Question :

प्रकाशसंश्लेषण में प्रकाश-


A) का परिवर्तन गतिज ऊर्जा में होता है
B) का परिवर्तन रासायनिक ऊर्जा में होता है
C) की CO2 और H2O पर सीधी क्रिया होती है
D) एक उत्प्रेरक का कार्य करता है

Answer : B

Description :


प्रकाशसंश्लेषण में प्रकाश  ऊर्जा का परिवर्तन रासायनिक ऊर्जा के रुप में होता है


Related Questions - 1


सभी कवक सदैव होते हैं-


A) स्व्पोषी (Autotrophs)
B) विविधपोषी (Heterotrophs)
C) परजीवी (Parasite)
D) मृतोपजीवी (Saprophyte)

View Answer

Related Questions - 2


परागण के लिए निम्न में से कौन-सा तत्व आवश्यक नहीं है?


A) हवा
B) आग
C) पानी
D) कीट

View Answer

Related Questions - 3


यकृत कई कार्य करता है, उनमें से एक कार्य है-


A) ऊतक लयन
B) प्रोटीनों का पाचन
C) ग्लाइकोजनोत्पत्ति
D) लवण संतुलन बनाए रखना

View Answer

Related Questions - 4


रबर (Rubber) एकत्रित की जाती है-


A) यूफोर्बिया के तने को पीस कर
B) पपीता (Carica papaya) के तने पर कट लगा कर
C) हिविया ब्राजीलेन्सिस के तने पर टैपिंग करके
D) ऐक्रस जपोटा के फल को पीस कर

View Answer

Related Questions - 5


यदि माता-पिता दोनों रंजकहीन (Albino) होंगे, तो उनकी-


A) आधी सन्तानों रंजकहीन होंगी
B) सब सन्तानें रंजकहीन होंगी
C) तीन-चौथाई सन्तानों रंजकहीन होंगी
D) कोई सन्तान रंजकहीन नहीं होगी

View Answer