A) उन्होंने एक समय में एक लक्षण का अध्ययन किया
B) उन्होंने निरीक्षण का पूरा ब्यौरा रखा
C) उन्होंने F3 तक अध्ययन किया
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


मेण्डल अपने प्रयोग में सफल रहे क्योंकि उन्होंने एक समय में एक लक्षण का अध्ययन किया निरीक्षण का पूरा ब्यौरा रखा एवं F3 Generation तक अध्ययन किया।


Related Questions - 1


खाद्य-पदार्थों में अधिक मात्रा में नमक और चीनी डालकर उन्हें लम्बे समय तक परिरक्षित किया जा सकता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि अधिक नमक और चीनी-


A) सूक्ष्मजीवी कोशिकाओं का द्रव्य-सकुंचन करते हैं
B) के कारण सूक्ष्मजीवी कोशिकाएं फट जाती हैं
C) के कारण सूक्ष्मजीवी कोशिकाओं का आकार बदल जाता है
D) खाद्य-पदार्थों से पानी निकाल देते हैं

View Answer

Related Questions - 2


खाद्य संसाधन तथा संचय द्वारा कौन-से पोषक तत्व अधिकांश रुप में प्रभावित होते हैं?


A) प्रोटीन
B) कार्बोहाइड्रेट
C) विटामिन
D) वसा

View Answer

Related Questions - 3


पेस मेकर का सम्बन्ध है -


A) किडनी
B) दिमाग
C) पांव
D) ह्रदय

View Answer

Related Questions - 4


सूची I तथा सूची II के साथ सुमेलित कीजिए-

 

  सूची-I   सूची-II
 A.  कार्बोहाइड्रेट  1.  पेप्सिन
 B.  एन्जाइम  2.  स्टार्च
 C.  हॉर्मोन     3.  क्रिएटिन
 D.  प्रोटीन  4.  प्रोजेस्टोरॉन

A) A-1, B-2, C-4, D-3
B) A-2, B-1, C-4, D-3
C) A-2, B-1, C-3, D-4
D) A-1, B-2, C-3, D-4

View Answer

Related Questions - 5


प्रकाशसंश्लेषण में प्रकाश-


A) का परिवर्तन गतिज ऊर्जा में होता है
B) का परिवर्तन रासायनिक ऊर्जा में होता है
C) की CO2 और H2O पर सीधी क्रिया होती है
D) एक उत्प्रेरक का कार्य करता है

View Answer